मन चंगा तो कसोटी में गंगा- साध्वी दीपमाला

**********************
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के मार्गदर्शन में समरसता यात्रा पहुंची मंदसौर ,जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
मंदसौर । मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के निर्देशन में संत शिरोमणी श्री रविदासजी के मंदिर निर्माण हेतु प्रदेश में निकाली जा रही जन जागरण एवं समरसता यात्रा आज मंदसौर पहुंची। जहां मंदसौर विधानसभा के प्रथम गांव सिंदपन में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया एवं भाजपा जिलाअध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने यात्रा की अगवानी की। समरसता यात्रा का मंदसौर शहर में भव्य स्वागत किया गया । संत शिरोमणी रविदास जी की यात्रा नगर में संजय गांधी उद्यान में पहुची। जहां जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें साध्वी दीपमाला गारीयाखेङी ने कहा कि मंदिर सभी बनते हैं सभी मंदिरों से आस्था भी जुड़ी हुई है। लेकिन देश का ऐसा पहला मंदिर होगा , जिन के पद चिन्हों पर चलकर हम देश का नव निर्माण करेंगे । साध्वी दीपमाला ने कहा की मन चंगा तो कसौटी में गंगा एक कहावत को चरितार्थ किया।
इस अवसर पर भागवताचार्य दीपक शर्मा कटलार ने कहा कि हमें संत श्री रविदास जी के चिन्हों पर चलकर समरसता का भाव जन-जन में पहुंचाना होगा । तभी अपना जीवन साकार हो पाएगा । इस अवसर पर मुख्यअतिथि विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने हर वर्ग की चिंता की है इसके साथ ही महाकाल लोक हो या देश, प्रदेश का मंदिर । देश का पहला मंदिर संत रविदास जी का सागर में बनने जा रहा है। संत रविदास जी की यात्रा का शुभारंभ चित्तौड़ से हुआ है चित्तौड़ शक्ति और भक्ति का समागम रहा है । हम सबका दायित्व है कि हमें इस यात्रा रुपी धर्म की ध्वजा को शिखर तक पहुंचाना है। भाजपा जिलाअध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि संत रविदास जी के बताए मार्ग पर हमें चलना हैं। महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने से हम अपने जीवन का उद्देश्य पूर्ण कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर ने कहा कि संतों के बताए हुए मार्ग पर चले ओर समाज मे समरसता लाऍ।
सर्वप्रथम यात्रा संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात कन्याओं का पूजन किया गया।
इस अवसर पर संभागीय समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश में चार स्थानो से प्रारंभ हुई है । जिसमें यह यात्रा चित्तौड़ से नीमच होते हुए आज मंदसौर पहुंची। 11 अगस्त को सागर पहुंचेगी। जहां 12 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री संत श्री रविदास जी के 100 करोड़ से बनने वाले देश के प्रथम मंदिर का भूमि पूजन करेंग। कार्यक्रम में अशोक सूर्यवंशी नगरपालिका उपाध्यक्ष, श्रीमती चावला, जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ,जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी ,नवांकुर संस्था के दिनेश सोलंकी, हरिओम गंधर्व ,इंद्रजीत भट्ट रघुवीर सिंह राठौर, सुखदेव सिसोदिया ,अर्चना भट्ट ,अर्चना रामावत ,दशरथ नायक ,राजमल प्रजापत सहित परामर्शदाता उपस्थित थे।