मठ मंदिरो को सरकारी करण से मुक्त कराने के लिए संत पूजारी हो रहे एकजूट,02 जून को डॉ सुब्रमण्यम स्वामी का इंदौर आगमन
***********************
सीतामऊ। प्रसिद्ध न्यायविद अर्थशास्त्री, सांख्यिकीविद और राष्ट्रवादी नेता डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी पूरे भारत में विराट हिंदुस्तान संगम के माध्यम से सनातन धर्म एवं उनके मंदिरो के सरकारी करण के विरोध में मुहिम चला रहे है। जिसको लेकर वह इंदौर में 02 जून को रविन्द्र नाट्य ग्रह में मध्यप्रदेश के पुजारियों एवं विराट हिंदुस्तान संगम के तत्वावधान में होने वाली संगोष्ठी में भाग लेकर मंदिरो को सरकारी करण से मुक्ति एवम पुजारियों के संवैधानिक अधिकारों पर उद्बोधन देंगे।केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति मध्य प्रदेश के संस्थापक एवं अध्यक्ष महंत जितेंद्रदास जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में मठ मंदिर और पुजारी पिछले 49 वर्षो से सरकारीकरण का दंश और प्रशासन की प्रताड़ना झेल रहे है। अभी कुछ समय पूर्व ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंदिर सरकारीकरण से मुक्ति की घोषणा की थी लेकिन व्यावहारिक रूप में मंदिर की संपत्तियों को नीलाम करने के आदेश निकाले थे।
सरकार संतो एवं पुजारियों की मंशा अनुरूप कार्य नही कर रही है। मठ मंदिर सरकारी नही होने चाहिए इनके रक्षक संत पुजारी है। मठ मंदिर सरकारी करण के विरोध में पुजारियों का महासम्मेलन 02 जून 2023 को इंदौर में आयोजित किया जा रहा है जिसमे मध्यप्रदेश के हजारों पुजारी सम्मिलित होने।