चौधरी पुरबिया कलाल समाज की बैठक संपन्न
*ग्राम भाटखेड़ी में श्री राधे कृष्ण मंदिर की बैठक संपन्न*
*भाटखेड़ी*
*डॉ बबलू चौधरी*
पुर्बीया कलाल समाज की बैठक 25_05_ 23 को प्रातः 11:00 बजे श्री राधे कृष्ण मंदिर प्रांगण भाटखेड़ी पर रखी गई जिसमें समाज के पंच सम्मिलित हुए, सबसे पहले मंदिर निर्माण समिति द्वारा निर्माण कार्य में जो आय व्यय हुआ उसका हिसाब मालवा के अध्यक्ष धनराज जी चौधरी एवं सचिव मोहनलाल जी चौधरी एवं उपस्थित पंचों के समक्ष रजिस्टर में की हुई इंट्री चेक करवाई , तत्पश्चात मंदिर में भगवान की मूर्ति स्थापना को लेकर चर्चा की गई जिसमें कुछ पंचों ने पूर्व में स्थापित मूर्ति को लेकर यथास्थिति में बिठाने की बात कही तथा कुछ पंचो ने किसी विद्वान पंडित से सही दिशा में बिठाने को लेकर बात कही अंत में सभी ने पंडित जी से पूछ कर बिठाने की बात कही वह सभी पंच मनासा पंडित रमेशचंद जी द्विवेदी जी के पास पहुंचे उनको यथा स्थिति से अवगत कराया तत्पश्चात उन्होंने बताया कि वैसे तो भगवान के लिए सभी दिशाएं उत्तम है पर किसी परिस्थी को लेकर उसमे अड़चन आ रही हो तो मंदिर में पहले से भगवान विराजित थे उसमें उसी जगह से आप स्थापना कर सकते हैं जिसमें कोई आड ऊब या कोई दोष नहीं है जिस पर सभी पंचों ने पंडित जी की बात से सहमत होकर पूर्व में विराजित भगवान श्री राधे कृष्ण को स्थापित करने पर सहमति दी ,,सभी पंच वापस भाटखेड़ी मंदिर प्रांगण पहुंचे व आगे की रूप रेखा के लिए चर्चा की ,,,,