समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 31 मई 2023

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत कोई भी आवेदक लाभ से वंचित ना रहे-श्री जैन
कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा
नीमच 30 मई 2023, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले में अच्छे परिणाम मिले है। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में भी नीमच जिला प्रदेश के पांच टॉप जिलों में शामिल रहा है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त सभी प्रकरणों, आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित कर, संबंधित को लाभ दिलाना है। कोई भी आवेदक लाभ से वंचित ना रहे। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं सीएम हेल्पलाईन के तहत शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा करते हुए कही। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने स्वास्थ्य, सिविल सर्जन, लोक निर्माण विभाग व्दारा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर अंसतोष जताते हुए कहा कि विभाग प्रमुख एक-एक शिकायत की समीक्षा कर उनका संतुष्टी के साथ निराकरण सुनिश्चित करवायें।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग व्दारा जनसेवा अभियान के तहत सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में रूची नहीं लेने पर लोक निर्माण एसडीओ(एल-I अधिकारी) को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के विरूद्ध लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा जाति प्रमाण पत्र बनाने संबंधी लंबित,प्रकरणों का निराकरण 15 जुलाई तक सुनिश्चित किया जावे। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण करने पर नियमित रूप से कार्य करें और सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण नियमित रूप से सभी विभाग करें। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत स्वीकृति पत्रों का वितरण घर-घर जाकर एक से 7 जून तक किया जाना है। स्वीकृति पत्रों के वितरण की पूर्व तैयारी अभी से कर ली जाये। उन्होने निर्देश दिए कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम वार्ड, वार्डवार, घर-घर जाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरण की कार्ययोजना तैयार कर ली जाये।
============================
नीमच जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किए
नीमच रंजीत सिंह बबली तवर मनासा चंद्रशेखर पालीवाल जावद महेश चौधरी
नीमच। नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेष कांग्रेस के निर्देषानुसार नीमच जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मंडल सेक्टर बूथ प्रबंधन बी एल ए प्रशिक्षण हेतु प्रभारियों की घोषणा की है। नीमच विधानसभा क्षेत्र के लिए रणजीत सिंह बबली तॅवर, मनासा विधानसभा हेतु चंद्रशेखर पालीवाल एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के लिए महेश चौधरी को प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये प्रभारीगण शीघ्र जिले में मंडल एवं बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों के लिए वृहद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगे, जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा इन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
==========================
मिशन लाईफ अभियान के तहत
साईकिल पर सवार होकर कार्यालय पहुचे कलेक्टर एंव जिला अधिकारी कर्मचारी
कलेक्टर के नेतृत्व में विशाल साईकिल रैली आयोजित
नीमच 30 मई 2023, जिले में मिशन लाईफ अभियान के अन्तर्गत कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में पर्यावरण सरंक्षण, ऊर्जा संरक्षण, ईधन की बचत के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मिशन लाईफ अभियान के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय नीमच पर कलेक्टर निवास से कलेक्टर श्री दिनेश जैन के नेतृत्व में विशाल साईकिल रैली आयोजित की गई।
ईधन की बचत के उददेश्य एवं जन जागरूकता के लिए आयोजित इस साईकिल रैली में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश,सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा, सहित जिला अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने साईकिल रैली में भाग लिया अैर साईकिल पर सवार होकर अपने-अपने कार्यालय पहुचंकर, आमजनों को ईधन की बचत का संदेश दिया। साईकिल रैली कलेक्टर श्री दिनेश जैन के नेतृत्व में कलेक्टर निवास से प्रारम्भ होकर कलेक्टोरेट पहुचंकर रैली का समापन हुआ।
==============================
कलेक्टर ने किया सेवा निवृत्त शासकीय सेवक का सम्मान
नीमच 30 मई 2023, जिले के विभिन्न विभागों से माह अप्रैल 2023 में सेवा निवृत्त शासकीय सेवक श्री कारूलाल बोरीवाल का कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सम्मान किया। सम्मान समारोह में जिला पेंशन अधिकारी श्री एलएन चौहान पेंशनर्स संघ अध्यक्ष श्री राधेश्याम पुरोहित ने शाल, श्रीफल भेंटकर व पीपीओ की प्रति देकर सम्मानित किया। समारोह में पेंशनर संघ के सदस्य श्री केशव मनोहर चौहान,श्री के.के.कर्णिक व सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजू मेहर उपस्थित थे।
==============================
दलपतपुरा में एक जून को विकासखण्ड स्तरीय आयुष मेले का आयोजन
नीमच 30 मई 2023, जिला आयुष विभाग द्वारा एक जून 2023 को प्रात:10 से शाम 4 बजे तक नीमच जनपद के ग्राम दलपतपुरा के ग्राम पंचायत भवन में विकासखण्ड स्तरीय आयुष मेला आयोजित किया जा रहा है।जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना द्वारा इस मेले के लिए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एस.वास्कले को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस आयुष मेले में सेंवाए देने के लिए 25 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एंव आयुष के पैरामेडिकल स्टॅाप की डयूटी लगाई गई है। डॉ.आशीष बोरना ने क्षेत्र के अधिकधिक ग्रामीणों से इस आयुष मेले का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की ।
==============================
कलेक्टर श्री जैन ने की जनसुनवाई –82 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 30 मई 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-82 आवेदको की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में भदाना के के चम्पालाल कीर ने गिरवीशुदा भूमि विपक्षी से दिलवाने, गिरदौडा की सुशीला बाई जाटव एवं रिसाला एरिया नीमच के शारिक अहमद, ने प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम दर्ज करवाने आवास दिलवाने, अमावली महल के लक्ष्मण सिंह राजपूत ने आने-जाने का रास्ता खुलवाने, श्रीनाथ कालोनी नीमच के बनेसिह राजपूत ने पीएम आवास योजना में मकान आवंटन करवाने, निपानिया आबाद के सज्जन सिंह ने खसरा नकल में प्रविष्ठि करवाने, मोडी के सज्जनसिंह चन्द्रावत ने रास्ता विवाद का निराकरण करवाने, पोखरदा की विदयाबाई भील ने कृषि भूमि का कब्जा दिलवाने, जावद की संतोषबाई ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, जावद के रमेश बोहरा ने खेत पर जाने का रास्ता दिलवाने, पिपलोन के गोवर्धनलाल जाटव ने सूचना के अधिकार तहत हर्जाना दिलवाने, एवं जमुनियाकला के लक्ष्मीनाराण तेली ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कर पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने संबधी आवेदन प्रस्तुत किया ।
इसी तरह पिपलोन के गंगाराम, झांतला के धन्नालाल, बामनिया के प्रहलाद ब्राहम्ण, कराडिया महाराज के अम्बालाल प्रजापत, चौथखेडा के दादरसिंह राजपूत, दांता के अर्जुनसिंह बंजारा, बघाना के रफीक खांन, हरवार के बन्शीलाल प्रजापत, जूना भदाना के मांगीलाल बंजारा, अठाना की कमलाबाई खटिक एवं झांझरवाडा की गंगाबाई सालवी आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।
==============================
मनासा में भी साइकिल से कार्यालय पहुंचे अधिकारी कर्मचारी
नीमच 30 मई 2023,मिशन लाइफ़ अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में 30 मई को साइकिल-डे के रूप में मनाया गया। इसके तहत मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया जनपद सीईओ श्री डी.एस.मेश्राम तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना पशु चिकित्सक डॉ.राजेश पाटीदार अपने निवास से कार्यालय तक साइकिल से पहुंचे। मिशन लाइफ के साथ आयोजित साइकिल रैली के माध्यम से आमजनों को ईंधन की बचत का संदेश दिया गया ।
==============================
पेंशन प्रकरण तैयार के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 30 मई 2023,जिले में आगामी 3 माह में सेवा निवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों को आईएफएमआईएस पर ई-दक्ष केन्द्र नीमच में एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को प्रदान किया गया। जिला पेंशन कार्यालय नीमच के तत्वावधान में पेशंन नियमों में निहित प्रावधानो के अनुसार पेंशन प्रकरण स्वंय तैयार करने, संबंधी प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एन.चौहान, सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजू मेहर, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री पियुष शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 18 शासकीय सेवक उपस्थित थे।
==============================
नीमच में नवीन डीडीआरसी भवन निर्माण के लिए 292.99 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति
नीमच 30 मई 2023, म.प्र.शासन सामाजिक न्याय एंव दिव्यागंजन सशक्तिकरण भोपाल द्वारा कलेक्टर नीमच के प्रस्ताव पर नीमच जिले में दिव्यांगजनों के समग्र पुर्नवास के लिए डीडीआरसी नवीन भवन निर्माण के लिए निराश्रित निधि से 292.99 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस भवन के बनने से जिले के दिव्यांगजनो को सुविधाएं उपलब्ध होगी।
जिले के दिव्यांगजनों ने इस भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया है।
===============================
छात्रावास में संचालित समर केम्प का निरीक्षण
नीमच 30 मई 2023, भोपाल से आए श्री बी.बी.पी.गुप्ता ने छात्रावास में संचालित समर कैंप का अवलोकन किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बॉस बालिका छात्रावास नीमच नगर में बालिकाओं के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार एक माह के लिए समर कैंप संचालित हो रहा है। समर कैंप में लगभग 50 से अधिक शाला त्यागी, अप्रवेश, बेघर एवं अनाथ बालिकाएं विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। प्रतिदिन बालिकाओं को मेहंदी, ड्राइंग, पेंटिंग, डांस, पार्लर, पेपर क्विलिंग और जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन बालिकाओं को समर कैंप में प्रतिदिन निदानात्मक शिक्षण भी करवाया जा रहा है।
प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग करने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के ओआईसी. श्री बी.बी.पी.गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्य को सराहा एवं बालिकाओं की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी कर, बच्चों के साथ भोजन भी किया। श्री गुप्ता ने गणित के विभिन्न आयामों के बारे में बालिकाओं को बताया।
============================