समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 17 मई 2023
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 में 42 हजार 577 आवेदनों का किया निराकरण
मंदसौर 16 मई 23/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण के शिविर 10 मई से प्रारंभ किये गया है। जिनमें 67 सेवाओं के आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जिले में अभी तक कुल 48 हजार 602 आवेदन प्राप्त हुवे है। जिनमे से 42 हजार 577 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जाएगा। नगर परिषद नगरी में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, श्री नानालाल अटोलिया शामिल हुए।
========================
पूर्व सैनिक दशरथसिंह गुर्जर सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत
सर्वसम्मति से संस्था के अध्यक्ष दशरथसिंह गुर्जर (पूर्व सैनिक), उपाध्यक्षद्वय आशीष नीमा, शांति अमर जुनवाल, संचालक आशा बोराना, श्वेता कड़ावत, अजय पाटीदार, भगवानदास मोटवानी, उज्जवल नीमा, रविन्द्र तिवारी, जयप्रकाश निगम मनोनीत किये गये।
औंकारेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक में सोसायटी के विकास हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। सोसायटी के सभी सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जितेश पण्ड्या ने किया व आभार तपेश चावला ने माना।
बैठक में सोसायटी के वरिष्ठ टी.आर. मोटवानी, अमर जुनवाल, विनायकराव नवले, संजय नीमा, नरेन्द्र गंगवाल, निरंजन भाटी, मनीष वर्मा, अर्पणा तिवारी, स्वाति वर्मा, रेणु पण्ड्या, आरती तिवारी, विट्ठल पंवार, श्रीमती गुर्जर, रेखा नवले सहित अनेक रहवासी उपस्थित थे।
जितेश पण्ड्या
सैनिक स्कूल मंदसौर द्वारा दो दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग पर किया गया। जिसके प्रथम चरण स्पोर्ट्स में स्केटिंग, रनिंग, हर्डल रेस, लॉन्ग जंप, जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें मंदसौर शहर के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इसमें 32 खिलाड़ी प्रथम व 32 खिलाड़ी द्वितीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
इस मेगा इवेंट में सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सहसचिव सुनील शर्मा, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्या डॉ श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, मंदसौर जिला स्केटिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी राकेश श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट सचिन काले, जिला स्केटिंग एसोसिएशन के अग्रणी सदस्य दीपक मंगल, सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई के खेल प्रमुख दिनेश यादव, सैनिक स्कूल मंदसौर की टीम, सभी खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे ।
55 क्लबों में सर्वश्रेष्ठ क्लब, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ सचिव, सर्वश्रेष्ठ आईएसओ सहित कई अवार्ड को अपने नाम किया
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन शशि शुक्ला के नेतृत्व में जिला 304 के तहत 55 क्लबों में से ‘‘दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर’’ को बेस्ट क्लब का अवार्ड मिला साथ ही क्लब पोस्ट होल्डर्स में पूजा बग्गा को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, मेघा पोरवाल को सर्वश्रेष्ठ सेक्रेटरी और अमृता कौर जैठरा को सर्वश्रेष्ठ आईएसओ वर्ष 22-23 साल के रूप में घोषित व सम्मानित किया गया।
इंदौर में ग्राण्ड शेरटोन‘‘ रिसोर्ट में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में क्लब कोषाध्यक्ष डॉ सदफ रहमान को एक्सीलेंस ट्रेजरार एवं क्लब एडिटर उर्वशी बेलानी को एक्सीलेंस एडिटर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने बताया कि पिछले वर्ष किए गए समाजसेवा के कार्यों में क्लब कसौटी पर खरा उतरा है। यह बड़े ही गौरव की बात है जब हम अपने शहर को अपने द्वारा किए गए कार्यों से सम्मान दिलाते हैं और किसी भी सृजन में समूह का ही योगदान होता है।
एसोसिएशन द्वारा दिया गया गोल ‘‘वी केअर’’, क्लब को ‘वोमेन एण्ड गर्ल्स वेलफेअर, इनवायरमेंट, केंसर, एनिमिया, रेटेशन, एजुकेशन, वेबीनार, सीनियर सिटीजन और स्पेशल चिल्ड्रन जैसे प्रोजेक्ट के लिये भी दशपुर इनरव्हील को अवार्ड दिया गया व स्पेशल गिफ्ट से भी नवाजा गया।
सेरेमनी में डिस्टिक 304 की मंडल अध्यक्ष शशि शुक्ला ने मंदसौर दशपुर क्लब की बहुत तारीफ करते हुए साल भर गोद लिए गांव खिलचीपुरा में किए गए सिस्टमैटिक सेवा कार्यों के लिए क्लब को बहुत सराहना की।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष आभा गुप्ता ने मार्गदर्शन किया। साथ ही डिस्ट्रीक्ट ऑफीसर पीडीसी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दशपुर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ,सेक्रेटरी मेघा पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष तेजल चौरडिया, प्रज्ञा डोसी, थेइवेंट कन्वेनियर पूर्णिमा महेश, होस्ट क्लब भोपाल की नेहा शरीफ, अन्ना क्लब के अध्यक्ष होशंगाबाद नीमच ,इंदौर, भोपाल, देवास, खंडवा, मंदसौर क्लब से प्रीति छाबड़ा, इंदु पंचोली कोमल परमार आदि उपस्थित थे।
पूजा बग्गा
विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष अशोक पारीक, उपाध्यक्षा वर्तिका पारिख, सचिव प्रमोद अरवेंदेकर, सह सचिव व सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक सुनील शर्मा, समिति के कोषाध्यक्ष राजदीप परवाल, विद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती सरोज प्रसाद व उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़ ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
प्राचार्य
मंदसौर सीएमओ को दिया सूचना पत्र, आंदोलन का द्वितीय चरण 15 से होगा शुरू
भोपाल प्रदर्शन में संगठन की मंदसौर जिलाध्यक्ष माधुरी सौलंकी, सचिव दीपिका हलकारा, हुरबनो, ममता कहार, मोना कहार, मंजू कुमावत, दुर्गा, हेमलता, मंगला, उषा, मंजू, अंतिमबाला, मुन्ना बैरागी, कोमल, भारती कैलाशबाई, संतोष, उषा, संगीता, मनीषा, संतोष, अनिता, स्मिता, उषा हाड़ा सहित सैकड़ों आशा कार्यकर्ता सम्मिलित हुई।
सभा को लक्ष्मी कौरव, कविता सोलंकी के अलावा आशा यूनियन सीटू की महासचिव पूजा कनौजिया, कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामजी गुर्जर, उपाध्यक्ष मीरा कानिया, माधुरी दागी सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि इस भीषण महंगाई में प्रदेश की हजारों आशा कार्यकर्ता मात्र 2000 रुपये का अल्प वेतन में काम कर रही है। न्यायपूर्ण वेतन वृद्धि की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश भर की आशा ऊषा पर्यवेक्षक 15 मार्च से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। 62 दिन की हड़ताल के बाद भी सरकार ने आशाओं के वेतन तो नहीं बताया लेकिन काम का बोझ लगातार बढा रही है। स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार आशाओं से कर्मचारी की तरह काम ले रही है और आशायें कर्मचारी के रूप में काम कर रही है, लेकिन सरकार आशाओं को न तो कर्मचारी मानने के लिये तैयार है और न ही जीने लायक वेतन देने के लिये तैयार है, जब कि आशा ऊषा पर्यवेक्षक स्वास्थ्य विभाग की रीढ की तरह काम कर रही है। अन्य कई राज्य सरकारें वर्षों से अपनी ओर से अतिरिक्त वेतन मिलाकर आशाओं को 10,000 रु मासिक वेतन दे रही है, जबकि मध्य प्रदेश सरकार आशाओं को अपनी ओर से कुछ भी नहीं दे रही है।
प्रदर्शन बीच संयुक्त मोर्चा का एक 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री निवास में ले जाया गया जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पहला चरण का आंदोलन स्थगित अब 15 जून से शुरू होगी दूसरा चरण
जिलाध्यक्ष माधुरी सोलंकी ने बताया कि संयुक्त मोर्चा ने आशा उषा आशा पर्यवेक्षकों की 15 मार्च 2023 से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करते हुए आंदोलन का पहला चरण को समाप्त कर दिया और सरकार को एक माह का मोहलत देते हुए 15 जून 2023 को आंदोलन का दूसरा चरण शुरू करने एवं इस दिन प्रदेश व्यापी मांग दिवस मनाने का निर्णय किया। जिसकी सूचना सीएमएचओ मंदसौर को दी गई। तथा कहा कि सरकार जल्द से जल्द आशा ऊषा एवं पर्यवेक्षकों के लिये न्यायपूर्ण वेतन वृद्धि का निर्णय लेगी। संयुक्त मोर्चा ने यह स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार जब तक आशाओं को न्यायपूर्ण वेतन नहीं देगा, तब तक आंदोलन जारी रखा जावेगा।
सूचना पत्र देते समय जिलाध्यक्ष माधुरी सौलंकी, महासचिव दिपिका हलकारा, संगीता वर्मा, ज्योति मेड़तवाल, मंजू जेठानिया, ममता कहार, हूर बानो उपस्थित रही।
विधायक श्री सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर हुये अतिथि के रूप में शामिल
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि नागरिकों को अपने कार्यों के लिये भटकना न पड़े इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी ने जनसेवा अभियान प्रारंभ किया है। नपा इसके अंतर्गत वार्डों में शिविर भी लगा रही है वे पात्र लोग जिन्हें शासन की सुविधा व योजना का लाभ नहीं मिला है वे शिविर में जाकर आवेदन करे आपने कहा कि प्रदेश की शिवराजजी की सरकार 15 विभागों की 67 सेवाओं को देने के लिये यह शिविर लगा रही है नागरिकों को इसका लाभ लेना चाहिये। आपने केन्द्र की मोदीजी की सरकार व प्रदेश की शिवराजजी की सरकार की जनकल्याणकारी योजना का भी जिक्र किया और कहा कि 30 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न मिल रा है। आयुष्मान योजना के 10 करोड़ कार्ड बन चुके है। गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न व इलाज मिल रहा है।
सीएमओ श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत जो शिविर लग रहे है नागरिक उसका लाभ ले। शिविर में पात्र हितग्राहियों को जो आवेदन आयेंगे उनकी जांच कर उन हितग्राहियों को भी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे।
संजय भाटी
जनसुनवाईं में आज 84 आवेदन आयें
मंदसौर 16 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 52 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
========================
कलेक्टर श्री यादव ने चलित पशु चिकित्सा इकाई वाहन निरीक्षण कर ली जानकारी
जिले में दौड़ेगी चलित पशु चिकित्सा एंबुलेंस
मंदसौर 16 मई 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि गौरक्षा संकल्प सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर जिले में 8 चलित पशु चिकित्सा इकाई (एंबुलेंस) प्रदान की गई है। चलित पशु चिकित्सा वाहन मंदसौर में 2, मल्हारगढ़ में 1, सीतामऊ में 2, गरोठ में 2 एवं भानपुरा में 1 एंबुलेंस प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा पशु चिकित्सा इकाई वाहन का निरीक्षण कर 1962 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ली गई। पशुपालकों द्वारा 1962 पर कॉल करने पर चल पशु चिकित्सा इकाई के आउटसोर्स कर्मचारी एक पशु चिकित्सक एवं एक सहायक पशु चिकित्सक द्वारा घर पहुंच सेवाएं दी जाएगी। 1962 पशुधन संजीवनी योजना अंतर्गत एक बड़े पशु पर 150 रुपए, एक से 10 बकरी या भेड़ पर 150 रुपए, एक कुत्ता एवं एक बिल्ली पर 150 रुपए शुल्क लिया जावेगा। समस्त वाहन प्रभारियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग हेतु एक टैब उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें समस्त रोगों का ऑनलाइन रिपोर्ट डाली जावेगी। चल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा पशुओं में उपचार, रोग परीक्षण, कृत्रिम गर्भाधान, माइनर शल्यक्रिया, टीकाकरण एवं बधियाकरण आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 1962 चलित पशु चिकित्सा इकाई का जिले के पशुपालक लाभ ले सकते हैं।
========================
नल जल योजना ने दिया सब को पर्याप्त पानी : श्री रमेश शर्मा
मंदसौर 16 मई 23/ मंदसौर जिला तहसील सीतामऊ के गांव पायाखेड़ी के रहने वाले श्री रमेश शर्मा बताते हैं, कि नल जल योजना ने गांव के सभी लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया है। इस तरह का लाभ पहले कभी नही देखने को मिला और ना ही कभी सुनने को मिला। पहले गांव के सभी लोग दूर हेडपंप, किसी के कुएं या खेत से पानी भरकर लाते थे। पानी को लेकर बहुत ज्यादा समस्याएं थी। पीने के पानी को लेकर आधा दिन ऐसे ही व्यर्थ चला जाता था। परिवार में एक या दो व्यक्तियों को पेयजल के पानी के लिए ही रहना पड़ता था, लेकिन नल जल योजना में अब हर तरह की पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया गया है। अब सही समय पर नल आते हैं। इसके लिए अलग से एक व्यक्ति विशेष को घर पर रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। समय पर पानी भरकर मजदूरी पर भी चले जाते हैं। जिससे हमारी दिनभर की दिनचर्या बहुत अच्छे से चलती हैं। अब पेयजल की समस्या नहीं रही, अब सब खुश है।
========================
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जागरुकता रैली
मंदसौर 16 मई 23/ जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में डेंगू से बचाव एवं जागरूकता हेतु जिला चिकित्सालय परिसर मंदसौर से रैली निकाली गई। रैली की हरी झंडी प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. सतीश गौड़ द्वारा दिखाई गई। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा पाठक, मिरेकल पैरामेडिकल कॉलेज के श्री स्वपनील शर्मा एवं छात्र/छात्रायें, शहरी उषा कार्यकर्ता, शहरी ए.एन.एम, मलेरिया विभाग व एन्टी लार्वा स्कीम मंदसौर शहर के कर्मचारी रैली उपस्थित थे। रैली के माध्यम से नागरिकों से अपील की गई कि खुली जगह पर जल का भराव नहीं होने दे, जल स्त्रोतों की सफाई का ध्यान रखें एवं प्रति रविवार 10 बजे 10 मिनिट का समय देकर अपने कुलर, टंकी, हेचरी, पक्षी पात्रों, पशुओं के पानी की टंकी को साफ करें, जिससे मच्छर उसमें अण्डा ना दे सकें। लार्वा ना पनपें। क्योंकि डेंगू का मच्छर घर के अंदर भरे हुए साफ पानी में अपने अण्डे देता है। डेंगू से बचाव सरलतम उपाय है। रैली के पश्चात डेंगू से बचने के उपायों पर परिचर्चा की गई। सेल्फी के माध्यम से जनजागरूकता हेतु प्रयास किया जा रहा है। डेंगू जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय परिसर मंदसौर से प्रारंभ होकर शहर के बी.पी.एल चौराहा, नाहटा चौराहा होते हुए आई.पी.पी.-06 पर रैली का समापन हुआ।
========================
रबी फसल की कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 16 मई 23/ जल संसाधन संभाग कार्यपालन यंत्री श्री विजेन्द्रसिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि गॉधीसागर जलाशय की सीमा आर.एल. 1312 फीट से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2023- 24 के लिये खरीफ एवं रबी फसल की कृषि करने के लिये पट्टे पर भूमि प्राप्त करने के लिये डूब से प्रभावित व्यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में हल्का अनुसार कार्यालय में प्राप्त किये जावेगे। संजीत, हिंगोरिया, रणायरा, गाडरिया, ऊंचा बर्डिया, गरड़ा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं सुवासरा एवं हल्का सुवासरा एवं मल्हारगढ़ तहसील के समस्त लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं मल्हारगढ़ में 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है।
========================
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 16 मई 23/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिलें में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपयें अनुदान तथा 3 प्रतिशत ब्याज ऋण अनुदान पर शासन द्वारा दिया जाऐगा । जिसके अंतर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पाउडर, फ्लेक्स, अचार, चटनी तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें आटा चक्की, आलु चिप्स, संतरा जूस, हल्दी पावडर, आंवला अचार, मुरब्बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रसंस्करण उत्पाद आईल मिल, दाल मिल, डेरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन कर सकते है । आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से या https://pmfme.mofpi.gov.in वेबसाईट पर जाकर कर सकते है।
योजना में पंजीयन से संबंधित कोई समस्या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिलें के विकासखण्डो के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। मंदसौर विकासखंड के प्रभारी श्री सुरेन्द्रसिंह धाकड़ मो. नंबर 9753545634, मल्हारगढ़ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश जाटव मो.नंबर 9691383367, सीतामऊ एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री बनवारी वर्मा मो.नंबर 8817779538, गरोठ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश मईडा मो. नंबर 8827688643 एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री भुपेन्द्र कटारें मो. नंबर 7067634432 पर सम्पर्क कर सकते है।
========================
समिति के बैंक खाते में उपार्जन राशि आते ही कृषक के ऋण खाते में समायोजित करें : मुख्यमंत्री श्री चौहान
किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ऋण ब्याज माफी योजना का लाभ मिलने में विलंब न हो
मंदसौर 16 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के डिफाल्टर किसानों के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये। किसानों को योजना का लाभ मिलने में विलम्ब न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषकों के समर्थन मूल्य पर विक्रय के बाद जिस दिनांक को कृषक की लिंकिंग राशि बैंक के समिति खाते में प्राप्त होती है, उस राशि को उसी दिन कृषक के ऋण खाते में समायोजित की जाना सुनिश्चित की जाये। ऐसा किये जाने से किसान पर ब्याज अधिभारित नहीं होगा। साथ ही किसान को सभी योजनाओं का लाभ बैंक में राशि प्राप्त होने के दिनांक से यथावत मिलेगा।
राज्य सहकारी बैंक के सीईओ को जारी हुए निर्देश
मुख्यमंत्री की मंशानुरूप म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित द्वारा इस आशय के निर्देश आज जारी कर दिये गये हैं। प्रदेश के सभी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना शुरू की है, जिसमें ऐसे सभी किसान जो फसल ऋण की राशि जमा नहीं करवा पाने के कारण डिफॉल्टर हो गए हैं उनका ब्याज सरकार भर रही है। इसके लिए प्रदेश की सभी कृषक प्राथमिक सहकारी संस्थाओं में फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मध्यप्रदेश में किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
========================