नए संसद भवन का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी ने संसद निर्माण में लगे श्रमिकों को किया सम्मानित
नए संसद भवन का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी ने संसद निर्माण में लगे श्रमिकों को किया सम्मानित
दिल्ली:–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इससे पहले पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पूजा पर बैठे थे. तमिलनाडु से आए अधीनम संतों ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा था, जिसे पीएम मोदी ने नई संसद के लोकसभा भवन में स्थापित कर दिया. उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया गया.
देश की नई संसद का उद्घाटन होने के बाद पार्लियामेंट परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग धर्मों के विद्धानों और गुरुजनों ने अपने धर्म के बारे में विचार रखें और पूजा की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पूरी केंद्रीय कैबिनेट मौजूद रही. साथ ही धार्मिक अनुष्ठान के बाद सेंगोल को नए संसद भवन के लोकसभा में स्थापित की गई. संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न अधीनम संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
75 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी करेंगे. सिक्के पर नए संसद भवन का चित्र होगा. संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा. इस पर हिन्दी में संसद संकुल और अंग्रेजी में Parliament Complex लिखा होगा. सिक्के पर हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. इस पर अशोक चिन्ह भी अंकित होगा. AI ने 75 रुपये के सिक्के की फोटो जारी की है.