महापुरुष राजा टोडरमलजी की जयंती पर अवकाश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणा,पोरवाल समाज जनों ने आभार माना

*********************************
बिशनिया:-पोरवाल समाज के पितृ पुरुष, आराध्य देव राजा टोडरमलजी की जयंती समाजजन प्रतिवर्ष 18 मार्च को बहुत ही हर्ष व उल्लास से मनाते है, इस अवसर पर चल समारोह, कलश यात्रा, स्वास्थ्य शिविर व अन्य कई सांस्कृतिक आयोजन किये जाते है, इसी को लेकर विगत लम्बे समय से समाज की संस्थाये व उनके पदाधिकारी इस अवसर पर शासन के माध्यम से अवकाश की मांग कर रहे थे।
मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जिले मे आगमन के अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारीयों जिनमे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच के निर्देशन मे पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द पोरवाल पिपलिया मंडी , पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया मंदसौर , पोरवाल महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व वर्तमान राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, पोरवाल समाज सीतामऊ के अध्यक्ष मुकेश कारा सीतामऊ, युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदीया मंदसौर , पोरवाल महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, सुनील धनोतिया बाजखेड़ी, मनोज पोरवाल क़यामपुर, रवि गुप्ता, राहुल रत्नावत पत्रकार बाजखेड़ी ने प्रतिनिधि मंडल के रूप मे मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेट कर ज्ञापन व राजा टोडरमलजी की तस्वीर भेट कर 18 मार्च को राजा टोडर मलजी की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन से अवकाश घोषित करने की मांग की।
इस पर सीतामऊ मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंच से पोरवाल समाज के सभी संगठनों व समाजजनों की भावनाओं को ध्यान मे रखते हुवे 18 मार्च राजा टोडरमल जयंती पर ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की। जिसका पोरवाल समाज जनों ने स्वागत करते हुवे मुख्यमंत्री जी का आभार माना।