पत्रकार ही दिखाते है समाज को सच्चा आईना.

*****************************
– श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ मीडियाकर्मियों का किया सम्मान
इंदौर। शहर के पत्रकारों के लिए आज एक विशेष दिन रहा। अपनी पत्रकारिता के कई वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों के साथ महिला पत्रकार साथियों का सम्मान हुआ।सकारात्मक नज़रिये और लेखनी से शहर के विकास को नई दिशा देने का कार्य इंदौर के मीडिया जगत ने सदा किया है।
यह बात कांग्रेस के अ भा सचिव और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कही। श्री पटेल गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा आयोजित पत्रकार मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। श्री पटेल ने कहा कि जब मीडियाकर्मी बेहतर कार्य करते हैं तो समाज़ का दायित्व बनता है कि उनके कार्यों का मूल्यांकन करें और समय समय पर उन्हें प्रोत्साहित भी करे। उनका प्रोत्साहन ही उन्हें दोहरी ऊर्जा प्रदान करेगा।इसे समाज और राष्ट्र का विकास होगा। कही न कही पत्रकार ही समाज को सच्चा आईना दिखाने का काम करता है। इसी के चलते सकारात्मक व्यवस्था बनी रहती है।
इस अवसर पर समारोह में ट्रस्ट द्वारा शहर के अनेक वरिष्ठ पत्रकारों के साथ महिला पत्रकारों को भी सम्मानित किया। सभी पत्रकारों को शाल -श्री फल, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर मंच पर इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, महासचिव हेमंत शर्मा और स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सम्मान पाने वाले पत्रकार इंदौर की स्वर्णिम परम्परा का निर्वाह कर रहे हैं। इन पत्रकारों अपने जीवन के कई वर्ष इस शहर की बेहतरी के लिए दिए। इनका सम्मान होना हम सभी हमारे लिए गर्व की बात है। ऐसे कई साथी पत्रकार है जिन्होंने शहर के विकास के लिए अपनी लेखनी चलाकर मार्ग प्रशस्त किया है। सभी साथियों को शुभकामनाएं। अतिथियों का पूर्व विधायक श्री पटेल ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक, वेब मीडियाकर्मी मौजूद थे।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने साथ में ही मालवी व्यंजनों का आनंद लिया।