समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 30 मई 2023

नाहरगढ,खजुरी चन्द्रावत,झलारा में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति ने कराया योग वं ध्यान
सीतामऊ। मन की शांती एवं सुख पाना चाहते हो तो जीवन में योग एवं ध्यान की निंरतरता आवश्यक हैं। मन के साथ ही क्रोध पर भी काबु पाना चाहते हो तो ध्यान,सफाई एवं प्रार्थना करना आवश्यक हैं। ईश्वर को मन से याद करेगें तो निश्चत ही जीवन के लक्ष्य को हम प्राप्त कर पाएंगे। दिन-भर के कार्याे से निर्वृत होकर हमेें शाम को मन की सफाई करना चाहीए और ईश्वर से प्रार्थना करना चाहीए की हमारे द्वारा किसी को ठेस नही पहुंचे। यह बात नाहरगढ,खजुरीचद्रावत एवं झलारा में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद् एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद द्वारा आयोजित योग एवं ध्यान शिवीर में गुजरात के प्रशिक्षक पारस भाई एवं विरम भाई ने कही। योग शिवीर के सरपंच प्रतिनिधी एवं उपसरपंच पदमसिहजीं एवं सचिव प्रदीपजी द्वारा नवांकुर संस्था के कार्यक्रम समन्वयक हरिओम गंधर्व,पारास एवं विरम भाई का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। विकासखण्ड समन्वयक नारायणसिंह निनामा एवं नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति के कार्यक्रम समन्वयक हरिओम गंधर्व ने बताया की गांव-गांव में आयोजीत शिवीर में आमजनों में उत्साह देखा जा रहा है। शिवीर में सरपंच,सचिव,सहायक सचिव,आंगनवाडी कार्यकर्ता,सहायीका,आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने सहभागीता की है। सोमवार को नाहरगढ,खजुरीचद्रावत एवं झलारा मंे ध्यान एवं योग शिवीर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक हरिओम गंधर्व ने बताया की आज मंगलवार को प्रातः8 बजे रणायरा,9 बजे कोटडा बहादुर एवं 10 बजे रिस्थल में ध्यान एवं योग किया जाएगा।
नारायणसिंह निनामा
विकासखण्ड समन्वयक सीतामऊ
वित्त मंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम
मंदसौर 29 मई 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 30 मई 2023 को मंदसौर से प्रस्थान कर दोपहर 11 बजे गरोठ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मंदसौर प्रस्थान करेंगे।
=========================
कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन 31 मई को
मंदसौर 29 मई 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि 31 मई 2023 को प्रात: 11 बजे से शाम 3:30 बजे तक रोजगार कार्यालय मदंसौर, शुक्ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर संपर्क कर सकते है। जिसमें गैल इंस्टिट्यूट ऑफ इण्डिया गुना कंपनी भाग लेगी। कंपनी द्रारा 50 पदों पर पुरूष एंव महिला, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलीकॉलर के लिए नियुक्ति कि जाएगी। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष जिसमें शैक्षिणक योग्यता 8वीं एवं 10वीं पास । वेतन 10 हजार से 15 हजार तथा अन्य सुविधाएँ । साथ ही आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो, रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे।
=========================
समय पर राशन वितरण दुकानें खुले, जो दुकान नहीं खुलती उस पर कार्यवाही करें : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 29 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे जिले में राशन वितरण की दुकानें प्रतिदिन खोली जाए। कोई भी दुकान बंद नहीं रहनी चाहिए। अगर कोई दुकान नहीं खोलता है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करें तथा उस व्यक्ति को हटाकर उस दुकान के संचालन का कार्य किसी अन्य व्यक्ति या समूह को प्रदान करें। सभी सीईओ प्रत्येक ग्राम में खेल मैदान के लिए सर्वे का कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण करें। संबंधित तहसीलदार खेल मैदान के लिए भूमि स्कूल या आंगनबाड़ी के पास प्रदान करें। सभी सीईओ इस बात का भी ध्यान रखें कि गांव में स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पताल, पंचायत तक जाने के लिए एप्रोच रोड हो। अगर कहीं पर एप्रोच रोड नहीं है तो वहां पर अप्रोच रोड बनाए।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत आईटीआई प्राचार्य अन्य विभागों के साथ समन्वय करके आगामी कार्य करें। जिले से अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना का लाभ प्रदान करें। साथ ही निर्माण विभाग से जुड़े कांट्रेक्टर को भी निर्माण विभाग निर्देशित करें, कि वे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दें। मुख्यमंत्री सीखो कमा योजना अंतर्गत 7 जून से प्रतिष्ठानों के पंजीयन प्रारंभ होंगे तथा 15 जून से युवाओं के पंजीयन का कार्य शुरू होगा। इसके लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारी करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
===================
सफलता की कहानी
समय-समय पर आता है घर पर नल का पानी : श्री रोहित व्यास
मंदसौर 29 मई 23/ एक समय था जब पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ता था। पीने का पानी आसानी से उपलब्ध नहीं होता था, लेकिन जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से अब हर घर तक पानी पहुंचा है। ग्राम रहीमगढ़ तहसील सीतामऊ के रहने वाले रोहित व्यास का कहना है कि, यह योजना हर घर तक पानी पहुंचा रही है। अब प्रत्येक घर में नल का कनेक्शन भी मिल गया है। पहले लोगों को दूर दूर से पानी लेकर आना पड़ता था। उसके बाद पानी के पीने की व्यवस्था होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। योजना के माध्यम से अब हर घर बहुत ही अच्छे तरीके से पानी पहुंच रहा है। पेयजल की बहुत अच्छी व्यवस्था की जा रही है। पानी को लेकर अब कोई समस्या नहीं रही।
===================
शासकीय भूमि पर नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 31 मई तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 29 मई 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक शिक्षा समिति मंदसौर सरस्वती शिशुमंदिर रेवास देवड़ा तहसील व जिला मंदसौर के द्वारा ग्राम रेवास देवड़ा तहसील मंदसौर स्थित भूमि सर्वे नंबर 210 रकबा 1.580 हें. व सर्वे नं. 1601 रकबा 9.700 हें. भूमि अस्थाई नजूल भूमि पट्टा आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 31 मई 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम रेवास देवड़ा अथवा न्यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकता है।
===================
मुख्यमंत्री, झाबुआ के थांदला में सामुहिक कन्या विवाह समारोह में वर्चुअली शामिल हुए
नवविवाहित 300 जोड़ों को दी बधाई
मंदसौर 29 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवविवाहित बेटियों को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रतानुसार लाभान्वित करने आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की हैं। बेटियाँ हमारे लिए वरदान हैं, कोई बोझ नहीं हैं। एक समय था जब बेटियों के प्रति दृष्टिकोण अपेक्षाकृत कम सकारात्मक था। वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरूआत के बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई। शिक्षण कार्य में भी बेटियों की हिस्सेदारी कम से कम आधी हो, इसकी पहल की गई है। आज प्रदेश की बेटियाँ शिक्षण सुविधाओं का लाभ लेते हुए सम्मानजनक स्थिति में हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास से झाबुआ जिले की थांदला जनपद पंचायत में 300 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवविवाहितों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे नवविवाहित बेटियों केलिए कामना करते हैं कि उनका सदैव मंगल और कल्याण हो। उनके पाँव में कांटा भी न लगे। विवाह आत्माओं का पवित्र बंधन हैं। पति-पत्नी को एक-दूसरे का सहयोगी बनना है। दोनों आनंदपूर्वक रहें और परिवारों का सम्मान बढ़ाने का कार्य भी करें। विवाह में एक-दूसरे को दिए गए वचन भी निभाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विवाहित दम्पतियों को कन्या विवाह-निकाह योजना में 49 हजार रूपए की राशि का चेक प्रदान किया जा रहा है, इससे वे गृहस्थी का जरूरी सामान खरीद सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झाबुआ जिले में व्यवस्थित रूप से हो रहे समारोह के लिए प्रशासनिक अमले और आयोजन में सहयोगी व्यक्तियों को बधाई दी।
===================
नया संसद भवन राष्ट्र की प्रगति का साक्षी बनेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
नये संसद भवन की रचना के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी अभिनंदन के पात्र
मंदसौर 29 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नया संसद भवन राष्ट्र की प्रगति औऱ एकता का साक्षी बनेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्हें नए संसद भवन के गरिमामय लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। देशवासी जहाँ लोकतंत्र के इस नवीन भव्य मंदिर में नये भारत का उज्ज्वल और स्वर्णिम भविष्य देख रहे हैं, वहीं कुछ लोगों की आँखों में बंधी पट्टी उन्हें सच्चाई नहीं देखने दे रही है। ऐसे लोगों से बस यही कहना है- “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।”
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नया संसद भवन, भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के साथ देश की एकता, अखण्डता और प्रगति का साक्षी बनेगा। इस श्रेष्ठ और अभूतपूर्व रचना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अभिनंदन के पात्र हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जब ‘नए भारत का नया संसद भवन’ राष्ट्र को समर्पित किया औऱ राजधर्म, न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता, अक्षुण्णता एवं सामर्थ्य को साष्टांग दंडवत प्रमाण किया, तब वह क्षण ऐतिहासिक था। यह पल देश के लोकतांत्रिक इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। आज पूरे देश का मन उत्साह और गौरव से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन का लोकार्पण कर नवनिर्माण के संकल्पों की ओर अग्रसर भारत को नई गति दी है। यह स्वर्णिम पल इतिहास में दर्ज हो गया, जब वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नये संसद भवन में ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ स्थापित किया। यह एक स्मरणीय क्षण था।
युवाओं को हुनर देकर समाज की ताकत बनाना जरूरी – मुख्यमंत्री श्री चौहानमध्यप्रदेश में बढ़ते निवेश से मिल रहा है युवाओं को रोजगार
प्रधानमंत्री के 9 वर्षीय कार्यकाल में जनता की तकदीर और देश की तस्वीर बदली
नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल हो रहा है निरंतर लोकप्रिय – केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव
मंदसौर 29 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पीएम मित्र पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ ही ग्लोबल स्किल पार्क प्रारंभ करने की पहल युवाओं को रोजगार प्राप्ति में सहायक है। प्रदेश में हुनरमंद युवा तैयार कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य निरंतर किया जाएगा। समाज की ताकत बनाने के लिए सबसे पहले युवाओं को हुनर देना आवश्यक है। मध्यप्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है और निवेश से युवाओं को रोजगार मिल रहा है। युवाओं के कौशल उन्नयन पर सर्वाधिक ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) गोविंदपुरा में मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जॉब फेयर में विभिन्न संस्थान द्वारा 640 नियुक्तियाँ दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल को उपयोगी बताते हुए चयनित आवेदकों को बधाई दी। चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर एवं योजनाओं के स्वीकृति-पत्र का वितरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी युवाओं को रोजगार देने के लिए चिंतित रहते हैं। साथ ही कौशल उन्नयन पर भी उनका ध्यान है। मेगा जॉब फेयर में 640 युवाओं को आज रोजगार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोजगार बहुत आवश्यक है। एक तरफ रोजगार देने वाले लोग हैं जिन्हें दक्ष व्यक्ति चाहिए और दूसरी ओर युवा रोजगार चाहते हैं। ऐसे नौजवान जिन्हें जॉब चाहिए उनके लिए मेगा जॉब फेयर लगाया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रतिमाह रोजगार मेले लगाते हैं। वे ऑफर लेटर अपने हाथों से देते हैं। रोजगार देने का व्यापक अभियान देश में चल रहा है। मध्यप्रदेश में भी अलग-अलग कंपनियों में रोजगार देने और निवेश बढ़ाने के कार्य हो रहे हैं। मध्यप्रदेश टेक्सटाईल हब बन रहा है। साथ ही ऑटोमोबाइल और फार्मा हब भी बन रहा है। खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र में भी कार्य हो रहा है। पीएम मित्र मेगा पार्क धार जिले में प्रारंभ होगा। आईटी सेक्टर भी तेजी से कार्य कर रहे हैं। आने वाले नए निवेश से रोजगार बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने उन संस्थानों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने युवाओं को रोजगार दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की जानकारी भी दी। श्रमिक कल्याण की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 4 श्रमोदय विद्यालय खोले गए, जहाँ श्रमिकों के बच्चे ही पढ़ते हैं। आगामी अगस्त माह तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती का लक्ष्य है। यह कार्य पूरा होने के बाद फिर 50 हजार पदों पर भर्ती का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री यादव का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने मेगा जॉब फेयर में आकर हम सभी का उत्साह बढ़ाया है। वे श्रमिकों के कल्याण के लिए भी प्रयासरत हैं। भोपाल, जबलपुर, नागदा में ईएसआई डिस्पेंसरी और अस्पताल उन्नत किए जा रहे हैं। उन्होंने धार में श्रम मंत्रालय के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के लिए भी आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के सफल 9 वर्ष पूरे हुए हैं। इन सालों में जनता की तकदीर और देश की तस्वीर बदली है। उन्होंने मध्यप्रदेश को चीता स्टेट की पहचान बनाने के लिए बड़ी सौगात दी है। मध्यप्रदेश पहले टाइगर, लेपर्ड और घड़ियाल राज्य था। अब चीता राज्य भी बन गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने आज कहा है कि आप चिन्ता न करें। जब चीते अन्य क्षेत्र से आते हैं तो उन्हें नए वातावरण में एडजस्ट होने में समय लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 चीता शावकों की असमय मृत्यु पर मैं काफी चिंतित था। चीतों की समुचित देखभाल के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है। यह सच है कि पूरे विश्व में चीता शावकों के अस्तित्व का सर्वाइवल रेट कम है, लेकिन हमारे प्रयासों में कमी नहीं रहेगी। इस धरती पर मनुष्य भी रहे और वन्य-प्राणी भी रहे, यह सृष्टि के संतुलन के लिए भी जरूरी है। इस विषय पर भी आज महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री यादव की मध्यप्रदेश के हितों का ध्यान रखने के लिए प्रशंसा भी की।
केन्द्र सरकार ने की है विभिन्न पोर्टल एकीकृत करने की पहल
केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों और निर्धनों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल में सवा तीन करोड़ पंजीयन हुए हैं। इसमें आवेदक अलग-अलग बार भी पंजीयन करवाने के लिए पात्र होते हैं। इन पंजीयन में से एक करोड़ 30 लाख का मोबेलाइजेशन किया गया है। करीब 5 लाख एक्टिव वेकेन्सीस की जानकारी सामने आई है। यह पोर्टल लोकप्रिय हो रहा है। यह पोर्टल देश में रोजगार के लिए पुल का कार्य कर रहा है। मेगा जॉब फेयर इसी श्रंखला की कड़ी है। करीब 11 लाख एम्प्लायर रजिस्टर्ड हैं। असंगठित क्षेत्र में रोजगार के लिए ई-श्रम पोर्टल तैयार किया गया है। इसमें करीब 400 तरह के व्यवसायों के लिए 29 करोड़ से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं। केन्द्र सरकार ने 4 विभाग के पोर्टल को एकीकृत करने की पहल की है। इनमें ई-श्रम पोर्टल और एमएसएमई पोर्टल को एकीकृत किया जा चुका है। कौशल उन्नयन विभाग भी इनसे जुड़ा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुरूप हमारा देश नई डिजिटल क्रांति की तरफ तेजी से बढ़ा है। केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि श्रमिक भाइयों के उपचार के लिए बेहतर व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। ईएसआई डिस्पेंसरी और अस्पताल सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज हुई बैठक में प्रदेश की अनेक श्रम मंत्रालय की प्रदेश की अनेक स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन एवं नई संस्थाएँ प्रारंभ करने पर निर्णायक चर्चा हुई है। आने वाले कुछ समय में इसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और देश को इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन पर गर्व है। इस प्रोजेक्ट को दिन-प्रतिदिन मजबूत बनाया जाएगा।
प्रदेश की तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि आज युवाओं को ऑफर लेटर और योजनाओं के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए गए हैं। ग्लोबल स्किल पार्क के विकास में सिंगापुर से सहयोग प्राप्त हुआ है। आने वाले समय में यह एक महत्वपूर्ण कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में देश के नक्शे में उभरेगा। युवाओं को स्किल पार्क से मदद मिलेगी। श्रीमती सिंधिया ने आज ऑफर लेटर प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई भी दी। श्रम एवं खनिज संसाधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री यादव और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध करवाया है। प्रदेश में 10 नये संभागीय आईटीआई में आधुनिक पाठ्यक्रमों का समावेश किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया। इन हितग्राहियों में सुश्री गायत्री, सुश्री सुनीता विश्वकर्मा और श्रीमती लक्ष्मी को ई-श्रम कार्ड दिए गए। श्री संतोष अहिरवार श्रमयोगी, श्री अंबर त्रिपाठी और सुश्री सुनीता साल्वे संबल योजना में छात्रवृत्ति और श्री पूरन सिंह को कर्मकार मंडल से पंजीयन कार्ड प्राप्त करने की योजना में लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतीक स्वरूप तीन युवाओं श्री विशाल अहिरवार, ऑपरेटर एमआरएफ कम्पनी और श्री राहुल राजोरिया और सुश्री ज्योत्सना को असिस्टेंट प्रोफेसर के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार श्री मनु श्रीवास्तव ने बताया कि करीब सवा 3 हजार आवेदकों के नाम दर्ज किए गए। पारदर्शी और व्यवस्थित प्रक्रिया से अंतिम रूप से रोजगार के लिए युवाओं का चयन किया गया। केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों से इस दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा। निगम अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत, कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, जन-प्रतिनिधि सहित प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल का यह कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शुभारंभ कन्या-पूजन से हुआ। श्री संजीव श्रीवास्तव आयुक्त रोजगार ने आभार माना।