समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 19 मई 2023

मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना से युवा आत्मनिर्भर बनेगें-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा आमलीभाट व नीलिया जनसेवा शिविर में हितलाभ वितरित
नीमच 18 मई 2023, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना से युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगे। इस योजना के तहत 18 से 29 वर्ष के युवाओं को कौशल विकास उन्नयन का प्रशिक्षण लेने पर प्रति माह 8 हजार से 10 हजार रूपये की राशि का भुगतान सरकार व्दारा किया जावेगा। यह योजना युवाओं के स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी। योजना के तहत 15 जून से युवाओं का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन प्रारंभ होगा। क्षेत्र के अधिकाधिक युवा इस योजना का लाभ उठाकर अपना पंजीयन करवाएं। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जावद क्षेत्र के आमली भाट एवं नीलिया में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करने के बाद ग्रामीणों से संवाद करते हुए कही।
इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, श्री जसवंत बजारा, श्री अर्जुन माली, सरवानिया महाराज के नप अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जैन, सरपंच श्रीमती शंकरकुंवर भंवरसिह, श्री अर्जुन जाट एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने नीलिया में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश में 1.25 करोड बहनाओं का पंजीयन एक माह में किया गया है। सभी बहनाओं के खाते में 10 जून से एक-एक हजार रूपये की राशि सरकार व्दारा जमा की जावेगी। उन्होने कहा कि परवणी बांध का निर्माण हो गया है। इससे क्षेत्र का जल स्तर बढेगा और किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी मिलने लगेगा।
मंत्री श्री सखलेचा ने आमलीभाट में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि अगले साल से किसानों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। साथ ही हर घर को 2024 तक गांधी सागर से पीने के लिए शुद्ध पेयजल नल व्दारा प्रदाय किया जावेगा। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि सरकार व्दारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं ऑनलाईन उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीणजन जागरूक होकर घर बैठे ऑनलाईन सेवाएं प्राप्त करें।
मंत्री श्री सखलेचा ने आमलीभाट में ब्रह्मभट्ट परिवार व्दारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पहुचं कर कथावाचक संत श्री का स्वागत किया। उन्होने आयोजन समिति को 40 हजार रूपये स्वैच्छानुदान से प्रदान करने तथा ग्राम की महिलाओं की समिति को स्वैच्छानुदान से माईक सेट प्रदान करने की बात भी कही। मंत्री श्री सखलेचा ने आमली भाट में आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल में डिजिटल बोर्ड का अवलोकन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जनसेवा अभियान के तहत नीमच जिले में किये जा रहे नवाचारों के बारे में बताते हुए कहा, कि जिले में 16 साल व अधिक आयु की लगभग 10 हजार छात्राओं के स्कूलों और कॉलेजों में शिविर आयोजित कर, नि:शुल्क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाए जा रहे है। आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। जिले में लगभग 47 हजार लाडली लक्ष्मी बेटियों के हिमोग्लोबिन की जांच कर, उन्हें जांच कार्ड प्रदान करने का अभियान भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा, कि राजस्व अभिलेखों में नाबालिग दर्ज ऐसे खातेदार जो अब बालिग हो गए है। उनके राजस्व रिकार्ड में बालिग के रूप में नाम दर्ज करने का कार्य भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 2 हजार नाबालिग खातेदारों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें बालिग के रूप में दर्ज किया जावेगा।
शिविर में मंत्री श्री सखलेचा ने हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुमति, किसानों को खाता खसरा नकल, लाडली लक्ष्मियों को आवश्सन पत्र, हितग्राहियों को नामांतरण पत्र, स्वामित्व योजना के तहत भू-अधिकार पत्रों का वितरण भी किया।
प्रारम्भ में मंत्री श्री सखलेचा एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने दीप प्रज्जवलित कर,शिविर का शुभारम्भ किया। स्थानीय सरपंच एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।
===============================
जांगड़े उप-प्रांताध्यक्ष एवं दीवान प्रांतीय सचिव बने
मप्र न्यायिक कर्मचारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ गठन,
नीमच, 18 मई (नप्र)। मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष संजय सुरोठिया ने गत 17 मई को अपनी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नीमच जिला न्यायालय में पदस्थ महेश जांगड़े को उप-प्रांताध्यक्ष एवं संघ नीमच जिलाध्यक्ष दीपेंद्र दीवान को प्रांतीय सचिव बनया गया है। जिन्हें उक्त दायित्व सौंप संगठन के प्रति कार्य करने को कहा गया। उक्त जानकारी मप्र न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रवक्ता एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज पाटीदार ने दी।
======================
मंत्री श्री सखलेचा ने चलित पशु चिकित्सा वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया
नीमच 18 मई 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को कृषि उपज मंडी जावद के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में दो चलित पशु चिकित्सा इकाई(एम्बुलेंस) की पूजा अर्चना की और हरी झण्डी दिखाकर, रवाना किया। इस मौके पर श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गौखरू, श्री अर्जुन माली, श्री जसवंत बजारा, नप अध्यक्ष श्री सोहन लाल माली अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
===============================
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत 19166 किसानों को
मिलेगा 42.10 करोड की राशि का लाभ 89 प्रतिशत कृषकों को मिलेगा लाभ
नीमच 18 मई 2023, म.प्र.शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां (पेक्स) के डिफाल्टर किसानों पर बकाया कालातीत फसल ऋणों के ब्याज माफ करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के तहत जिला सहकारी केन्दीय बैंक से संबंद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों(पैक्स)के ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में कुल देयता(मूल एवं ब्याज) दो लाख तक है एवं डिफाल्टर है, उनके ब्याज की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी। कुल देयताओं की गणना में अल्पकालीन एंव मध्यकालिन परिवर्तित ऋण को शामिल किया गया है। 31 मार्च 2023 की स्थिति पर डिफाल्टर हुए कृषकों को ही ब्याज माफी योजना का लाभ दिया जावेगा।
सहायक आयुक्त सहकारिता श्री संजयसिंह आर्य ने बताया, कि नीमच जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मन्दसौर से संबंद्ध 68 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाएं है। 31 मार्च 2023 पर प्राथमिक कृषि साख सहाकरी संस्थाओं से प्राप्त जानकारी अनुसार कालातीत(डिफाल्टर)ऋण राशि कुल 127.19 करोड एवं ब्याज राशि 69.46 करोड है तथा किसान संख्या 21 हजार 488 है। जिले में 19 हजार 166 किसानों को ब्याज राशि 42 करोड 10 लाख रूपये का मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 में लाभ प्राप्त हो रहा है। जिले में लाभांवित कृषकों का प्रतिशत 89 है।
===============================
भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
नीमच 18 मई 2023 ,म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को संचालित भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के माध्यम से उनके उत्थान के लिए सफल उद्यमी के रूप में विकसित करने के लिए इस वर्ग के लोगों से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। योजना तहत सेवा ईकाइ एवं खुदरा व्यवसाय हेतु एक से 25 लाख रूपये तक की परियोजनाएं एवं उद्योग विनिर्माण ईकाई के लिए एक से 50 लाख रूपये तक की परियोजनाएं शामिल है। इच्छुक आवेदक 8वीं की मार्कशीट एसडीएम द्वारा जारी, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, आधार कार्ड, समग्र आईडी, राशनकार्ड, पेन कार्ड के साथ samast.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
===============================
वाहन की नीलामी 6 जून को
नीमच 18 मई 2023,कलेक्टर कार्यालय नीमच द्वारा निष्पयोजित वाहन क्रमांक एमपी-02 आरडी-4401 की नीलामी तहसीलदार नीमच नगर द्वारा 6 जून 2023 को दोपहर 2 बजे की जावेगी। इच्छुक व्यक्ति नियमानुसार इस नीलामी में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी तहसीलदार नीमच नगर के नायब नाजीर से प्राप्त की जा सकती है।
===============================
मानसिक स्वास्थ्य शिविर 20 मई को नीमच में
नीमच 18 मई 2023, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान स्वस्थ्य मन, स्वस्थ्य तन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के द्वितीय चरण में 20 मई 2023 को मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ मनोचिकित्सक डा.स्वाति वधवा ने बताया, कि शिविर प्रातः10 बजे से रेडक्रास सभागृह में आयोजित किया जावेगा। जिसमें मानसिक रोगियों की स्क्रीनिंग कर, निःशुल्क उपचार किया जाएगा। साथ ही साथ सामान्य मानसिक रोग के बारे में जानकारी भी प्रदाय की जावेगी।
डा.वधवा ने बताया, कि हमारे देश में मानसिक समास्याएं बढ रही है और लोग अज्ञानतावश और पूर्वागृह के चलते इन समस्याओं से निजात नहीं पा रहे है। इसी के फलस्वरूप आत्महत्याए जैसी घटना में भी देश के साथ जिले में यदा-कदा देखने, सुनने में मिलती है। डा.वधवा ने कहा, कि मानसिक रोग जैसे मन का उदास रहना, अनिद्रा, चिडचिडापन, गलत शंकाए होना, आत्महत्या के विचार आना,अत्यधिक साफ-सफाई का विचार रखना, ये सभी मानसिक रोग के लक्षण हो सकते है। यदि किसी सामान्य व्यक्ति के इस प्रकार के लक्षण है, तो वह अवश्य ही शिविर में उपस्थित होकर अपनी शंका का समाधान करे। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य की नोडल अधिकारी एवं मनोरोग विशेषज्ञ डा.स्वाति वधवा ने आमजनों से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
===============================
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
नीमच 18 मई 2023, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना संचालित की गई है। योजनान्तर्गत 10 हजार से एक लाख तक की स्वरोजगार परियोजनाएं शामिल है। इस योजनान्तर्गत हितग्राही पोर्टल samast.mponline.gov.in एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला अंत्यावसायी कार्यालय कलेक्टोरेट नीमच से सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त योजना का लाभ लेने के आवेदक एसडीएम द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी,आधार कार्ड,समग्र आईडी, राशन कार्ड, पेन कार्ड के साथ ऑनलाईनsamast.mponline. gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
===============================
अभ्यर्थी निक्षेप राशि वापस प्राप्त करें
नीमच 18 मई 2023, अनुविभगीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया ने बताया, कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एंव नगर परिषद निर्वाचन 2022 अंतर्गत अभ्यर्थियों जिनके द्वारा अभ्यर्थिता (उम्मिद्धारी) ठीक समय के अंदर वापिस ले ली थी एंव जिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन में कुल पडे वैध मतों के एक छटे भाग से अधिक मत पत्र प्राप्त हुए है, कि प्रतिभूति(निक्षेप)राशि की वापसी जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत पद के सरंपच एवं पंच पद के अभ्यर्थियों एंव नगर परषिद पार्षद पर मनासा के अभ्यर्थियों के लिए तहसील कार्यालय मनासा व नगर परिषद पार्षद पद कुकडेश्वर रामपुरा के सबंधित रिटर्निग अधिकारी कार्यालय से निक्षेप राशि की वापस आज 19 मई 2023 तक प्राप्त कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थियों को नियम प्रारूप में आवेदन मूल रसीद के साथ देना होगा।
===============================
आई लव अल्हेड़ लिख साइन बोर्ड करेगा स्वागत, रात को स्ट्रीट और रंग बिरंगी लाइट से जगमग होगा अल्हेड़
सरपंच ने कहा गांव विकास में मिल रहा सबका सहयोग
नीमच 18 मई 2023, ग्राम पंचायत अल्हेड़ में प्रवेश करते ही आई लव अल्हेड़ से लिखा साइन बोर्ड आपका स्वागत करेगा। वहीं रात में चौराहे पर लगी हाई मास्क लाइट और गली मोहल्ले में विद्युत पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट गांव की शोभा बढ़ाएगी। वहीं गांव के सौंदर्यीकरण के लिए चौराहों पर लगे वृक्ष पर रंगी बिरंगी लाइट लगाई गई हैं। सरपंच श्री आनंद श्रीवास्तव ने बताया गांव के सौंदर्यीकरण का हर संभव प्रयाय किया जा रहा हैं। इसमें सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जनपद सीईओ श्री डीएस मेशराम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही ग्रामीणें का भी ग्राम विकास में हर संभव सहयोंग मिल रहा हैं। आई लव अल्हेड़ लिखा साइन बोर्ड का आईडीया शहर में लगे बोर्ड को देखकर आया कि हमारे गांव में ऐसा बोर्ड लगे। इसके लिए प्रयास किया कि विधायक श्री मारू और सभी का सहयोग मिला और आज गांव में बोर्ड लग चुका हैं। गांव के सौंदर्यीकरण के लिए चौराहो पर वृक्ष और पौधों पर भी रंग बिरंगी लाइट लगाई गई हैं। साथ ही स्ट्रीट लाइट और चौराहे पर हाई मास्क भी लगाई गई हैं।
अल्हेड में माली समाज चौराहा, राधेकृष्ण मंदिर चौराहा, होली चौक, पाटीदार समाज चौराहा, मेघवाल मोहल्ला चौराहा, प्रकटेश्वर महादेव चोक और तालाब मेन चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगी है। शाम होते ही यह चला दी जाती है इसके लिए पंचायत कर्मी की व्यवस्था की गई जो नियमित इनकी देखरेख करता है।
अल्हेड पिपली चौक और हनुमान मंदिर पर पेड़ पर लगाई गई रंग बिरंगी डेकोरेट लाइट गांव की शोभा बढ़ा रही है यह ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने बताया दो अन्य दो चौराहे के पेड़ों पर भी रंग बिरंगी लाइट लगाने का काम चल रहा है।
===============================
जन सेवा मित्रों व्दारा जनसेवा अभियान का प्रचार प्रसार
ग्रामीणों को जनसेवा शिविर का लाभ उठाने किया प्रेरित
नीमच 18 मई 2023, मनासा विकासखण्ड के जनसेवा मित्रो द्वारा ग्राम पंचायत महागढ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान व्दितीय चरण का व्यापक प्रचार प्रसार किया और 21 मई को आयोजित जनसेवा शिविर में ग्रामीणों को उपस्थित होने और अपनी समस्याओं का समाधान करवाने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो ने गांव में दीवार लेखन, घर-घर दस्तक एवं जागरूकता रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। नीमच जिले के सीएम फैलो श्री नीलेश मिश्रा ने बताया कि जनसेवा मित्रों ने लोगों को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (द्वितीय चरण) के तहत शासन के 15 विभागों की 67 योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर शिविर के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण शिविर में ही आवेदन प्रस्तुत कर करवाने की समझाईश दी गई।
इस अवसर पर जनसेवा मित्र सर्वश्री समीर मंसूरी, रानी राठौर, तूफान धनगर, प्रियंका शर्मा ,गजेंद्र सिंह, काजल पाटीदार, कैलाश परिहार, रवीना मोदी, सुनील गायरी, कविता बैरागी, अतुल माली,पूजा पुरोहित, मनोज राव, रोहन ऋषि सहगल ने महागढ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
===============================