नीमचमध्यप्रदेश

तीन साल से बकाया चल रहे फसल बीमा का मुआवजा देने के लिए शिवराज सिंह तैयार रहे , कमलनाथ मूर्ख ना बनाए,, रमेश गुर्जर*

आम आदमी पार्टी ने भरी हुंकार

मनासा मनासा विधानसभा के साथ पूरे मंदसौर नीमच जिले के किसान भाईयो को रमेश गुर्जर का राम राम बड़े दुख की बात है कि हमारे सब के पास मात्र खेती किसानी मेंन धंधा होते हुए किसानों को इन दोगले राजनीतिक नेताओ द्वारा हमे बाट दिया इन राजनेतिक पार्टियों में कांग्रेस बीजेपी के नियातखोर नेताओ को चुना और इन नेताओ ने हमारे ही अधिकारों का हम से छीन लिया भाईयो हम सब मालिक होते हुए भी नेताओ ने तानाशाह के चलते नौकरशाह के जरिए हमांरी आवाज अधिकारों को कुचलते हुए डर दबाव बना कर कुचल दिया गया अगर आप सभी किसान की हक अधिकार को हमे कांग्रेस बीजेपी के मकड़ जाल से बाहर आना होगा इस सरकार में दोनो पार्टियों के प्रमुखों के 20 साल का एग्रीमेंट है 20 साल तुम्हारे 20 साल हमारे नीचे विधायक तुम्हारे संसद हमारे इसमें कांग्रेस के ही कमलनाथ हो या हमारे यहां के पूर्व मंत्री विधायक नरेंद्र नहटा हो या और विधायक सांसद हो इन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए पूरे संसदीय क्षेत्र को बेचा और नोट कमाए हम सब मूर्ख बनया हम सब की बली चढ़ा दी वैसे ही प्रदेश में कमलनाथ ने सरकार बनते ही उनकी बिजली कंपनियों को 20 साल के लिए रिनिवल कर सरकार बेच दी हालाकि आप सब इस बात को मांनेगे नही कारण कोई न कोई कही न कही इन पार्टियों नेताओ से प्रेरित आकर्षित या गुलाम है क्यों की इन्होंने अपने गुर्गों के जरिए सब को बांध रखा है अब समय है की इन नेताओ को सबक सिखाया जावे और लाइन में लगाने वाले नेताओ को हम सब मिल कर लाइन में लगा देवे हम सब मालिक है और ये नेता हमारे नोकर तो नोकर हम सब के आखों में धूल झोंक कर हमे ही लुटते हुए हमे ही लाइन में खड़ा करके नोकर मालिक बन बैठे है हमे मूलभूत सुविधाओं के लिर्ये भ्रष्टाचार दे कर काम करवा रहे है और नेता ने कर्मचारियों अधिकारियों दलालों के जरिए हमे लूटते हुए हमारा ही खा कर हमे ही धमकाता है तो सभी किसान भाई आमजन कितने लोगो के विधायक से काम पड़ा 18 लाख में से कभी कभार एक बार में 1 लाख लोगो के विधायक से काम पड़ा होगा यानी 10 हजार लोगो में एक विधायक बाकी लोगो के सरपंच सचिव पटवारी तहसीलदार एसडीएम कलेक्टर से ही काम पड़ा इन नेताओ ने कर्मचिरियो अधिकारियों के जरिए हमे यहां भी लूटा गया तो इन नेताओ की तनख्वा 1 लाख 87 क्यू इन नेताओ को पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा यात्रा परिवार सहित फ्री क्यू जब की सब नेताओ ने हमे लूटा है हमारे खेती में खाद बीज निदाई बुवाई हकाई कटाई मौसम की मार व सब लुटेरों की मार के बाद भी एक एकड़ में 10 हजार ₹ साल के मुश्किल से बचता है तो इनको इतना क्यों हम सब को पलते हुए *बुढ़ापे में मालिक को 600 रु की पेंशन तो इन नेताओ ने ऐसा हमारे लिए क्या किया की इनको जो एक बार दो बार या एक नेता ने 5 बार चुनाव जीता तो उसकी 5 पेंशन* पहले 50 हजार पेंशन थी जो बड़ा कर 90 हजार रू महीना कर ली जिसमे *कांग्रेस हो या बीजेपी या अन्य पार्टियां सब ने एक साथ समर्थन किया और जब किसान आमजन की बारी आई तो तर्क वितर्क कर हमारा हक नही दिया* आप सब अपने अधिकारों के लिए लड़ना है *नेता नोकर हो कर मालिक बन बैठा है* उसको को नोकर बनाने के लिए
*इन नेताओ की एक से अधिक पेंशन बंद*
करने के लिए एकत्रित हो जाओ हमारे तीन साल के फसल *बीमे और मुआवजे* केंद्र सरकार राज्य सरकार में बाकी है एक किसान एक एकड़ के 1 लाख 5 हजार रूपए मांगते है तो शिवराज सिंह केसे हमारे ब्याज माफी का ढोंग कर रहे क्यू मूर्ख बना रहे एकलाख पाच हजार दो आपके 30 हजार एक एकड़ के लो तो हमारे 65 हजार रूपए बचेंगे ऐसा नही किया तो कमल नाथ भी हम सब को कर्ज माफी के नाम पर मूर्ख बनायेगे जागो किसान जागो और
*इन राजनेताओं की गुलामी से आजाद होकर एकत्रित हो जाओ* और *मेरा गांव मेरी जवाब दारी एक सरकार आपके द्वार के जरिए आम आदमी पार्टी की आप सब को अधिकारों के साथ आप की मूलभूत सुविधाएं हक में आम आदमी पार्टी* का साथ देते हुए स्वराज के साथ 200 यूनिट बिजली के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा फ्री फसलों पर एमएसपी , महिला सम्मान में 1000 रु वृद्धा पेंशन विकलांग ,पेंशन, विधवा ,पेंशन 2500 रुपए के साथ छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सरकारी योजना के कागज घर बैठे लेकर ग्राम कमेटी मोहल्ला कमेटी के माध्यम से सरकार चलाए

अधिक से अधिक *शेयर* करें हमे हमारा हक लेना है

*आप का रमेश गुर्जर मनासा विधानसभा क्षेत्र 228 मो नंबर 9752949589*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}