श्री हनुमंत कथा के आमंत्रण के साथ ही मंत्री श्री डंग ने विधानसभा क्षेत्र के सरपंच व जनपद कर्मचारियों की विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली

**************************
सीतामऊ। जनपद पंचायत सीतामऊ में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सरपंच तथा जनपद पंचायत के कर्मचारी अधिकारी सचिव रोजगार सहायक, जनसेवा मित्र , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग की अध्यक्षता में तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाह तहसीलदार नीलेश पटेल जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीना कुमारिया सीतामऊ धर्मेंद्र यादव गरोठ सरपंच संघ अध्यक्ष श्री नारायण सिंह भाटी श्री दरबार सिंह मंडलोई जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडू लाल वर्मा जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति मास्टर ट्रेनर नारायण हरगौड़ आदि की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मंत्री श्री डंग ने उपस्थित गणों से श्री हनुमंत कथा में पधारने और व्यवस्था में सहयोग का किया आह्वान –
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री से हरदीप सिंह डंग ने अपने उद्बोधन में “संत मिलन को जाइए, तज माया अभिमान। ज्यों ज्यों पग धरत है त्यों त्यों कोटि यज्ञ समान।” के तर्ज पर कहा कि बागेश्वर धाम के विश्व विख्यात महान संत श्री धीरेंद्र जी शास्त्री अपने क्षेत्र में दर्शन और आशीर्वाद का अवसर प्राप्त होने जा रहा है। हम धन्य है हनुमान जी कि कथा के पश्चात एक और महान पूज्य पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा कि कथा श्रवण का सौभाग्य 24 अगस्त से सुवासरा में मिलेगा। मंत्री श्री डंग ने उपस्थित जनों से आह्वान करते हुए कहा कि राजनीति से उपर उठकर संत श्री और कथा के प्रति आदर भाव रखते हुए आगामी 6 जून कलश यात्रा तथा 7 से 9 जून 2023 तक श्री हनुमंत कथा का आयोजन गांव खेजडिया में होने जा रहा है जिसमें सरपंच जनपद जिला पंचायत सदस्य गण आप सपरिवार अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के साथ सभी आमंत्रित हैं। आप सभी कथा में तन मन के साथ व्यवस्थाओं आम जनता की सेवा के लिए सहयोग प्रदान करें। मंत्री श्री डंग ने कहा कि जो ग्राम पंचायतें नगर पंचायत सड़क मार्ग से लगी हुई है वे अपने अपने स्तर पर एक छोटा टेंट लगाकर पेयजल आदि कि व्यवस्था करें साथ ही आप सभी खासकर ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक चार दिवस तक यातायात व्यवस्था कथा स्थल पर पेयजल आपूर्ति के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था, तथा ऐसी व्यवस्था जो यथा समय आवश्यक हो सनातन धर्म के नाते समर्पण भाव रखते हुए प्रदान करें।
पद के घमंड से व्यक्ति की मानसिकता छोटी हो जाती-
मंत्री श्री डंग ने विधानसभा क्षेत्र के सरपंच गणों को संबोधित करते हुए कहा कि पद का घमंड कभी नहीं करना चाहिए पद के घमंड से व्यक्ति की मानसिकता छोटी हो जाती है और वह समाज की सेवा के सुअवसर से दूर हो जाता है। सरपंच पंच और सचिव रोजगार सहायक गांव के विकास के आधार स्तंभ है। जिस प्रकार से सरपंच पंच पर गांव के लोगों ने अपना भरोसा विकास के लिए जताया है वैसा ही हम अपने कर्मचारी सचिव और रोजगार सहायक से तालमेल के साथ विकास की व्यवस्था को आगे बढ़ाना है। मंत्री श्री डंग ने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए भूमि प्लांट की कमी है इसकी पूर्ति के लिए सरपंच गण अपने ग्राम पंचायत का ठहराव प्रस्ताव आवश्यक दस्तावेज के साथ एसडीएम को प्रदान करें ताकि राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई कर जमीन ग्राम पंचायत को गांव ठांव के लिए उपलब्ध कराई जा सकें। मंत्री श्री डंग ने कहा कि सुदूर सड़क योजना में कुछ परेशानी आ रही है इसके लिए प्रक्रिया कर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में जंप इंजीनियर रहें नदारद-
बैठक में सरपंचों ने इंजीनियरों से अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री श्री डंग के सामने समस्या रखी परंतु जनपद पंचायत के कोई भी इंजीनियर बैठक में उपस्थित होने पर मंत्री श्री डंग ने सीईओ से इंजीनियरों को बैठक में बुलाने के लिए कहा पर कोई भी इंजीनियर बैठक में नहीं आया। इस अवसर पर मंत्री श्री डंग तथा अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों द्वारा समस्याओं से अवगत कराया।
कथा व्यवस्था में सरपंचों ली जिम्मेदारी दिए नाम –
बैठक के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाह की उपस्थिति में खेजड़िया में आयोजित श्री हनुमंत कथा की व्यवस्थाओं को लेकर उपस्थित सरपंचों से अपने अपने कार्य और व्यवस्थाओं कि जिम्मेदारी लेते हुए नामों कि सूची बनाई गई।