नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कंवला ने पक्षियों के लिए जल पात्र सकोरे वितरित किए

*****************************
भानपुरा – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कंवला के अध्यक्ष नितेश चौहान द्वारा सेक्टर 3 दुधाखेड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों में जीव दया सर्वोपरी को साकार करते हुए इस भीषण गर्मी में मुक प्राणीयों (पक्षियों) के लिए जल पात्र सकोरे वितरित किए गए। इस कार्य में नवांकुर संस्था से नितेश चौहान, मेंटर्स लोकेश कुमार जांगड़े, प्रस्फुटन समितियां से सत्यनारायण विश्वकर्मा बाबुल्दा, गोविन्द पाटीदार अंत्रालिया, कमलेश योगी दुधाखेड़ी, कैलाश मीणा, रमेशचंद्र सेन, कन्हैयालाल प्रजापति सभी जन उपस्थित रहे। पक्षियों के लिए जल पात्र सकोरे वितरित किए यह एक अच्छी पहल है। जल पात्र में मुक प्राणीयों के लिए पानी शीतल रहेगा। सभी ने इस कार्य की सराहना व्यक्त की।