MP में कोरोना रिटर्न, नार्वे से जबलपुर पहुंची महिला मिली पॉजिटिव

/////////////////////////////////
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
जबलपुर।मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के केस मिल रहे हैं। जबलपुर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। नार्वे से जबलपुर पहुंची 69 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह महिला जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के रहने वाली है। महिला को घर में ही आइसोलेट किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला को सामान्य लक्षण है। महिला का दोबारा रिपीट सैंपल लिया जा रहा है। इसके साथ ही महिला की बेटी और परिजनों की भी जांच कराई जा रही है।
नार्वे से आई महिला मिली पॉजिटिव
दरअसल, जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र के रहने वाली 69 वर्षीय महिला अपनी बेटी के साथ नार्वे घूमने के लिए पहुंची थी महिला नार्वे से घूमने के बाद जैसे ही जबलपुर पहुंची तो उसे सर्दी खांसी और हल्के बुखार के लक्षण दिखाई दिए इसके बाद महिला द्वारा जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में सैंपल की जांच कराई गई थी जो महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को उसके ही घर में आइसोलेट किया और महिला की बेटी और परिजनों का भी सैंपल लिया है। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला से संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
महिला घर में ही आइसोलेट
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रदेश सरकार द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है। जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी को भी पूरा कर लिया गया है। फिलहाल रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप के संबंध में अभी कोई भी ऐसी गाइडलाइन नहीं आई है। अगर गाइडलाइन आती है, तो उसका भी सख्ती से पालन कराया जाएगा वहीं पूरे मामले में क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि ‘फिलहाल महिला को समान लक्षण दिखाई दे रहे हैं। महिला को घर में ही आइसोलेट किया गया है। जिसका दोबारा रिपीट सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।