सुवासरा पुलिस ने 24 घंटे में चोरी गये इंजन पम्प घटना मे प्रयुक्त वाहन ओमीनी कार जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

*****************************
सुवासरा। 24.05.2023 को फरियादी मोहनलाल पिता हीरालाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम रुनीजा ने रिपोर्ट किया कि उनके खेत कुँए पर खेत पीयत करने के लिये इंजन पम्प लगा हुआ था जो कि दिनांक 19.05.2023 से दिनांक 23.05.2023 के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 129/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सुवासरा उनि शिवांशु मालवीय के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रुनीजा उनि विकास गेहलोत की टीम के द्वारा मात्र 24 घण्टे के भीतर इंजन पम्प चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति से सघनता से पुछताछ की जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया जो आरोपी से नाम पता पुछते अपना नाम ईश्वरलाल उर्फ किशोरलाल पिता कान्हा उर्फ कन्हैयालाल प्रजापत निवासी ग्राम रुनीजा थाना सुवासरा का होना बताया व अपने साथीयो का नाम तुफानसिंह व कालुसिंह सौंधिया निवासी गागरानी का खेडा थाना पगारिया जिला झालावाड (राज.) का होना बताया । आरोपी से घटना मे चोरी गये इंजन पम्प किमती 25000/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक मारुती ओमीनी वेन क्रमांक एम पी 09 बी सी 5582 किमती 1,50,000/- रुपये जप्त किये गये। आरोपी से पुछताछ की जा रही है।
फरार आरोपी– 01 – तुफानसिंह निवासी गागरानी का खेडा 02 – कालुसिंह सौंधिया निवासी गागरानी का खेडा
जप्त मश्रुका – 01 इंजन पम्प किमती 25000/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक मारुती ओमीनी वेन क्रमांक एम. पी. 09 बी.सी. 5582
आरोपी का नाम – ईश्वरलाल उर्फ किशोर प्रजापत पिता कान्हा उर्फ कन्हैयालाल प्रजापत उम्र 42 साल निवासी ग्राम रुनीजा थाना सुवासरा जिला मन्दसौर (म.प्र.)
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड –
क्र. अपराध क्रमांक धारा
01 -63/2001 457,380 भादवि
02 -58/2003 304 ए , 201 भादवि
03 -271/2009 25 आर्म्स एक्ट
04 -129/2023 379 भादवि
सराहनीय कार्य – उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा , उनि विकास गेहलोत चौकी प्रभारी रुनीजा , प्रआर. 608 दिलावरसिंह , आर. 691 कमल नैन , आर. 546 कृष्णपालसिंह , आर.779 योगेश शर्मा . आर.690 विपिन नैन. थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा।