नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 20 मई 2023

नीमच में खेल सुविधाओं को लेकर जिला कलेक्टर से मिले खेल महासंघ के पदाधिकारी
नीमच। नीमच के खेल मैदानों व खेल सुविधाओं को लेकर खेल महासंघ के पदाधिकारी आज प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर दिनेश जैन से भेंट की एवं उन्हें नीमच के खेल मैदानों व खेल समस्याओं की जानकारी सम्बंधी विस्तृत चर्चा करके एक पत्र भी सौंपा, जिसमें नीमच की खेल समस्याओं का ब्यौरा दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए खेल महासंघ के अध्यक्ष किशोर जेवरिया एवं सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि पत्र में निम्न बातों का उल्लेख किया गया –
पिछली परिषद में बं.नं.60 को खेल प्रशाल के लिये आरक्षित रखने का प्रस्ताव पास किया गया था, उस प्रस्ताव को यथावत रखकर बं.नं.60 को खेल प्रषाल के लिये ही आरक्षित रखा जाए, अन्य किसी प्रयोजन के लिये अंशमात्र भी भूमि बं.नं.60 में नहीं दी जाए।
एथलेटिक्स में कई खेल होते हैं, गिनती करें तो संख्या सौ तक पहुंच जाएगी। नीमच में एक एथलेटिक्स ग्राउण्ड विकसित किया जाए जिसमें सभी तरह की दौड स्पर्धाएं, हाई जम्प, लॉंग जम्प, डिस्क थ्रो, शॉट पुट आदि कई एथ्लेटिक्स के खेल हो सकते हैं।
डॉ. राजेन्द्रप्रसाद स्टेडियम को आधुनिक तकनीक से ग्रास ग्राउण्ड बनाया जाए जिसमें कीचड न हो, खेल मैदान के चारों ओर खराब हुई तार फेंसिंग ठीक की जाए। रात्रि में मैच के लिये जो फ्लड लाईट लगी है उसका उपयोग हो ऐसी व्यवस्था की जाए। दर्शको के बैठने के लिये जो सीढियां बनी हैं, उनके उपर छाया के लिये टीन शेड की व्यवस्था हो, बाहर की टीमें जब यहां खेलने आएं तो उनके ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था हो। नगरपालिका जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा के अलावा राज्य स्तरीय व राष्ट्र स्तरीय टूर्नामेन्ट आयोजित करे अथवा सहयोग दे।
नीमच में हॉकी के लिये भी कोई मैदान नहीं है। वर्तमान में कन्या विद्यालय में प्रेक्टिस की जाती है, वहां सीएमराईज स्कूल बन गया है, वह मैदान भी छीन जाएगा। हॉकी के लिये सर्वसुविधायुक्त एस्ट्रोटर्फ ग्राउण्ड बनाया जाए। म.प्र.शासन का फीडर सेन्टर और खेलो इण्डिया का स्माल सेन्टर भी नीमच में है, इसके लिये शहर के मध्य में ही दो हॉकी मैदान उपलब्ध कराए जाएं, जिससे खिलाडी सुचारू रूप से खेल सकें।
हमारे यहां एक भी इनडोर स्टेडियम नहीं है, जबकि आजकल कई जगह आधुनिक तकनीक से बने इनडोर स्टेडियम बने हुए हैं, जहां खिलाडी अपनी प्रेक्टिस कर तैयारी करते हैं, क्योंकि अब स्पर्धाओं का ट्रेण्ड बदल गया है। हमारे यहां भी एक मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम की अत्यन्त आवष्यकता है जिसमें कुश्ती, बेडमिन्टन, कबड्डी, व्हालीबॉल, टेबल टेनिस, केरम, चेस, जुडो, कराटे, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो जैसे कई खेल हो सकें।
हमारे यहां बहुत बडा स्वीमिंग पुल बना हुआ है इसमें कई अच्छे तैराक हुए हैं, जिन्होंने देश में नाम किया है और भी हो सकते हैं, परन्तु यह तैराकों के लिये वर्षभर उपलब्ध नहीं रह पाता। यहां के खिलाडी अन्य जगहों पर जाकर अपनी प्रेक्टिस करते हैं। शीतकाल में जितने दिन मेन्टेनेंस के लिये चाहिए, उतने दिन बंद रख इसे वर्षभर तैराकों के लिए चालू रखना चाहिए।
नीमच के उपनगर बघाना, नीमच सिटी और ग्वालटोली के लिये भी खेल मैदान होना चाहिए जहां वहां के खिलाडियों को खेलने की जगह मिल सके।
नीमच का एकमात्र सार्वजनिक उपयोग का दषहरा मैदान जिसमें मेले, प्रदर्शनी, धाम्रिक, राजनैतिक व सामाजिक आयोजन होते आए हैं, हॉकर्स झोन के नाम पर वहां पर स्थायी गुमटियां व डोम लगाये जाने से वह मैदान भी पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आ गया है वहां अन्य गतिविधि नहीं होने पर कुछ खेलों के खिलाडी अपना अभ्यास करते हैं व मैच होते हैं। हमारा किसी की रोजी रोटी का साधन छीनने का कतई उद्देष्य नहीं है, परन्तु दषहरा मैदान अतिक्रमण से पूर्णतः मुक्त किया जाए।
क्रिकेट आजकल का लोकप्रिय खेल है, इसके लिए उचित जगह का चयन कर क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाए।
नीमच एक बढता शहर है, आने वाले समय में यहां और मैदानों की आवश्यकता पडेगी। अतः हमारा अनुरोध है कि जो मैदान खेल के लिये आरक्षित है उनके अतिरिक्त और नये खेल मैदानों के लिये भूमि आरक्षित कर छोडी जाए ताकि भविष्य में आने वाली पीढी को मैदानों को लेकर कोई परेषानी न हो।
जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने सभी मांगों को ध्यान से पढा व पदाधिकारियों से चर्चा कर आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में खेल महासंघ के पदाधिकारियों को साथ लेकर मैदानों का सर्वे कर कहां क्या सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है, इस सम्बंध में आगे कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर खान मोईनुद्दीन, काशीराम बोरीवाल, डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा, डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा, हॉकी एसोसिएषन के सचिव इम्तियाज खान, परवेज खान, रमेश थापा, हॉकी कोच प्रियंका जौहरी, विजेन्द्र सिंह, शंकर रामनानी, विक्रम सेरावत, संस्कार शर्मा, रामलाल गौड, धर्मेन्द्र गुरंग, बाबूलाल क्षत्रिय, बशीर पहलवान जावद आदि उपस्थित थे।
किशोर जेवरिया अध्यक्ष खेल महासंघ नीमच

===========================

दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने 22 को नीमच में शिविर

नीमच 19 मई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के निर्देशानुसार भारतीय रेडकास सोसायटी, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, नीमच में 22 मई  2023 सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोहपर 3 बजे तक दिव्यांगजनों का परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।  उक्त शिविर में अस्थिबाधित चिकित्सक, श्रवणबाधित चिकित्सक दृष्टिबाधित चिकित्सक, मानसिक चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।

     शिविर में नीमच जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बने हों अथवा जिन प्रमाण पत्रों की अवधि समाप्त हो गई हो, अथवा यू.डी.आई.डी. कार्ड बनवाना हो, वे समस्त दिव्यांग अपने साथ चार पासपोर्ट साईज फोटो, समग्र आई.डी. आधार कार्ड, इत्यादि दस्तावेजों की फोटोकापी अपने साथ लावें। दिव्यांग व्यक्ति द्वारा यदि पूर्व में कहीं ईलाज कराया गया हो अथवा जांच कराई गई हो तो वे समस्त दस्तावेज भी साथ लायें। उप संचालक सामाजिक न्‍याय श्री अरविंद डामोर ने जिले के दिव्‍यांगजनों से उक्‍त शिविर का लाभ उठाने का आगृह  किया है।  

==========================

जिला स्‍तरीय स्‍थानीय परिवाद समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 19 मई 2023,जिलास्‍तरीय स्‍थानीय परिवाद समिति की नवीन गठित कार्यकारणी समिति की बैठक जिला पंचायत के सीईओ श्री गुरूप्रसाद की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में जिला परिवाद समिति अध्‍यक्ष श्रीमती माया लालवानी,सदस्‍य श्री संदीप खाबिया, एवं सुश्री रानू अटल, पदेन सदस्‍य जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्धाज एवं श्रीमती दुर्गा शर्मा वन स्‍टाप सेंटर (सखी) नीमच उपस्थित थी। 

       बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भारद्धाज ने परिचय कर, समिति के कार्यो के बारे में संक्षिप्‍त मे जानकारी दी। जिलास्‍तर पर चार शिकायतों पर बैठक में निर्णय लिया गया, कि आगामी 15 दिवस पश्‍चात शिकायतकर्ताओं को समक्ष में बुलाकर शिकायत की जॉच कर, दोनों पक्षों को सुना जावे। जिलासतरीय स्‍थानीय परिवाद समिति के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यालय कलेक्‍टर जिला पंचायत, जिला न्‍यायालय, महिला एंव बाल विकास एंव वन स्‍टॉप सेंटर(सखी) नीमच के  कार्यालयों में बोर्ड लगाने का निर्णय भी लिया गया।    

==========================

न.प.रतनगढ के वार्ड 13 में आचार संहिता लागू

नीमच 19 मई 2023, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा जारी आदेशानुसार नगरीय निकाय के उप निर्वाचन-2023 (पूर्वार्द्ध) हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र नगर परि‍षद रतनगढ के वार्ड क्रमांक 13 में आदर्श आचारण संहिता प्रभावशील हो गई है। जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा। 

रिटर्निंग आफिसर नियुक्‍त:नगर परिषद रतनगढ के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पद के उप निर्वाचन के लिए कलेक्‍टर व्‍दारा प्रभारी तहसीलदार जावद श्री देवेन्‍द्र कछावा को रिटर्निंग आफीसर एवं नायब तहसीलदार श्री शत्रुघन चर्तुवेदी को सहायक रिटर्निंग आ‍फीसर नियुक्‍त किया गया है। नाम निर्देशन पत्र न्‍यायालय नायब तहसीलदार रतनगढ में प्राप्‍त किए जावेंगे। 

शस्‍त्र लायसेंस निलंबित:- कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा रतनगढ के वार्ड क्रमांक 13 के उप निर्वाचन में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न कराने के लिए संबंधित वार्ड क्रमांक 13 रतनगढ के समस्‍त लायसेंसधारियों के शस्‍त्र निलंबित कर दिए गए है। लायसेंस में दर्ज शस्‍त्र पुलिस थाने में जमा करने का आदेश दिया गया है। 

==========================

पंचायत उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफिसर नियुक्‍त-आदर्श आचरण संहिता लागू 

नीमच 19 मई 2023, कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा जिले की ग्राम पंचायतों में रिक्‍त पदों के उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्‍त किए गए है। ग्राम पंचायत धनेरियाकलां के सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए तहसीलदार नीमच श्री यशपाल मुजाल्‍दा को रिटर्निंग आफीसर एवं नायब तहसीलदार श्रीमती पिंकी सांठे को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्‍त किया गया है। ग्राम पंचायत थडोली, धामनिया, नेवड, बामनबर्डी , बोरखेडी कलां, बोरदिया कलां, मुण्‍डला, सेमली मेवाड, लखमी एवं भादवामाता सहित कुल 10 पंचायतों में पंच पद के रिक्त 34 वार्ड पंच के उप निर्वाचन के लिए तहसीलदार श्री विजय कुमार सैनानी को रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार सुश्री कविता काडेला को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्‍त किया गया है। नाम, निर्देशन पत्र न्‍यायालय तहसीलदार नीमच में प्राप्‍त किए जावेगे। 

    इसी तरह जावद विकासखण्‍ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमर में सरपंच पद के उप निर्वाचन एवं ग्राम पंचायत लुहारिया चुण्‍डावत, कांकरियातलाई, राजपुरा झंवर में वार्ड पंच के कुल 3 रिक्‍त पदों के लिए रिटर्निंग आफीसर तहसीलदार सिंगोली श्री राजेश सोनी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर श्रीमती मोनिका जैन, नायब तहसीलदार को नियुक्‍त किया गया है। नाम निर्देशन पत्र न्‍यायालय नायब तहसीलदार रतनगढ में लिए जावेंगे। 

     जनपद क्षेत्र मनासा के ग्राम पंचायत आंत्री बुजुर्ग एवं जालीनेर में वार्ड पंच के एक-एक रिक्‍त पद के लिए प्रभारी तहसीलदार मनासा श्री बीके मकवाना को रिटर्निंग आफीसर एवं नायब तहसीलदार श्री रूपसिह राजपूत को सहायक रिटर्निंग आ‍फीसर नियुक्‍त किया गया है। नायब तहसीलदार मनासा के न्‍यायालय में नाम निर्देशन पत्र लिए जावेंगे। 

    पंचायत उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षैत्र, वार्ड क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक प्रभावशील रहेगी। 

    जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिनेश जैन व्‍दारा नगर परिषद रतनगढ के वार्ड क्रमांक 13 एवं जिले की उक्‍त ग्राम पंचायतों में रिक्‍त पदों के उप निर्वाचन में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्‍पन्‍न कराने के उद्देश्‍य से दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत संबंधित पंचायतों, वार्डो की सीमा में प्रतिबंधात्‍मक आदेश लागू किए गए है। कोई भी व्‍यक्ति अस्‍त्र शस्‍त्र धारण नहीं करेगा। कोई भी व्‍यक्ति दल, संगठन, संस्‍था बगैर अनुमति के संबंधित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सभा, वाहन रैली, अथवा साधारण रैली नहीं निकाल सकेगा। सार्वजनिक सभा पर भी प्रतिबंध रहेगा। सभा के लिए शासकीय संस्‍थान परिसरों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा और ना ही धार्मिक स्‍थानों के परिसरों का उपयोग किया जा सकेगा। उप निर्वाचन अवधि के दौरान सम्‍पत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों के पालन करने की अपेक्षा, सभी से की गई है। साथ ही म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने के निर्देश भी संबंधितों को दिए गए है। प्रतिबंधात्‍मक अवधि में 4 या 4 से अधिक व्‍यक्ति एक ही स्‍थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे। उक्‍त प्रतिबंधात्‍मक आदेश तत्‍काल प्रभावशील रहेंगे।

==========================    

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}