अखिल भारतीय रैगर महासभा के चुनाव 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश का केंद्र नीमच में

***************************
पूरे भारत देश में 17 मतदान केंद्रों पर 13 हजार से अधिक मतदाता राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए करेंगे मतदान
नीमच, 23 दिसंबर। अखिल भारतीय रैगर महासभा के लोकतांत्रिकत तरीके से चुनाव 25दिसंबर को होंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 34पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। मप्र, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न राज्यों प्रमुख शहरों में 17 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें महासभा से जुड़े 13 हजार से ज्यादा आवीजन सदस्य मतदान करेंगे।
अभा रैगर महासभा के मप्र के प्रदेशाध्यक्ष सूरजमल आर्य ने बताया कि अभा रैगर महासभा(पंजीकृत) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचन को लेकर प्रक्रिया जारी है। 25दिसंबर को देशभर में एक साथ मतदान होगा । मप्र में रहने वाले अभा रैगर महासभा के आजीवन सदस्यों के लिए मतदान करने के लिए नीमच में मतदान केंद्र के लिए चुना गया है । 25 दिसंबर को सुबह 8बजे से शाम 4बजे तक फव्वारा चौक नीमच के पास अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी में मतदान होगा । इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी है। प्रदेशभर से आने वाले करीब 236 मतदाताओं के लिए मतदान स्थल पर ही व्यवस्था रहेंगी । प्रदेशाध्यक्ष आर्य ने बताया कि अभा रैगर महासभा के निर्वाचन के लिए मप्र, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों समाज बाहुल्य जिलो में 17 मतदान केंद्र बनाए गए है । चुनाव में 5 से 6 पेनल उतरी है, जिसमें मप्र से प्रचार सचिव के लिए किशन जेनवार नीमच व संगठन सचिव पद के लिए हेमंत बकोलिया इंदौर भी मैदान में है। नीमच में होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन समिति में सुरेशचंद्र मंदोरिया व मोहिल लाभचंद को चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जिनके सहयोग के लिए 10 सदस्यी टीम का गठन उच्च स्तर पर किया गया है।