भाजपा तितरोद क्लस्टर की बैठक बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर संपन्न

**********************
सालरिया/ खेताखेड़ा- भाजपा सीतामऊ ग्रामीण मंडल के तितरोद क्लस्टर की बैठक बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर भाटी कांप्लेक्स तितरोद पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार वरिष्ठ नेता भगवती लाल सुरावत मंडल महामंत्री धनसुख पाटीदार लाभचंद सूर्यवंशी बैठक प्रभारी विजेंद्र सिंह राठौर सुरेश बैरागी दशरथ पुरोहित नवीन पंड्या आदि उपस्थित थे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों को पुष्प मालाओं द्वारा स्वागत किया गया एवं अतिथियों द्वारा वरिष्ठ जनों का पुष्प मालाओं द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भाजपा की रीति नीति को बताया भाजपा संगठन खेल कूद का आयोजन कर कार्यकर्ताओं में अपनी सामंजस्य टीम भावना प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी भाजपा की सैद्धांतिक लक्ष्यों की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी तत्पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा खेल प्रतियोगिता रस्सा खींची कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्लस्टर में निवासरत जिला जनपद मंडल क्लस्टर शक्ति केंद्र बूथ स्तर तक के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन धनसुख पाटीदार द्वारा किया गया एवं आभार लाभचंद सूर्यवंशी द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी मंडल मीडिया सप्रभारी प्रवीण शर्मा द्वारा दी गई।