मंदसौर जिलासीतामऊ

लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए जनसेवा मित्र निरंतर लगे हुए

***************************

सीतामऊ। ब्लॉक के जनसेवा मित्रों के द्वारा लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में स्थानीय शासन को विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जब प्रारम्भ हुई तब योजना में कार्य (विशेष सहयोग) करने वाले अधिकतम ब्लॉक स्तरीय और पंचायत स्तरीय शासकीय कर्मचारी हड़ताल पर थे, औऱ कुछ तकनीकी समस्या के कारण विकासखण्ड स्तर की पात्र महिलाओं की जानकारी भी करप्ट (डिलीट) हो गयी थी।

ऐसी विकट परिस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाह के अनुरोध पर सीतामऊ विकासखण्ड के समस्त 15 जनसेवा मित्रो द्वारा 02 नगर परिषदों औऱ लगभग 115 ग्राम पंचायतों में पात्र लाडली बहनों को चिन्हित करके महिलाओं की केवाईसी कंपलीट की और ऑनलाइन औऱ ऑफ़लाइन फॉर्म भरे तथा DBT करवाने के लिए बैंक तक पहुँचाया। सीतामऊ विकासखण्ड के सभी जनसेवा मित्रो के द्वारा कम समय मे किये गए कार्य से प्रसन्न होकर अनुविभागीय अधिकारी(SDM) श्री राजेश शाह द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}