मंदसौर जिलासीतामऊ
किसानों के ब्याज माफी के क्रियान्वयन के तहत खेजडिया सोसायटी पर पात्र किसानों की सूची चस्पा की
Under the implementation of interest waiver of farmers

**********************************
खेजडी़या। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के ब्याज माफी की घोषणा के क्रियान्वयन के तहत कृषि साख सहकारी संस्था खेजडिया पर पात्र किसानों की सूची चस्पा कि गई। मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने उपस्थित किसानों को बधाई दी और कहा कि इस योजना से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश परमार, जनपद पंचायत सदस्य श्री अरविंद सिंह राठौर, श्री यशपाल सिंह बापच्या, श्री महिपाल सिंह बापच्या, श्री राम सिंह लावरी, श्री भगवती लाल सुरावत महुआ, श्री बृजराज सिंह जादौन, श्री नटवर सिंह सेदरा करनाली, श्री विजय राठौर काचरिया, श्री बाबूदास बैरागी खेजडिया सहित कृषक बंधु उपस्थित रहे।