श्री हनुमंत कथा के सेवादारों को लेकर खेजडिया में बैठक संपन्न हुई
Shri Hanumant Katha concluded in Khejadia for the servants

============================


सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शिव बागेश्वर धाम की जय खेजडिया वाले बालाजी की जय बोल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कहा गया है कि हम सब बड़े भाग्यशाली हैं जो हमारे क्षेत्र में श्री बागेश्वर धाम सरकार परम पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री के मुखारविंद से श्री हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है 6 जून मंगलवार को कलश यात्रा 7,8 व 9 जून को दोपहर 3:00 से बालाजी इच्छा तक एवं दिव्य दरबार का 8 जून गुरुवार दोपहर 12 से बालाजी इच्छा तक आयोजन होने जा रहा है यह आयोजन हम सभी का आयोजन है हम सभी को तन मन से इस आयोजन में सहयोग करना है एवं आयोजन को सफल बनाना है जो भी व्यक्ति सेवा देना चाहता है वह अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखवा दें सेवादारों की बैठक 27 मई 2023 शनिवार को प्रातः 11 हनुमान मंदिर खेजडिया के पास रखी जाएगी उसमें सभी सेवादारों को काम बांटा जाएगा जिसको जो काम मिलेगा उसको वही काम करना पड़ेगा जैसे की जल व्यवस्था ट्राफिक व्यवस्था भोजन व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था आदि हमें गांव-गांव में पीले चावल देकर कथा सुनने आने का निमंत्रण देना है और अधिक से अधिक संख्या में श्री हनुमंत कथा सुनने आना है कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री धनसुख पाटीदार ने किया एवं आभार मंडल महामंत्री लाभचंद सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।