शहर में जल संकट को लेकर भाजपा का एक दिवसीय महाधरना।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप शहर की विकट जल समस्या को लेकर महाधरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया शहर के कई इलाके में जल का घोर अभाव है। पानी के लिए हाहाकार मचा है। आम जनमानस पानी की बूंद बूंद के लिए तड़प रहे हैं कहीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना देखने को मिल रही है तो कहीं नल है तो जल नही जल है तो नल नहीं, पूरा बिहार पानी की समस्या से त्राहिमाम कर रहा है वहीं नीतीश कुमार भ्रमण यात्रा के लिए के लिए कर्नाटक तो कभी दिल्ली यात्रा पर निकले हुए हैं बिहार के जनता के तकलीफों से अब उनका कोई वास्ता नहीं रहा है। महाधरना में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई रोहतास के बिहार विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने कहा कि सुशासन की सरकार पूरी तरह बहरी सरकार हो चुकी है जिसे सिर्फ अपने सत्ता और कुर्सी से प्रेम है यह सरकार महागठबंधन की सरकार नहीं स्वार्थ गठबंधन की सरकार बन गई है नल जल योजना सही तरीके से धरातल पर नहीं नजर आ रही है कहीं पर नल दिख रहे हैं तो जल विलुप्त नजर आ रहे हैं बड़े-बड़े जल मीनार शहर में में शोभा की वस्तुएं बनकर रह गई है, नल जल योजना और शहर के बड़े-बड़े जल मीनारों को देखकर एक कहावत सिद्ध होती है ऊपर से तामझाम जैसे रामरेखा घाट, अभी भी यह बहरी सरकार नहीं जगी तो भाजपा के कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर इनके आंख खोलने का काम करेंगे, कार्यक्रम के संचालन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शहर के श्री सीमेंट फैक्ट्री उद्योग को लगने से शहर विगत कई वर्षों से जल संकट की समस्या से जूझ रहा है श्री सीमेंट फैक्ट्री अपनी पाइपलाइन के द्वारा जल व्यवस्था बैठाने की जगह शहर का भूमिगत जल का बड़े-बड़े बोर के द्वारा दोहन करने का काम कर रही है, शहर के कई घरों में पीने तक का पानी नहीं पहुंच रहा है, लोगो अपने बच्चों को प्यास बुझाने के लिए दूर-दूर से पानी लाकर अपने बच्चों का प्यास बुझा रहे हैं, अभी भी राज्य सरकार और प्रशासन का उदासीन रवैया देखने को मिल रहा है यदि इसके ऊपर जल्द राज सरकार का प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं होता है तो हम लोग बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश सिंह, संजय गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, नगर अध्यक्ष पिंटू सिंह, तीर्थ नारायण, दीनानाथ विश्वकर्मा, अशोक सिंह, रामानुज पांडे, अमरेंद्र पांडे, लवसिंह , विक्रांत सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव, प्रवक्ता दीपक कुमार, अमित गुप्ता ,विवेक कुमार, आशुतोष सिंह मोनू, ऋषि कुमार, राजीव सिंह, सुरेंद्र सिंह, विकास काली, विकाश बारूद , अन्य कई लोग मौजूद थे।