किसान के हाथ से नोट का भरा बैग छीनकर एक व्यक्ति भागा पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार

******************************
भानपुरा -क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक से कैलाश अहीर निवासी ओसारा नामक किसान अपनी फसल का बैंक से पैसा निकाल कर बैग में रखकर जा रहा था कि अज्ञात बदमाश द्वारा निगरानी रखते हुए जगदीश मंदिर चाय की दुकान के यहां पर किसान के हाथ में से बैग छीन कर भाग गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सहायक उपनिरीक्षक गिरिजाशंकर एवं आरक्षक रामनिवास बेगाना की टीम के प्रयास से भाग रहे बदमाश को धर दबोचा बदमाश के पास से किसान की रकम 372000 बरामद की आरोपी नकुल सिसोदिया चौरासी कड़ियां थाना बोड़ा जिला राजगढ़ को रंगे हाथों पकड़ा आरोपी के खिलाफ लूटपाट को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया वहीं उप निरीक्षक एवं आरक्षण के इन प्रयासों की सफलता को देखते हुए एसपी अनुराग सुजानिया के द्वारा दोनो को 5 हजार का इनाम दिया गया