नीमचमध्यप्रदेश

आम आदमी पार्टी द्वारा रामपुरा में आगामी 28 मई से अनिश्चित कालीन धरना आन्दोलन

मनासा

नीमच (मप्र): मनासा विधानसभा क्षेत्र में C आमजन से जुड़ी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कई मुद्दों पर शासन प्रशासन से जीत हासिल की है आम आदमी पार्टी के विधान सभा प्रभारी रमेश गुर्जर में बताया की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जगत मामा रोजाना जैसे जैसे चुनाव नजदीक आने लगे वैसे ही घोषणा वीर बन जाते है आमजन को केवल और केवल गुमराह कर सत्ता में बना रहना मकसद बन गया आम आदमी पार्टी के बैनर तले रामपुरा में 4 साल में तीन साल का बेमौसम बारिश ओलावृष्टि पाले से बर्बाद हुई फसलों का बीमा मुआवजा देने की मांग, गांधीसागर बांध स्थापना से गांव विस्थापन से आज तक स्थापित नही किए जिसमे लंबी लड़ाई के बाद भी वन भूमि राजस्व भूमि पर बसे गावों, माजरा टोलो, को रहवासी भूमि अधिकार नहीं दिया गया वही कई ऐसे गांव है जहा मूलभूत सुविधाओं
से आज भी वंचित है जिसमे सभी परिवार को पट्टे दि जावे केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजन में वास्तविक कई हितग्राहियों को मकान नही दिए जब की कई अपात्रों को नोट के बदले किसी अन्य का मकान किसी दूसरे को दे दिया गया और योजना में हजारों लोगो के लिस्ट में नाम आने के बाद भी आवास नही दिए गए जिसमे या तो हितग्राही की सरपंच सचिव से नही बनी या भ्रष्टाचार नही दे पाए इस वजह कइयों के नाम काट दिए गए और कइयों को अपात्र घोषित किए गए जिनके नाम वापस जोड़ कर पात्र लोगो को आवास दिलवाने के लिए 28/5/2023 से रामपुरा में नए बस स्टेंड के सामने बालाजी मंदिर के पास कोर्ट के सामने अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन किया जाएगा जिसमे आप सभी आवास में पात्र छूटे आमजन सभी किसान भाई फसल नुकसानी में मुआवजा और भूमि भवन के पट्टे लेने के लिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में धरने में भाग ले कर आंदोलन को सफल बनाए शासन प्रशासन पर दबाव बना कर अपने हक अधिकार की लड़ाई में सामिल होकल लड़ाई लड़ते हुए जीत हासिल में योगदान देवे। रमेश गुर्जर, आम आदमी पार्टी इकाई मनासा, विधानसभा क्षेत्र 228 मनासा जिला नीमच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}