मल्हारगढ़मंदसौर जिला
हाथ ठेला महापंचायत को मुख्यमंत्री चोहान ने संबोधिन का लाइव प्रसारण सुना

********************
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढः-नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला फेरी एवं रेहडी वालों की महापंचायत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा उदबोधन सुना एवं लाईव प्रसारण नगर परिषद के सभाहॉल में देखा गया है लाभांवित हितग्राहीयों का स्वीकृति पत्र नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम प्रजापति,सभापति श्री खुमानसिंह,सभापति प्रतिनिधि दीनदयाल माली द्वारा वितरण किया गया है इस अवसर पर डॉ योगेश कछावा,भाजपा महामंत्री मनीष चौहान,लेखापाल महेश जैन,योजना प्रभारी ईमरान मेव,अनुभव गुप्ता आदि कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित थे ।