कस्बे में विशाल कलश यात्रा का हुवा आयोजन , पांच हजार एक सो इक्कावन महिलाओं ने उठाये कलश

चौमहला /झालावाड़ –
– प्रशासन ने सुरक्षा में लगाया चार जिलो का पुलिस जाप्ता
– पवित्र ,पावन सावन मास के चौथे सोमवार को नगर में बोल बम कांवड़ यात्रा संघ ,माँ दुर्गा वाहिनी सेना के संयुक्त तत्वाधान में नगर में पांच हजार ,एक सो इक्कावन महिलाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया , इस अवसर पर व्यापार संघ उपाध्यक्ष व समाज सेवी , सामाजिक कार्यकर्ता काना राठौर की ओर से श्री राम हनुमान मंदिर रोड पर विशाल निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसका नगर की जनता व कलश यात्रा में शामिल भक्तजनों व महिलाओं ने भोजन कर प्रसादी का लाभ लिया , कलश यात्रा स्टेशन चौराहे से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से पूजा आरती के बाद शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई ,वापस महादेव मंदिर जाकर समापन किया गया
इसके पश्चात दोपहर एक बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , कलश यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान झंडा चोक पर बोल बम कांवड़ यात्रा संघ के अध्यक्ष कालू राठौर व विशाल भंडारे के आयोजक काना राठौर का व्यापार संघ की ओर से ,अध्यक्ष मनोहर ओसवाल व गौतम जैन , ने साफा बांधकर माला पहनाकर स्वागत किया ,
इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्यों व ग्राम पंचायत व पोरवाल समाज एव समाजसेवी बगदीराम गायरी परिवार सहित और कई सामाजिक संगठनों ने भी काना राठौर व कालू राठौर का साफा बांध कर स्वागत किया ।कलश यात्रा का मार्ग में कई जगह फूलों की वर्षा कर भक्तजनों का स्वागत सत्कार किया ,विशाल भंडारे में सभी व्यापार संघों ,धार्मिक संगठनों व नगर के समस्त नागरिको ने भोजन व्यवस्था में सहयोग किया ,सभी का भंडारे के आयोजक काना राठौर ने आभार व्यक्त किया ।इसके पश्चात बोल बम कांवड़ यात्रा संघ के नेतृत्व में पैदल कांवड़ यात्रियों का जत्था उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगा ,।
इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला ,सुरक्षा व्यवस्था में कोटा ,बूंदी बांरा ,झालावाड़ चार जिलों से पुलिस जाप्ता मंगवाकर लगाया गया ,व दो दर्जन से अधिक महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई ,सारी व्यवस्था की देख रेख में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा ,थाना प्रभारी नंद किशोर वर्मा ने पूरी यात्रा के दौरान उपस्थित रहकर निगरानी की , जिसकी नागरिको ने काफी सराहना की ।