
************************************
शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय, मनासा में छात्र ऑनलाइन संचालकों स्टॉप मेंबर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला दिनांक 16 मई 2023 को आयोजित कर सभी को ई प्रवेश संबंधी प्रशिक्षण दिया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए बताया ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही सुगम है और स्पष्ट है अगर छात्र अपना फॉर्म परीक्षण उपरांत भरे तो उसे एडमिशन लेने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा डॉ जीके कुमावत जी ने आगे बताया इस साल इस सत्र में पिछली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संचालन किया जाएगा छात्र को प्रवेश लेने में कोई कठिनाई परेशानी नहीं होगी महाविद्यालय के प्रवेश अधिकारी डॉ अनिल जैन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के संयोजक डॉ जितेंद्र आरोलिया ने आवेदन प्रक्रिया से लेकर आवंटन तक की प्रक्रिया को छात्रों एवं क्योंस्क सेंटर और स्टाफ मेंबर को समझायी /एक दिवसीय कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित हुए