
********************
अमित अग्रवाल।
झालावाड़ (संस्कार दर्शन न्यूज)। बजट घोषणा 2023 में जिले के समस्त उज्ज्वला योजना एवं बीपीएल गैस कनेक्शन लाभार्थियों को 500 रूपये में रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई हैं जिसके अन्तर्गत प्रत्येक माह 01 सिलेण्डर पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी देय होगी। जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गैस सिलेण्डर लेते समय उपभोक्ताओं को सम्बन्धित ऑयल कम्पनी द्वारा निर्धारित गैस सिलेण्डर की पूर्ण राशि का भुगतान करना होगा। 01 माह के अन्दर उपभोक्ता द्वारा दी गई राशि में से 500 रूपये कम करके शेष राशि सब्सिडी के रूप में जन आधार से लिंक बैंक खातों में स्वतः जमा हो जाएगी।
योजना का लाभ अविलम्ब लाभार्थियो को प्राप्त हो इसके लिये जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक महगांई राहत कैम्प आयोजित किये जा रहे है। उक्त योजना का लाभ लेने के लिये जिले के समस्त पात्र लाभार्थियों को उक्त शिविरो में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात् गैस कम्पनी से प्राप्त ट्रान्जेक्शन डाटा के आधार पर उपभोक्ता के जनआधार से लिंक बैंक खातों में सब्सिडी जमा कर दी जाएगी।
पात्र उपभोक्ता गैस डायरी एवं जन आधार अपने साथ नजदीकी स्थाई कैम्प अथवा अपने पंचायत व वार्ड में आयोजित होने वाले अस्थाई महंगाई राहत कैम्पों में ले जाकर आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि उपभोक्ता 01 अप्रेल 2023 से योजना का लाभ उठा सके।