समाचार पिपलिया मंडी मंदसौर 16 मई 2023 मंगलवार

………………………………………………………
समाचार पिपलिया मंडी मंदसौर 16 मई 2023 मंगलवार
पुलिस की नाकाामी से बढ़ रहा कंजरों के आंतक का दायरा, ग्रामीणों को देना पड़ रहा पहरा,
नाहरगढ़ क्षेत्र में 25 दिनों 4 वारदातों को दिया अंजाम
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नाहरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों कंजरों से डर से ग्रामीणों को पहरा देना पड़ रहा है, पुलिस की नाकामी के चलते क्षेत्र में कंजरों का आंतक बढ़ता जा रहा है, पिछले 25 दिनों ने कंजरों ने 4 वारदातों को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नही कर पाई।
*फायनेंस कंपनी कलेक्शन कर जा रहे युवकों को लूटा:*- जानकारी के अनुसार गत् शनिवार की रात्रि कंजरों की गैंग ने कोलवी गांव के निकट एनएनटी फायनेंस कंपनी का कलेक्शन कर जा रहे मंदसौर निवासी संस्कार शर्मा व विनोद पाटीदार से मारपीट कर नकदी लूटी, उनके मोबाइल भी तोड दिए, इसी दौरान मार्ग से गुजर रहे बाइक सवार पर भी कंजरों ने पत्थर बरसाए। बाद में ग्रामीणजन एकत्रित होकर लठ्ठ लेकर आए तो कंजर भाग निकले।
*25 दिनों में 4 चोरी, एक का भी खुलासा नही:-*
जानकारी के मुताबिक कंजर पिछले 25 दिनों चार वारदातों को अंजाम दे चुके है। जिसमेें डेली कनेक्शन वालों से नकदी रुपए लूट के अलावा, कोलवी से पिकअप चोरी, आवरी से 4 भैंसे व रुपनी फन्टे से 25 भेड़े चोरी की घटना शामिल है, लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी वारदात को टेªस नही किया है। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है, वह स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
*पुलिस नही पकड़ती कंजरों को:*-
कोलवी में लूट की घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहंुचे जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी का आरोप है कि पुलिस कंजरों को नही पकड़ती है, ग्रामीणों की सूचना के काफी देर बाद पुलिस पहंुचती है। पुलिस की उदासीनता के चलते क्षेत्र में कंजर सक्रिय हो रहे है, ये कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है। फौजी ने बताया कि उन्होंने लूट की घटना की जानकारी तत्काल मंदसौर एसपी व नाहरगढ़ टीआई को भी दी थी, लेकिन कुछ नही हुआ, कंजर आसानी से भाग गए। कंजरों के डर से ग्रामीणों को पहरा देना पडे, इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है ?
*पुलिस की नाकामी, ग्रामीणों को करना पड़ रहा रतजगा:*-
पुलिस की नामाकी के चलते ग्रामीणजनों को अपनी सुरक्षा स्वयं करना पड़ रही है, कंजरों के आंतक से गांव कोलवी क्षेत्र के ग्रामीण लठ्ठ लेकर स्वयं रात में पहरा दे रहे है, कंजर अन्य कोई वारदात को अंजाम नही दे पाए व उनके घरों में रखा सामान सुरक्षित रहे इस कारण ग्रामीणजन बारी-बारी पहरा देकर गश्त कर रहे है। पुलिस का इन्हें कोई सहयोग नही मिल पा रहा है।
*बढ़ता कंजरों का दायरा:-*
जानकारी के मुताबिक सीतामउ-सुवासरा में करीब 50 वर्षों से सीतामउ-सुवासरा क्षेत्र में कंजरों का खौफ है, ये बड़े व्यापारियों व किसानों से सलाना टेक्स वसूलते है, जिसे लोग केएसटी (कंजर सुरक्षा टेक्स) कहते है। सीतामउ व सुवासरा क्षेत्र में के बाद कंजरों के आंतक व लूट का दायरा बढ़ता जा रहा है, अब कंजरों ने सुवासरा क्षेत्र के पास नाहरगढ़ क्षेत्र के गांव कोलवी के अलावा कल्याणपुरा, सरसपुरा, भगोर, झांगरिया, गोकुलपुरा, काटका, धतुरिया, बाजखेड़ी, जवानपुरा, शक्करखेड़ी, घटाखेड़ी, रामगढ़, साताखेड़ी में भी घुसकर लूट करना शुरु कर दी है।
*यह बात भी आई सामने:-*
एक जन प्रतिनिधि के अनुसार कंजर पिछले कई वर्षों से खरीफ, रबी सीजन की फसलों का एक हिस्सा किसानों से लेते है। वे बकायदा पहले व्यापारी व किसान के पास सूचना पहंुचाते है, उनकी मांग के अनुसार रुपए व अनाज नही देने पर लूट करते है। बताया कि किसान व व्यापारी का सामान चोरी होने के बाद कुछ दलाल लोग मध्यस्तता करके भी कंजरों को रुपए व लूटा गया माल भी वापस दिलवाते है।
*बूढ़ा क्षेत्र में भी पुलिस जवानों पर किया था फायर:*-
जानकारी के अनुसार 4-5 जून 2021 को बन्दूक व धारदार हथियारों से लैस 3 बाइकों पर सवार 7 कंजर बूढ़ा से चिल्लोद पिपलिया मार्ग पर वारदात को अंजाम देने आए थे, इस दौरान उनका सामना गश्त कर रहे पुलिस जवानों से हुआ था। पुलिस व कंजरोें के बीच झूमाझटकी भी हुई थी, बाद में फायर करने के बाद कंजर भाग निकले थे। उस समय एसडीओपी त्रिलोकचंद पंवार ने घटना में कंजर का होना स्वीकार किया था, और कहा था कि पुलिस की मुस्तेदी से कंजर वारदात को अंजाम नही दे पाए। लेकिन पुलिस इस मामले में कंजरों को नही पकड़ पाई थी।
*पुलिसकर्मी को धमकाने का ऑडियो भी हुआ था वायरल:*-
जानकारी के अनुसार करीब 4 वर्ष पूर्व सुवासरा थाने पर पदस्थ एक आरक्षक को मोबाइल पर धमकाते हुए कंजर का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, ऑडियो में कंजर पुलिस जवान से सुवासरा थाने के प्रभारी राकेश चोधरी के मोबाइल नम्बर मांग रहा था और बोल रहा था, जो चल रहा है, वह चलने दो, नही तो ठीक नही होगा। पुलिस जवान को धमकी देने के इस मामले में भी पुलिस कुछ नही कर पाई थी।
*पुलिस का ध्यान केवल डोडाचूरा व अफीम पकड़ने में:-*
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने बताया कि मंदसौर जिले की पुलिस का ध्यान केवल अफीम व डोडाचूरा पकड़ने में है, पुलिस खुद ग्राहक बनकर किसानों व मजदूरों को जाल में फसाती है और करोड़ों रुपए के तोड़-बट्टे किए जाते है। कई बार फर्जी प्रकरण बनाने के मामले सामने आने पर अधिकारी केवल दोषी को लाइन हाजिर कर इतिश्री कर लेते है। जोकचन्द्र ने बताया कि पुलिस का काम चोरी, लूट, डकैती, बलात्कार, हत्या आदि घटनाओं को रोकने व शांति व्यवस्था बनाए रखने का है, लेकिन पुलिस इन अपराधों को रोकने के बजाए कमाई के उद्देश्य से अफीम व डोडाचूरा पकड़ने में ही ध्यान लगाती है।
*अंगद के पैर की तरह नाहरगढ़ थाने पर जमे है जेजुलकर:-*
जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ थाने के प्रभारी गिरीश जेजुलकर नाहरगढ़ थाने पर अंगद के पैर की तरह जमे हुए है। पिछले करीब 10 वर्षों से वे थाने पर है। बीच-बीच में खानापूर्ति के लिए तबादला करवाकर यह पुनः नाहरगढ थाने पर ही पदस्थ है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी, लूट आदि अपराधिक घटनाओं को रोकने में यह नाकाम साबित हो रहे है।
*नही की कॉल रिसिव:-*
मामले को लेकर नाहरगढ़ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर से मोबाइल नम्बर 9424022359 पर चर्चा करना चाही, लेकिन उन्होंने कॉल रिसिव नही की।
—
*स्वयं के घर में फन्दे पर लटका मिला ऑटोडील संचालक*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मनासा मार्ग स्थित शासकीय बालक उमावि के सामने एक ऑटोडील संचालक ने सोमवार को स्वयं के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, कारण पता नही चला। जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल बैंक के निकट किराए के मकान में रह रहे 41 वर्षीय सोनू गादिया (जैन) का शव सोमवार को दोपहर 2 बजे घर में रस्सी से बने फन्दे पर लटका हुआ होने की सूचना पर पिपलिया पुलिस चौकी पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर डीएस पंवार मौके पहंुचे व शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। आत्महत्या का कारण का पता नही चल पाया।
*भाई ने कॉल किया तब पता चला:-*
जानकारी के अनुसार सोनू का भाई राहुल सोमवार को सुबह बदनावर से उसे मोबाइल पर कॉल कर रहा था, लेकिन वह कॉल रिसिव नही कर रहा था। उसने सोनू के पास रहने वाले नागेश्वर माली को मोबाइल पर कॉल कर बात कराने की कहा। नागेश माली जब सोनू के घर पहंुचा तो देखा कि सोनू रस्सी से बने फन्दे पर लटका हुआ था।
*बदनावर का रहने वाल है सोनू:-*
जानकारी के अनुसार युवक मूलतः बदनावर का रहने वाला है, जिसकी समीप गांव मुन्देड़ी में भी रिश्तेदारी है। पिछले कुछ वर्षों से वह पिपलिया में शासकीय बाउमावि के सामने किराए के मकान में रह रहा था व नवकार ऑटो डील दुकान से वाहनों की खरीद-बिक्री का कार्य कर रहा था। 41 वर्षीय सोनू के दो बेटियां व एक बेटा है। रविवार को वह अपनी पत्नी व बच्चों को रेलवे स्टेशन पर टेªन में जाने के लिए छोड़ने के लिए आया था। पत्नी के पीहर जाने के बाद घर पर वह अकेला था।
*कारण पता नही, जांच जारी:-*
एसआई डीएस पंवार का कहना है फिलहाल पुलिस ने शव पीएम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, आत्महत्या के कारण का पता नही चला है, मौके पर कोई सुसाइट नोट भी नही मिला है। 174 में मर्ग कायम कर मामले की जांच जारी है।
—-
*सामाजिक कार्यकर्ता गेहलोत का किया सम्मान*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद हरिप्रसाद गेहलोत का रक्तदान शिविर में सम्मान किया। कोरोना काल के दौरान सक्रिय रुप कार्य कर आमजन को जागरुक करने व मौत के मंूह से निकालने में गेहलोत का सहयोग सराहनीय रहा था। वहीं गेहलोत 22 बार रक्तदान भी कर चुके है। गेहलोत की सक्रियता के चलते राठौड़ परिवार की ओर से उनका पुष्पमाला से सम्मान किया। इस अवसर अतिथिगण जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोहरलाल जैन, नप की अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, युवा कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश संयोजक चंचलेश व्यास, भाजयुमो प्रदेश सदस्य संदीपसिंह राठौड़, अग्रवाल समाज अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, अंकित शर्मा, स्वप्निल ओझा आदि उपस्थित रहे।
—
*समर कैम्प में विद्यार्थियों ने लिया रोचक गतिविधियों का प्रशिक्षिण*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल में 15 दिवसीय समर कैम्प में विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने स्पोकन इंग्लिश, मैजिकल मैथ्स, इंस्टूमेंटल म्यूजिक, योग-व्यायाम, स्पोर्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग-पेंटिंग एवं स्केटिंग आदि गतिविधियों में भाग लिया। शिविर के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अंतिम दिन सोमवार को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। स्कूल डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया 10 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत परिणाम प्रथम वर्ष में ही प्राप्त हुआ। वर्तमान शिक्षा सत्र से क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में कक्षा 11 वीं साइंस व कॉमर्स विषयों में प्रारम्भ की जा रही है।
—-
*बही में 5 घरों के ताले तोड़े, तीन स्थानों से करीब 5 लाख की नकदी व जेवर की चोरी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव बही पार्श्वनाथ में चोरों ने 5 घरों के ताले तोड़े, तीन स्थानों से लाखों के जेवर व नकदी ले उ़ड़े, पुलिस ने केस दर्ज किया। चोरों ने घर के सामान अस्त-व्यस्त कर दिए। जानकारी के अनुसार पुलिस ने रात्रि में रामसिंह पिता देवसिंह, कोमल पिता रामचन्द्र परिहार, देवप्रकाश पिता रामलाल परिहार के घर के ताले तोड़ लाखों के जेवर व नकदी पर हाथ साफ किया। रामसिंह के मकान से डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी हुई। इसी तरह कोमल पिता रामचन्द्र परिहार के घर का ताला तोड़कर करीब 3 लाख रुपए के नकदी व जेवर की चोरी की। 25 हजार रुपए नकदी, सोने की अंगूठी, कंदौरा, 2 क्लिप चांदी की, 3 चांदी की चेन, 1 सोने व 2 चांदी के सटके, 3 चांदी के पायजेब आदि चोरी कर ले गए। देवप्रकाश पिता रामलाल परिहार के घर से चांदी के जेवर व नकदी करीब 10 हजार की चोरी हुई। बताया गया कोमल परिहार की माताजी शादी में नाहरगढ़ गए थे, इसी दौरान चोरो ंने वारदात को अंजाम दिया। इसी तरह चोरों ने गांव में शांतिलाल आजाद व रशीद पठान के मकान में भी चोरी का प्रयास कर घरों के ताले तोड़े, लेकिन वे कुछ नही ले जा पाए। टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया कि एक मामले में शिकायत आने पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैै।
—-
*दम्पत्ति सहित तीन को पीटा, केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मां बेटी के साथ मारपीट के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मोतीपुरा निवासी किशोर पिता लक्ष्मीनारायण पोरवाल ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि गांव में मेरी किराने की दुकान पर मोहन पिता धूरा लोहार आया और बोला कि तेरा बाप मेरे नाम से बहुत रिपोर्ट कर रहा है कहते हुए गाली-गलौज की व मेरी मेरी कंगना के साथ मारपीट की व दुकान में तोड़फोड़ की। मैं व मेरी पत्नी रेखाबाई छुडाने आए तो मोहन ने हम दोनों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मोहन के खिलाफ केस दर्ज किया।
—–
*बाइक की टक्कर से महिला घायल*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बाइक की टक्कर से महिला घायल हो गई। मल्हारगढ़ थानान्तर्गत गांव मुरली में रविवार शाम रोड क्रास कर रही महिला राधाबाई को बाइक (एमपी 14 एनसी 0277) के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे महिला घायल हो गई। महिला को मंदसौर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
—–
*टेक्टर हटाने की कहा तो पीटा, केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। रोड़ पर खड़े टेªक्टर को हटाने की कहा तो मारपीट की, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। कोटड़ी माण्डा निवासी भंवरसिंह पिता नारायणंिसह राजपूत ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि खाद से भरी ट्राली-टेªक्टर लेकर जा रहा था, रास्ते में बलवन्तसिंह पिता दशरथसिंह का टेªक्टर खड़ा था, हटाने की बोला कि गाली-गलौज की व मारपीट की व सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे खून बहने लगा। पुलिस ने बलवन्तसिंह के खिलाफ केस दर्ज किया।
—–
*माता-पिता की परिक्रमा करना पूरे ब्रम्हाण्ड की परिक्रमा के समान है, शिवमहापुराण में बलराम शास्त्री ने कहा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। यहां टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर परिसर में पिपलिया पत्रकार हितार्थ व सामाजिक कल्याण समिति की ओर से व नगरवासियों के सहयोग से टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर परिसर में 7 दिनी शिवमहापुराण कथा महोत्सव जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कथा प्रवक्ता बलराम शास्त्री ने रविवार को गणेश जन्मोत्सव प्रसंग पर कहा कि माता-पिता की परिक्रमा पूरे ब्रम्हाण्ड की परिक्रमा के समान है। भगवान गणेशजी ने एसा ही किया था। इस धरती के भगवान हमारे माता-पिता ही है, सदैव उनकी पूजा करना चाहिए व उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति के जीवन में कितने भी संकट आए, उसका डटकर सामना करना चाहिए। माता की रक्षा करने के लिए भगवान गणेशजी ने अपने पिताजी से भी युद्ध कर लिया था। माता-पिता के आंखों में अगर आंसू आते है तो भगवान हमें कभी माफ नही करता है। अतिथि मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने कहा कि निश्चित रुप से शिवमहापुराण कथा सुनने से हमाारे जीवन में अमूलचूल परिवर्तन आएगा। विश्व में एक एसा स्थान है, जहां एक दूसरे की विपरित विचारधारा के लोग एक साथ रहते है, वह शिवमहापुराण कथा में ही सुनने को मिलता है। किन्नन गुरु अनिता दीदी ने कहा कि आज संयोग से मदर्स डे भी है, इसलिए मैं सभी से यह अनुरोध करती हंू कि माता-पिता की सेवा करे, उनका विश्वास कभी न तोड़े। इस अवसर पर नप के अध्यक्ष कचरमल राठौर, रुपचन्द होतवानी, जगदीश मुजावदिया, सुनील घाटिया, रामलाल राठौर, रामप्रहलाद पाटीदार, पीपी ओझा, बलराम भूत, कमल चोधरी, बद्रीलाल मांदलिया, वीरेन्द्र राणावत, मुकेश निडर, भेरुलाल माली, चन्चलेश व्यास, राजेश भारती, महेश अग्रवाल, मनोज कसेरा, अशोक संघवी, अशोक संघवी, हरिनारायण जोशी, जगदीश परमार, किशोर उणियारा, रामेश्वर खिंची, ललित सोलंकी, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित रही। कथा में प्रसंग के दौरान गणेश का रुप रचित काबरा ने व शिव-पार्वती का रुप चंचल सोलंकी व अंतिमबाला माली ने धरा। कथा प्रसंग में भजनों पर श्रद्धालु खूब नाचे। संचालन ओमप्रकाश गेहलोत व जगदीश पंडित ने किया। आभार नरेश जजवानी ने माना।
—
*पिपलिया में रक्तदान शिविर सम्पन्न, 23 युवाओं ने दिया रक्त*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मदर डे पर हेमन्तकंुवर पति जितेन्द्रसिंह राठौड़ की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन यहां गोपाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। जिसमें मंदसौर जिला अस्पताल की टीम के सहयोग से जितेन्द्रसिंह, प्रदीपसिंह, लोकेन्द्रसिंह, संदीपसिंह, नटवरसिंह, भूपेन्द्रसिंह, शिवराजसिंह के साथ ही अंकित गेहलोत, अभय बेस, सतीश पाटीदार, जयप्रकाश शर्मा, जयेन्द्र कराडा, ललित कसेरा, धु्रव जैन, लोकेन्द्रसिंह मुन्देड़ी, तेजपालसिंह सिसोदिया, विनय तिवारी, विकास धनोरा, सुमिल चन्द्रावत, नीतिन पंवार, सुशील शर्मा, रवि पोरवाल, अर्जुनसिंह, प्रेमसिंह कुल 23 युवाओं ने रक्तदान किया। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोहरलाल जैन, नगर परिषद् अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, युवा कांग्रेस आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक चंचलेश व्यास, डॉ. पीपी ओझा, अग्रवाल समाज अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, डॉ. स्वप्निल ओझा, एडवोकेट प्रवीण चोधरी, सुनील गर्ग, नारायणसिंह शक्तावत, अरविन्दसिंह राठौड़, शैलेन्द्रसिंह राठौड़, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन हरिप्रसाद गेहलोत ने किया। आभार जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने माना।
—-
*धनगर गायरी समाज बैठक सम्पन्न मल्हारगढ़ में ईशु धनगर तो मंदसौर अनिल धनगर को बनाया अध्यक्ष*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज की बैठक रविवार को बंजारी बालाजी पर सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वानुमति से मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर ग्राम पंचायत काचरिया चन्द्रावत के सरपंच प्रतिनिधि ईशु धनगर, मंदसौर तहसील अध्यक्ष के लिए अनिल धनगर को चुना गया। इस अवसर पर 2 अक्टूबर को मंदसौर में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती मंदसौर में मनाने का निर्णय लिया। बैठक में समाज के वरिष्ठ विक्रमप्रकाश विद्यार्थी, बद्रीलाल धनगर, जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी, जनपद सदस्य बंशीलाल धनगर, समाज के जिलाध्यक्ष रामदयाल धनगर, पूर्व जिलाध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष विरम धनगर, युवा जिलाध्यक्ष देवीलाल धनगर, बलवन्त धनगर, विशाल धनगर, गोपाल धनगर, सुन्दरलाल धनगर, सुरेश धनगर, हरीश धनगर, धीरज काचरिया, पवन धनगर, मुकेश धनगर, श्रवण धनगर, दशरथ धनगर, उमेश गुराडिया, कमल धनगर, पुखराज चौहान, श्याम धनगर, विजय धनगर, भगतराम धनगर, परशराम, कन्हैयालाल, श्यामलाल व बद्रीलाल देवरी, विष्णु सरवानिया, विक्रम साबाखेड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
—
*61 वर्ष से चल रही हाईकोर्ट में आइसक्रीम पार्टी की परम्परा, पहली बार नारायणगढ़ कोर्ट में शुरु हुई*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। झुलसती गर्मी के बीच नारायणगढ़ कोर्ट में आईसक्रीम पार्टी का आयोजन हुआ। जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व न्यायाधीश सौरभकुमारसिंह, न्यायाधीश साक्षीप्रसाद सहित समस्त अभिभाषकगण उपस्थित हुए। यह आइसक्रीम पार्टी नारायणगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एम सय्यद मन्सूरी की ओर से रखी गई थी। मन्सूरी ने बताया कि छुट्टियों से पहले आइसक्रीम पार्टी की यह परम्परा पिछले 61 वर्ष से उच्च न्यायालय इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर में चल रही है। लेकिन इस तरह केे आयोजन की तहसील स्तर पर पहली बार शुरुआत की गई है। मन्सूरी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ होने के पूर्व इस तरह का आयोजन होता है, जिसमें न्यायाधीशगण व अभिभाषकगण शामिल होते है, इस पार्टी के बाद एक माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। कोर्ट 12 जून 2023 से शुरु होगी। इस अवसर पर सहायक अभियोजन अधिकारी बिहारीलाल बघेल, अभिभाषक संघ के सचिव अरविन्द पाटीदार, उपाध्यक्ष विनोद गुर्जर, सह सचिव पुष्पेन्द्रसिंह चोहान, रमेशचन्द्र गेहलोत, बंशीलाल गुर्जर, कन्हैयालाल पाटीदार, ओमप्रकाश गुप्ता, दिलीप यादव, नाथूलाल यादव, कमल चोधरी, विजय बसेर, हरीश सालवी, राधेश्याम नागदा, श्याम पाटीदार, धीरज दशौरा, जैनूल मन्सूरी, ललिता गुर्जर, राजकुमार माली आदि वकील उपस्थित रहे।
—-
*स्पीड ब्रेकर पर स्लीप हुई बुलेट, युवक की मौत*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्पीड ब्रेकर पर बुलेट के स्लीप होने से घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मंदसौर लेबर कालोनी, कम्बल केन्द्र मार्ग निवासी विशाल (18) पिता अम्बालाल वर्मा रविवार को गांव लूनाहेड़ा में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बुलेट (एमपी 14 जेडए 0159) से पुनः मंदसौर जा रहा था। इसी दौरान दोपहर 1 बजे करीब गांव देवरी के यहां स्पीड ब्रेकर पर बुलेट स्लीप हो गई, युवक घायल हो गया। सूचना पर डॉयल 100 व एम्बूलेंस पहंुची, घायल हो मंदसौर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
—-
*डोडाचूरा तस्करी का आरोपी 5 दिन रिमाण्ड पर, अफीम देने व लेने वाले को भी बनाया आरोपी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कार से डोडाचूरा तस्करी के आरोपी को कोर्ट ने 5 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है, पूछताछ के दौरान आरोपी ने अफीम देने वाले व अफीम लेने वाले का नाम भी उजागर किया है, इन दोनों को पुलिस ने आरोपी बनाकर तलाश शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ पुलिस ने संजीत रोड़ काचरिया चोपाटी स्थित बालाजी मंदिर के सामने एक पिकअप वाहन (आरजे 1 जीसी 5250) को रोका, तलाशी के दौरान वाहन में 6 कट्टोें में भरा एक क्विटल 20 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन व डोडाचूरा जब्त कर वाहन के ड्राइवर माली मोहल्ला देडू नसीराबाद सदर (अजमेर) निवासी मानसिंह (30) पिता भागचन्द रावत को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया आरोपी को रविवार को एनडीपीएस एक्ट न्यायालय में पेश किया। जिसे कोर्ट ने पांच दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश दिए। टीआई ने बताया आरोपी ने पूछताछ के दौरान नारायणगढ़ क्षेत्र के ही व्यक्ति से डोडाचूरा ले जाकर अजमेर अपने रिश्तेदार को देना बताया है, इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
—
*कार की टक्कर से बाइक सवार घायल*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महू-नीमच मार्ग पर बरखेड़ापंथ ओवरब्रिज के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया, जिसे मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि पौने आठ बजे करीब मीनाक्षी होटल के आगे ओवरब्रिज के निकट यह हादसा हुआ। बाइक सवार खात्याखेड़ी निवासी पवन (45) पिता रामप्रताप सैनी को कार ने टक्कर मार दी और भाग निकला। सूचना पर पुलिस भी पहंुची, घायल को निजी वाहन से मंदसौर ले गए।
—
*कुए से पानी लेने के विवाद में पीटा, 4 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। खेत पर बने कुए से पानी लेने के विवाद में मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। कनघट्टी निवासी हरीश पिता मथुरालाल धोबी ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि खेत पर बने कुए से पानी लेने के विवाद में राजमल, पंकज, मुकेश व अनिल धोबी ने गाली-गलौज कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया
—
*लोक अदालत में हुआ 42 प्रकरणों का निराकरण, वर्षों से अलग रहे 2 दम्पत्तियों का कराया समझौता*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। तहसील न्यायालय नारायणगढ में इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामलों के 2 विवाहित जोड़ो ने आपसी समझौते में एक-दूसरे को फूल माला पहनाकर साथ-साथ रहने का वचन दिया। अतिथियों ने आरंभ में मां सरस्वत व महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोक अदालतों के लिए 2 खंडपीठों का गठन किया है। जिसमें प्रीलिटिगेशन के न्यायालय में लंबित आपराधिक परकाम्य लिखित अधिनियम की धारा-138 के चेक अनादरण व धन वसूली, भरण पोषण प्रकरणों का निराकरण के लिये रखा गया। जिनकी सुनवाई के बाद खंडपीठ के पीठासीन अधिकारियों ने निराकरण कर पक्षकारों को लाभांवित किया गया। इस लोक अदालत में नारायणगढ़ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश सौरभकुमार सिंह, कनिष्ठ खण्ड, खण्डपीठ क्रमांक 27 के न्यायालय में कुल 42 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा साक्षी प्रसाद द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड खण्डपीठ क्रमांक 28 के न्यायालय में कुल 29 प्रकरणों में राजीनामा हुआ है। साक्षी प्रसाद के न्यायालय में टिनाबाई पति अमृत भील, संगीता पति अरविंद मालवीय का अपने पति से कई वर्षो से मन मुटाव होने से दम्पति पृथक-पृथक निवास करने लगे थे। न्यायालय, अभिभाषक, सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयासों से दोनों के मध्य विवाद आपसी समझौते से समाप्त हुआ। दोनों साथ-साथ रहने पर सहमत हुए एवं दम्पति ने एक दूसरे को माला पहनाई। न्यायालय परिसर से ही साथ रहने के लिए दोनों न्यायालय से गये। तहसील न्यायालय नारायणगढ में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अभिभाषक संघ अध्यक्ष एम. सय्यद मंसूरी सहित समस्त अधिवक्तागण, लोक अभियोजन अधिकारी बिहारी बघेल, थाना प्रभारी नारायणगढ तेजेन्द्रसिंह सेंगर, सामाजिक कार्यकर्ता पल्लवी चंदेल, भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैक आफॅ इंडिया, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, बी.एस.एन.एल. के प्रतिनिधि व न्यायिक कर्मचारीगण का सहयोग रहा।
——
*बस पलटने के मामले में ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मुख्यमंत्री की सभा में ग्रामीणों को ले जा रही बस पलटने से ग्रामीणों के घायल होने के मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। चिल्लोद पिपलिया निवासी चेनराम पिता जडावचन्द पाटीदार ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि 11 मई को गांव से करीब 20 लोगों को सीतामउ लेकर जा रही बस (आरजे 27 पीबी 3095) के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक बस चलाई, जिससे बस बिल्लोद पुलिया पर पलट गई। बस में सवार पांच ग्रामीण घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया।
——
*महिला को घर में घुसकर पीटा, 4 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार पर प्रकरण दर्ज किया। बादरी निवासी महिला ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी शादी 2018 में सनावदा (पिपलियामंडी) निवासी हरीश प्रजापति से हुई थी, जिनका निधन हो चुका है, एक वर्ष से मैं मेरे माता-पिता के पास गांव बादरी में रह रही हंू, पहले मेरी गुड़भेली बडी निवासी अरुण पिता राजू नायक से मोबाइल पर बातचीत होती थी, लेकिन वर्तमान में हमारे बीच कोई बातचीत नही है, फिर भी अरुण के परिवार वालों ने शंका के आधार पर मेरे घर आकर मारपीट की। अरुण की पत्नी पूजा, बहिन किरण, भाई सागर व अरुण की मां घर पर आए व घर में घुसकर डण्डो व लात-घुसों से पीटा, मेरी मां गुड्डीबाई व दादी सम्पतबाई बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।
—–
*विद्युत पोल लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दोनों पक्षों पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। विद्युत पोल लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसर शुक्रवार शाम पिपलिया में फोरलेन पर अंग्रेजी शराब दुकान के सामने निवासरत रामकंुवर पिता बगदूसिंह राजपूत ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरे खेत में खेत का पड़ोसी विद्युत पोल लगवा रहा था। मैंने विरोध कर पोल लगाने के लिए मना किया तो पिपलियामंडी निवासी राजेन्द्र पिता रतनलाल पाटीदार व चन्द्रेश पिता प्रकाश पाटीदार, बालागुढ़ा निवासी पुष्कर बावरी सहित अन्य लोगों ने मिलकर गाली-गलौज की व मारपीट की, बीच-बचाव करने आई मेरी बहन के बाल खिंचे व मारपीट की, जिससे सिर व कान में गंभीर चोंट आई। मारपीट में बहन लाडकुंवर को होश नही आने पर पिपलिया से मंदसौर अस्पताल ले गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसी तरह राजेन्द्र पिता रतनलाल पाटीदार ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरा व मेरे भाई ओमप्रकाश पाटीदार का खेत महू-नीमच मार्ग शराब ठेके के सामने है, मेरा भतीजा चन्द्रेश पाटीदार खेत पर विद्युत पोल डलवाने के लिए गड्डे खुदवा रहा था। इसी दौरान खेत की पड़ोसी कमलकंुवर पति बगदूसिंह की लड़किया लाडकंुवर, रीनाकंुवर व लड़का जसवन्तसिंह आए और बोले यहां विद्युत पोल नही लगाने देंगे। कहते हुए गाली-गलौज व मारपीट की व पत्थर फेेंके व नुकीली वस्तु से चोंट पहंुचाई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया।
——
*मुख्यमंत्री की सभा में जा रही बस पलटि, 5 घायल, दो मंत्रियों के विधानसभा को जोड़ने वाली पुलिया की नही ली जा रही सुध*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सभा में सीतामउ लोगों को भरकर ले जाई जा रही बस बिल्लौद शिवना नदी पर पलट गई। इसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सांवरिया बस (आरजे 27 पीबी 3095) गुरुवार को चिल्लोद पिपलिया से लोगों को भरकर सीतामउ सभा में जाने के लिए निकली। इसी दौरान बिल्लोद शिवना नदी के छोर पर मेडीकल कीट वितरण के लिए बने चेक पोस्ट पर मेडीकल कीट देने के लिए बस को साइड में लगाया जा रहा था, इसी दौरान बस का टायर पुलिया से नीचे उतर गया और बस पलटि खा गई। बस में करीब 15 लोग ही सवार थे। इसमें पांच लोग घायल हो गए, जो सभी चिल्लोद पिपलिया के निवासी है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला। इसमें इंदरमल (36) पिता मोहनलाल रेदास, कारुलाल (45) पिता रामनिवास पाटीदार, बगदीराम (40) पिता शंातिलाल, सत्यनारायण (55) पिता रामगोपाल पाटीदार, गोविन्दराम (56) पिता सूरतराम पाटीदार को मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया है।
*दो मंत्री की विधानसभा को जोड़ने वाली पुलिया की सुध नही:-*
जानकारी के अनुसार बिल्लोद के निकट शिवना पुलिया मल्हारगढ़ क्षेत्र के मंत्री जगदीश देवड़ा व सुवासरा के मंत्री हरदीप डंग की विधानसभा को जोड़ने वाली है। हजारों वाहनों का रोज इस पुलिया पर आवागमन रहता है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है। एक वर्ष पूर्व बिल्लोद से कचनारा व्हाया नाहरगढ़ होकर टू लेन सड़क निर्माण हुआ, लेकिन न तो इस पुलिया की मरम्मत की, पुलिया के दोनों और संकेतक लगाए। पुलिया पर जगह-जगह गड्डे हो रहे है और सरिए निकल रहे है। पिछली बरसात में भी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी, मुर्रम डालकर पुलिया को चालू कर दिया, बरसात के दिनों में इस पुलिया पर आवागमन बन्द हो जाता है, कई बार हादसे भी हो चुके है।
—-
*बथर्ड पार्टी में हर्ष फायर करने वाले पर मामला दर्ज, मल्हारगढ़ विधानसभा में शराब कारोबारियों की गुण्डागर्दी चरम पर !*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बर्थ डे पार्टी में बन्दूक से हर्ष फायर करने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी फरार है। बताया कि उक्त आरोपी शराब व्यवसाय से जुड़े हुए है। जानकारी के अनुसार थड़ोद निवासी डंूगरसिंह के यहां बर्थडे पार्टी में गाने पर नाचने के दौरान उजागरिया निवासी संजयसिंह चुण्डावत ने हर्ष फायर किया। इस दौरान करीब एक दर्जन लोग नाच रहे थे। वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई और हर्ष फायर करने वाले संजयसिंह चुण्डावत के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। पिपलिया टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया वीडियो कब का है, यह पता नही चला। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तस्दीक के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है, आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद बन्दूक लायसेंसी है या नही, इसकी जांच की जाएगी।
*पिपलिया क्षेत्र में बढ़ रहा शराब करोबारियों की गुण्डागर्दी:-* जानकारी के अनुसार वित्त व आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से शराब कारोबारियों व अवैध शराब बेचने वालों की गुण्डागर्दी जारी है। जहरीली शराबकांड में 14 लोगों की मौत के बाद भी लगातार ग्रामीण क्षेत्र में शराब कारोबारियों के झगड़े व मारपीट के मामले आए दिन सामने आते है, वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। कई बार पुलिस की मौजूदगी में तक यह शराब कारोबारी अपराध को हाथ में लेने से नही चूकते। अगर पुलिस की शराब कारोबारियों द्वारा लगातार किए जा रहे अपराधों को रोकने में पकड़ ढ़ीली रही तो क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी घटना हो सकती है !
—–
*पिपलिया में मोबाइल सुधारक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्टेशन मार्ग जैन मंदिर गली में निवासरत मोबाइल सुधारक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के गले पर चोंट के निशान थे। शव पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करना सामने आया है। जानकारी के अनुसार जैन मंदिर गली में हर्ष मोबाइल दुकान संचालक व सुधारक राहुल (30) राजेन्द्र गोयल को गुरुवार शाम 4 बजे करीब परिजन शासकीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक के गले पर चोंट के निशान थे। शव पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। पिपलिया टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया युवक की संदिग्ध मौत पर जांच के दौरान आत्महत्या की। फांसी किससे लगाई यह भी स्पष्ट नही है, पुलिस कारणों की जांच कर रही है।मोबाइल सुधारने का करता था कार्य:- जानकारी के अनुसार युवक राहुल मोबाइल सुधारने का कार्य करता था तथा अविवाहित है। युवक का एक और भाई बैंककर्मी है। युवक के सगाई को लेकर भी बात चल रही थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।
—–
*अवैध शैल पत्थर खनन, पोकलेन व डम्पर जब्त, 4 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव गोगरपुरा में शैल पत्थर उत्खनन के मामले में पुलिस ने पुलिस ने डंपर व पोकलेन ड्राइवरों के साथ ही उनके मालिकों के खिलाफ भी चोरी व अवैध उत्खनन का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार खनिज विभाग टीम ने गांव गोगरपुरा में 404 रकबा शासकीय भूमि रकबा 13.460 हेक्टर पर अवैध शैल पत्थर खनन करते एक पोकलेन मशीन व डंपर को पकड़ा। लोकलेन चालक ने अपनी पहचान दरिया (सांबला, डंूगरपुर) निवासी प्रकाश पिता मन्या मीणा होना बताई। प्रकाश ने बताया उक्त पोकलेन किटयानी (मंदसौर) निवासी आपताभ पिता अयुब घोंटा की है। इसी तरह डंकपर चालक ने अपनी पहचान भुन्याखेड़ी निवासी सोनू पिता शेरु खान पठान होना बताई। सोनू ने डंपर मालिक का नाम शुभम कॉलोनी मंदसौर निवासी वासिद अली पिता मोहम्मद अयुब होना बताई। खनिज विभाग ने डम्पर व पोकलेन मशीन जब्त कर पिपलिया पुलिस थाने में खड़ी कराई। खनिज विभाग के भानुप्रतापसिंह की रिपोर्ट पर पिपलिया पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 414 में केस दर्ज किया।
—-
*नल पर पानी भरने को लेकर मारपीट, दम्पत्ति सहित 3 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में मारपीट के मामले में पुलिस ने दम्पत्ति सहित 3 पर केस दर्ज किया। भूखी निवासी रणछोड़ पिता फूलपुरी गोस्वामी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरे घर के पास लगे सरकारी नल पर शिवलाल पिता बाबूलाल बागरी पानी भर रहा है, मैंने शिवलाल को बोला कि नली लगाकर पानी भरा, यहां पानी व्यर्थ बहने से एकत्रित पानी से मच्छर पैदा हो रहे थे, इस बात से नाराज होकर शिवलाल के साथ ही उसका भाई प्रहलाद व प्रहलाद की पत्नी ममताबाई आई मुझे लकड़ी से मारा, जिसे पैर, हाथ पर चोंटे आई। पुलिस ने दम्पत्ति सहित तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया।
—-
*मारपीट के मामले में 3 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले मंे पुलिस ने 3 के खिलाफ केस दर्ज किया। उजागरिया निवासी राजेन्द्रसिंह पिता प्रहलादसिंह ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कर बताया कि रंजिश को लेकर गांव उजारिया के शेरसिंह पिता गोपालसिंह, ढ़िकनिया निवासी डंूगरसिंह व थड़ोद निवासी डंूगरसिंह पिता वजेसिंह ने मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
—-
*जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, दो पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। नाहरगढ़ थाने पर टिडवास निवसी नरसिंह पिता भगवानसिंह डांगी ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरी जमीन पर गांव के भुवानीराम पिता अमरा डांगी व गोपाल पिता मदनलाल डांगी ने रात्रि में गड्डे खोद दिए व निर्माण कार्य करवा रहे थे। सुबह मैंने मना किया तो गाली-गलौज की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—
*विवाद में लठ्ठ व कुल्हाड़ी से हमला, महिला सहित 3 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। घरेलू विवाद में मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मल्हारगढ थाने पर पामाखेड़ा निवासी दीपक पिता रामप्रसाद बावरी ने शिकायत दर्ज कराई रिश्तेदार मदनलाल, कारुलाल व लीलाबाई मेरे घर पर आए और मेरी बुआ की लड़की पूजा के साथ गाली-गलौज की। लीलाबाई ने पूजा के सिर पर लकड़ी से चोंट पहंुचाई। वहीं मदन व कारु ने मेरे जीजाजी राहुल के साथ मारपीट की व कुल्हाड़ी से हमला किया, जिसे गंभीर चोंट आई। पुलिस ने महिला सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
—
*पिकअप में 5 गौवंश ले जाते एक गिरफ्तार*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिकअप में 5 गौवंश ले जाते पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। पिपलिया पुलिस ने हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं की सूचना पर पिकअप (आरजे 51 जीए 2244) को रोककर तलाशी ली, जिसमें 5 गौवंश भरा होना पाया। पुलिस ने इसमें सवार बादरपुरा (विजयनगर अजमेर) निवासी देवकरण (23) पिता नारायणलाल गुर्जर से पूछताछ की तो गौवंश के परिहवन संबंधी दस्तावेज नही मिले। पुलिस ने सभी गौवंश को गौशाला भिजवाया व देवकरण के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
—
*मुन्देड़ी में रक्तदान शिविर सम्पन्न*
पिपलिया स्टेश्न (निप्र)। गांव मुन्देड़ी में प्रताप मित्र मण्डल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें युवाओं ने 43 यूनिट रक्तदान किया। मंदसौर की ब्लड बैंक टीम ने शिविर सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में गांव के साथ ही आस-पास के गांव से भी युवा रक्तदान पहंुचे।
—
*बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर भाजपा मण्डल बैठक सम्पन्न*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बूथ विजय संकल्प अभियान व आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा मण्डल बैठक पिपलिया गायत्री शक्तिपीठ पर सम्पन्न हुई। मण्डल विस्तार नरेन्द्र राठौर ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया, सेक्टर मण्डल टोली की रचना भी की। मण्डल अध्यक्ष सामन्तसिंह शक्तावत, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, राधेश्याम चोहान, इन्द्रजीत भट्ट, देवीलाल गुर्जर, दिलीप गोयल, रमेश पाटीदार, मनमोहन पाराशर, राजू जाट, भेरुलाल धनगर, बनेसिंह शक्तावत, कमल तिवारी, ललित केसरा, घनश्याम शर्मा, पुष्कर भाटी, शिवराजसिंह शक्तावत, जितेन्द्र धनगर, समरथ धनगर, वरदीचन्द धनगर, धर्मेन्द्र पाटीदार, महेश शर्मा, सत्यनारायण सेन, चन्द्रप्रकाश देवड़ा, भेरुलाल मालवीय, रघुराजसिंह, गोविन्दसिंह शक्तावत, शांतिलाल पाटीदार, राधेश्याम जाट, रामनारायण, समरथ, विष्णुलाल, हार्दिक भाटी आदि उपस्थित थे। संचालन कुशालसिंह राठौड़ ने किया। आभार भंवरलाल गुर्जर ने माना।
—
*गुड़भेडी बड़ी में भागवत कथा समापन 17 को*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव गुड़भेली बड़ी में सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा का समापन 17 मई को हइोगा। कमलेश साहू ने बताया कि 11 से जारी था, 17 मई तक कथा चलेगी। कथा प्रवक्ता नमन वैष्णव होली चोराहे पर दोपहर 2 से 3 बजे तक कथा की प्रस्तुति दे रहे है। कथा के समापन के दिन 17 मई को दोपहर 3 बजे से प्रसवादी वितरण होगा।
—
*मांगों को लेकर भोपाल सम्मेलन में शामिल हुए जन स्वास्थ्य रक्षक*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रान्तीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन मप्र की ओर से भोपाल में आयोजित अधिकार महासम्मेलन में मंदसौर जिले से भी बड़ी संख्या में जन स्वास्थ्य रक्षकों ने भाग लिया। मल्हारगढ़ ब्लाक अध्यक्ष कमलेश आर्य (बालागुढा) उपाध्यक्ष घनश्याम राठौर (खंखराई) रमेश परमार, देवीलाल पंवार, जगदीश चोहान ने बताया प्रान्तीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदेशभर के रक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। पदाधिकारियों ने आगे बताया कि जन स्वास्थ्य रक्षक अपनी मांगों को पूरी करने की मांग लेकर पिछले 18 वर्षों से संघर्ष कर रहे है। कोरोना काल के दौरान भी जन स्वास्थ्य रक्षकों ने जान को जोखिम में डालकर सेवाएं दी। उसके बावजूद प्रदेश की सरकार ने मांगों को पूरा नही किया है।
—
*बच्चों को लेने आए पिता को पीटा, 3 पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। न्यायालय के आदेश पर बच्चों को लेने पहंुचे पिता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। मनासा निवासी आशुतोष पिता यजुर्वेदी ने पिपलिया पुलिस चोकी पर शिकायत दर्ज कराई कि वह न्यायालय के आदेश पर बच्चों को लेने ससुराल लसुड़िया राठौर आया था, जहां ससुराल पक्ष के राजेन्द्र पिता भुवानीशंकर शर्मा, संजय पिता भुवानीशंकर शर्मा व हेमन्त पिता राजेन्द्र शर्मा ने गाली-गलौज की व मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एक अन्य मामले में नाहरगढ़ थाने पर काल्याखेड़ी निवासी राहुल पिता कचरुलाल ने भाई बंटी व भाभी अनिता के खिलाफ गाली-गलौज कर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।
—
*कार से तस्करी, 8 पेटी शराब जब्त, दो आरोपी रिमाण्ड पर, नीमच के दानिश की तलाश*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कार में शराब तस्करी के आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा, मामले में फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने नीमच जिले में दविश भी दी है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार को नारायणगढ़ थानान्तर्गत झारड़ा पुलिस चोकी ने बूढ़ा मार्ग, कित्तुखेड़ी फन्टा गांव झारड़ा में कार (एमपी 43 सी 2562) को रोका, तलाशी के दौरान कार में 7 पेटी व्हीस्की व 1 पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार नीमच जिले के गुलाबखेड़ी निवासी कृष्णपालसिंह पिता राजेन्द्रसिंह व उदयसिंह पिता दलपतसिंह को गिरफ्तार कर शराब की पेटियां व कार जब्ती में ली। दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जिन्हें पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा। नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया पूछताछ के दौरान नीमच निवासी दानिशभाई नामक व्यक्ति का नाम भी सामने आया, इसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने नीमच जिले में भी दविश दी है, लेकिन वह नही पकड़ाया है।
तेलकार न्यूज एजेन्सी, पिपलिया स्टेशन, जिला मंदसौर, मप्र (जेपी तेलकार, 9303273037)