सामाजिकमंदसौरमध्यप्रदेश

वैवाहिक सम्बन्धों की शुरुआत करने में मील का पत्थर है परिचय सम्मेलन- श्री फरक्या

===========——————===========

जांगड़ा पोरवाल समाज का परिचय सम्मेलन सम्पन्न

 

मन्दसौर- भारतीय वैदिक संस्कृति में हर व्यक्ति के जीवन में पवित्र 16 संस्कारों की व्यवस्था की है, जिसमें एक प्रमुख वैवाहिक संस्कार पाणिग्रहण संस्कार है। उक्त विचार जांगड़ा पोरवाल समाज मंदसौर एवं परिचय सम्मेलन अध्यक्ष श्री शिवकुमार फरकिया ने उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए कहें। श्री फरकिया ने कहा कि वैवाहिक सम्बन्धों की शुरुआत करने में परिचय सम्मेलन मील का पत्थर है , हमारे यहां जीवनसाथी का चयन करने से पूर्व जन्म पत्रिका,गोत्र एवं गुण दोष के मिलान की प्राचीन परंपरा है। सुसंस्कारित परिवारों में आज भी विवाह के मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन रीति रिवाजों से किया जाता है। यह सभी कार्य हम इस मंगल भावना से करते है कि नवदम्पति का जीवन सुखद एवं मंगलमय हो।युवक युवती परिचय सम्मेलनों का आयोजन इस पवित्र उद्देश्य को लेकर किया जाता है कि युवक युवती को योग्य जीवनसाथी समाज में ही मिल जाये जिससे उनका दाम्पत्य जीवन सुखी रहे।लेकिन यह देखने में आ रहा है कि रिश्ते आसानी से नही मिल रहे है। युवक युवती की आयु 30 से 35 वर्ष तक हो जाती है और वह अविवाहित ही रहते है। अभिभावकों की मुख्य चिंता यह रहती है कि मेरे बेटे – बेटी के हाथ समय पर पीले हों और उनका दाम्पत्य जीवन सुखी बने।

भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मन्दसौर में जांगड़ा पोरवाल समाज मन्दसौर द्वारा 12वा युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को जैन महाविद्यालय मन्दसौर में आयोजित हुआ, जिसमे महानगरों के साथ ही दूरस्थ ग्रामीण अंचलो से 957 युवक युवतियों एवं उनके परिजनों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ जांगड़ा पोरवाल समाज के अध्यक्ष श्री शिवकुमार फरक्या,परिचय सम्मेलन सयोंजक, पूर्व अध्यक्ष जगदीश चंद्र सेठिया, प्रवीण गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र चौधरी, मुकेश काला, सुवासरा समाज अध्यक्ष पीरुलाल डबकरा, महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम सेठिया, प्रमिला संघवी, रेखा उदिया के द्वारा माँ सरस्वती वंदना एवं भगवान श्री राधा कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला मंडल की निधि गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई साथ ही हंसा डपकरा एवं संगीता मोदी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों एवं समाज बंधुओं का स्वागत वंदन किया गया। पंडित सत्यनारायण शर्मा द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा संचालक जगदीश काला द्वारा समाज जनों को संबोधित करते हुए बताई गई जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में एवं दिनभर की गतिविधियों के विषय में समाज बंधुओं को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा समाज अध्यक्ष शिवकुमार फरक्या द्वारा की गई ।शुभारंभ पश्चात 50 कक्षो के माध्यम से पोरवाल महिला मंडल की सदस्यों ने युवक युवतियों के परिचय करवाए। परिजनों से अपने अपने बेटे बेटियों के लिए योग्य जीवनसाथी चुनने के लिए परस्पर चर्चा का सिलसिला प्रारंभ हुआ। समाज के वरिष्ठजनों मेल मिलाप समिति द्वारा परिचय करवाने का दिनभर अथक प्रयास किया। वैवाहिक सम्बन्ध तय होने में मील का पत्थर साबित हुआ परिचय सम्मेलन, विभिन्न क्षेत्रों से पधारे समाज बन्धुओं ने कहा कि हमें सम्मेलन में आकर बहुत अच्छा लगा ।

कार्यक्रम समापन पर पंजीयन प्रभारियों को पगड़ी पहनाकर, उपहार भेंट कर पोरवाल समाज मन्दसौर द्वारा सम्मानित किया गया। सुबह 9 बजे से शुरू हुआ परिचय सम्मेलन शाम ढ़लते तक चलता रहा।कार्यक्रम का संचालन जगदीश काला,दिलीप सेठिया ने किया व आभार विनोद मांदलिया ने माना।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}