श्री हनुमंत कथा के सेवादारों को लेकर खेजडिया में बैठक संपन्न हुई
Shri Hanumant Katha concluded in Khejadia for the servants

============================
सालरिया- सीतामऊ ग्रामीण मंडल की बैठक श्री बागेश्वर धाम सरकार परम पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री के मुखारविंद से श्री हनुमंत कथा खेजडिया के सेवादारों को लेकर एक्सीलेंट स्कूल परिसर खेजडिया पर बैठक संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडू लाल वर्मा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह काचरिया शिवराज सिंह पतलासी भगवतीलाल सुरावत अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश जयपाल पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायण दास बैरागी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नवीन पंड्या महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधुरी पटेल बंसीलाल महेश पाटीदार किशोर पाटीदार आदि मंचासीन थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शिव बागेश्वर धाम की जय खेजडिया वाले बालाजी की जय बोल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कहा गया है कि हम सब बड़े भाग्यशाली हैं जो हमारे क्षेत्र में श्री बागेश्वर धाम सरकार परम पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री के मुखारविंद से श्री हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है 6 जून मंगलवार को कलश यात्रा 7,8 व 9 जून को दोपहर 3:00 से बालाजी इच्छा तक एवं दिव्य दरबार का 8 जून गुरुवार दोपहर 12 से बालाजी इच्छा तक आयोजन होने जा रहा है यह आयोजन हम सभी का आयोजन है हम सभी को तन मन से इस आयोजन में सहयोग करना है एवं आयोजन को सफल बनाना है जो भी व्यक्ति सेवा देना चाहता है वह अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखवा दें सेवादारों की बैठक 27 मई 2023 शनिवार को प्रातः 11 हनुमान मंदिर खेजडिया के पास रखी जाएगी उसमें सभी सेवादारों को काम बांटा जाएगा जिसको जो काम मिलेगा उसको वही काम करना पड़ेगा जैसे की जल व्यवस्था ट्राफिक व्यवस्था भोजन व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था आदि हमें गांव-गांव में पीले चावल देकर कथा सुनने आने का निमंत्रण देना है और अधिक से अधिक संख्या में श्री हनुमंत कथा सुनने आना है कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री धनसुख पाटीदार ने किया एवं आभार मंडल महामंत्री लाभचंद सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।