मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान- 2 का सीतामऊ वार्ड 06 में भव्य शुभारम्भ हुआ

************************
सीतामऊ- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण सीतामऊ नगर के वार्ड क्रमांक 06 में आज शिविर का शुभारंभ गणपति चोक में हुवा, सर्व प्रथम माँ सरस्वती व विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, वरिष्ठजनों व माताओं का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला, नप. सभापति वार्ड 6 पार्षद विवेक सोनगरा, विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी, जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा, वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण कारा,मंडल मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता, महामंत्री अजय पाटीदार, कार्यालय मंत्री विशाल जैन, मंडल आईटी सेल पर्व मराठा, एवं वार्ड 6 क्षेत्र के वरिष्ठ जन, माताओं, बहनों युवाओं, नप. टीम अयाज जी खान, कन्हैयालाल परमार,वार्ड के राजेश राठौर, जीतू गोड़, सुनील राठौर,सुरेश प्रजापत,विश्राम चौहान, शालू गोड़, राहुल जाधव,आदि उपस्थित रहे ।
नप. सभापति विवेक सोनगरा ने बताया कि दिनभर शिविर चलेगा व पात्रता रखने वाले सभी को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके , व नगर वार्ड क्षेत्र के नागरिकों के जनहित कार्य को करना ही लक्ष्य है।