ट्रेक्टर ड्रायवर कैलाश मोदी की मौत के मामले मे राजस्व टीम ने आरोपी के अवेध अतिक्रमण को किया चिन्हित

*******************
टकरावद(पंकज जैन):– शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने नाहरगढ़ मे बुलेरो व टेक्टर वाले के विवाद के मामले मे आरोपी गट्टूनाथ द्वारा नाहरगढ मे सर्वे नम्बर 1449 मे बनाये हुए मकान की नपती की जिसमे अनुमानित 15 फिट लम्बा व 19 फिट चौडा अवेध अतिक्रमण चिन्हित किया व शेष आरोपियो की अवेध अतिक्रमण की कल भी नपती कर उन्हे चिन्हित किया जायेगा।
यह था मामला:-
नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के जोधा पिपलिया ग्रिड के यहा टेक्टर व बूलेरो वालो मे विवाद हुआ था जिसमे टेक्टर चालक केलाश मोदी की लाश कुए मे मिली थी जिसमे नाहरगढ़ के रहने वाले निलेश उर्फ बाबा पिता गोविन्द राठौर, घनश्याम पिता मनोहरदास बैरागी , देवेन्द्र उर्फ नरेन्द्र पिता भवरलाल जिनगर, गट्टुनाथ पिता बापुनाथ कालबेलिया और अजय उर्फ नाना पिता दिनेश हरिजन को आरोपी बनाया गया था
धमकाने का मामला दर्ज है:- टेक्टर व बुलेरो विवाद के दोरान नारायणगढ थाने मे गट्टूनाथ के भाई रामूनाथ ने लोगो को धमकाया था जिसमे नारायणगढ़ थाने मे श्यामलाल पिता तूलसीराम पाटीदार निवासी रतनपिपलिया की रिपोर्ट पर 249/23 506,34 भादवि मे 1.रामुनाथ पिता बापुनाथ कालबेलिया निवासी नाहरगढ व 2. बापुनाथ पिता कारुनाथ कालबेलिया निवासी नाहरगढ के खिलाफ प्रकरण पंजीब्न्ध किया था इस प्रकार सभी आरोपिया के अवेध अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा हे ज्ञात हो केलाश मोदी की मोत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणो ने टेक्टर मे शव रख कर चक्काजाम किया था व सभी आरोपी व उनके पनाहगार के अवेध ठिकाने ध्वस्त करने की मांग की थी जिस पर टीम बनाकर जाच की जा रही जिसके बाद अवेध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी।