कुंद केश्वर महादेव ने किया नगर भ्रमण, जगह जगह जयकारों के साथ हुई पुष्प वर्षा, 29 को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

***********************************
सुवासरा। गायत्री शक्तिपीठ पर कुंद केश्वर महादेव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन मूर्ति को नगर भ्रमण के अवसर पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कुंद केश्वर के जयकारे लगाए। तीन दिवसीय कार्यक्रम में 27 मई से गणेश पूजन मूर्ति न्यास शास्त्रधारा अभिषेक 28 मई देव पूजन धन्य दिवस एवं यज्ञ 29 मई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आचार्य पंडित रामदयाल पांडे गोरधनपुरा वाले की उपस्थिति पूर्णाहुति अभिजीत मुहूर्त में होगी।महा प्रसादी 1:00 बजे संपन्न होगी लाभार्थी परिवार पीरुलाल जगन्नाथ मादलिया घसोइ वाला सुवासरा पीरुलाल, महेश कुमार मांगीलाल घसोई वाला सुवासरा एवं पीरुलाल कन्हैयालाल फर् क्या परिवार रुणीजा वाला सुवासरा आयोजक होंगेे। लाभार्थी परिवार द्वारा समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों से निवेदन किया है कि वे इस धार्मिक कार्य में सहपरिवार पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे ।महा प्रसादी का लाभ ले।