विशाल कलशयात्रा के साथ मां भूवनेश्वरी मंदिर पर सात दिवसीय स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
Seven-day golden Kalash at Maa Bhuvaneshwari temple with huge Kalashayatra..

******************************
मानपुरा। ग्राम मानपुरा में 300 वर्ष प्राचीन माँ भुवनेश्वरी शिव मठ मंदिर में सात दिवसीय स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव 11 कुंडीय महायज्ञ, शीव शक्ति महाभिषेक व भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया। 30 मई तक चलने वाले इस धार्मिक महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा के साथ आरंभ हुआ। शिवशक्ति महाभिषेक के पश्चात 11 कुंडीय महायज्ञ भी आरंभ हो गया।जिसमें 3000 अधिक माता बहने कलश लेकर सम्मिलित हुई। कलश यात्रा में ढोल मंजीरे की ताल पर थिरकते हुए बहनों ,युवाओं ने भी उत्साह से सहभागिता की।कलश यात्रा के पश्चात क्षेत्र की सुख समृद्धि हेतु शिव शक्ति महाभिषेक व यज्ञ मंडप प्रवेश हुआ । इसी में साथ माँ भुनेश्वरी स्वर्ण कलश हेतु ग्यारह कुंडीय यज्ञ का आरंभ हो गया । जिसमे प्रतिदिन 56 जोड़े धर्म लाभ लेंगे प्रतापगढ़ राजस्थान की सुंदरकांड मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया।आयोजन हेतु मंदिर से जुड़े ग्राम मानपुरा सहित निकट के 26 ग्राम के हजारों धर्मालुओं ने कलश यात्रा एवं महायज्ञ में साक्षी बने।प्रत्येक घर पर रंगोली, दीप से सजावट की जा रही है। गांव के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष सजावट की गई है । उक्त आयोजन में सनातनी धर्मप्रेमी बंधुओं से सम्मिलित होकर धर्म लाभलेने का आग्रह ग्राम मानपुरा के निवासियों ने की है।
आज खाटू श्याम भजन संध्या,शांति समृद्धि हेतु यज्ञ
माँ भुवनेश्वरी मठ मंदिर मानपुरा में आयोजित सात दिवसीय स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत 26 मई को विशेष विश्व शांति यज्ञ किया जाएगा । सुख समृद्धि रहे इसी कामना से होने वाले यज्ञ में दूसरे दिवस 56 जोड़े धर्म लाभ लेंगे सायंकाल को श्री उमेश ग्रुप नीमच एवं दरबार ग्रुप नाहरगढ़ के कलाकारों द्वारा बाबा खाटूश्यामजी का दरबार व भजन संध्या का आयोजन होगा ।