4 ओव्हर लोड यात्री बसें की गई जप्त और परमिट किया गया
4 overloaded passenger buses seized and permitted

*****************************
रीवा। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशन में परिवहन विभाग के संयुक्त चेकिंग अभियान में रीवा गोविंदगढ़ हनुमना एवं चाकघाट मार्ग पर यात्री बसों की सघन जांच की गई। जिसमें 14 बसें परमिट शर्तो का उल्लंघन करती हुई पाई गई,जिनमें 4 ओव्हरलोड यात्री बसों को परिवहन विभाग के द्वारा जप्त किया गया और और उनके परमिट निलंबित किए गए।इन यात्री बसों को चेक किया गया तो बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठी हुई पाई गई साथ ही इन बसो पर कोई दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं पाया गया। जिस कारण जिस कारण इन बसों को परिवहन विभाग के द्वारा जप्त किया गया। इसके अलावा चेकिंग में 10 अन्य यात्री बसे जिन पर चेकिंग के दौरान फास्टेड बॉक्स स्पीड गवर्नर सही नहीं पाए जाने पर इन बसों के ऊपर चालानी कार्यवाही की गई।जांच में सभी निकलने वाले वाहनो के वैध दस्तावेजों की सघन जांच की गई। इसके अलावा परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के चेकिंग का व्यापक असर सड़कों पर दिखा और अवैध संचालित वाहन सड़कों से गायब हो गए। आज की इस चेकिंग कार्यवाही से तीन वाहनो से ही मध्य प्रदेश परिवहन विभाग का 5 लाख 45 हजार रुपए का बकाया मोटरयान कर भी जमा कराया गया परिवहन विभाग की टीम के द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में मैजिक,ऑटो एवं अन्य यात्री वाहनों की भी जांच की गई चेकिंग के दौरान चार ऑटो एवं एक मैजिक का भी चालान बनाया गया। परिवहन विभाग के द्वारा यात्री बसों से 33550 रुपए का शासन का टैक्स भी मौके पर वसूल किया गया। परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आरटीओ रीवा मनीष त्रिपाठी प्रभारी परिवहन सुरक्षा स्क्वाड अजय मार्को/परिवहन चेकपोस्ट हनुमाना प्रभारी आरबी सिंह प्रधान आरक्षक रमेश सिंह अखिलेश प्रताप सिंह चंद्रशेखर बहरूलिया आरक्षक संदीप सिंह नरेंद्र सिंह राजन विश्वकर्मा के द्वारा की गई। यात्री वाहनों के विरुद्ध यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।