
*********************************
मनासा-मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार आज 11 मई को- शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रचार प्रसार कार्यशाला” का आयोजन किया गया l कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अश्विन सोनी, सांसद प्रतिनिधि श्री पंकज पोरवाल,विधायक प्रतिनिधि श्री आशीष विजयवर्गीय थे l कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर तिलक लगाकर की गई l तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का परिचय संस्था प्राचार्य डॉ एम.एल.धाकड़ द्वारा कराते हुए, स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा डॉ.स्मिता रावत प्रेरणा शर्मा द्वारा किया गया l
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक बिंदु की विस्तृत जानकारी कार्यशाला के मुख्य वक्ता- जिला नोडल एंबेस्डर प्राध्यापक,श्री मुकेश मालवीय द्वारा उपस्थित महाविद्यालय विद्यार्थियों को दी गई l राष्ट्रीय शिक्षा नीति महाविद्यालय में विद्यार्थियों को व्यवसाय पाठ्यक्रम से प्रशिक्षण प्रदान करते हुए सीधे आत्मनिर्भर स्वरोजगार स्थापित करने से जोड़ती है इस प्रकार यह आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की दिशा में मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है l राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किसी भी संकाय का विद्यार्थी किसी भी विषय को रुचि अनुसार अध्ययन कर ज्ञान प्राप्त कर सकता है एवं परियोजना कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर सफल उद्यमी बनने की ओर अग्रसर हो सकता है l मंचासीन मुख्य अतिथि श्री अश्विन जी सोनी ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार की ओर बढ़ने एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को कुशलतापूर्वक सीखने की विद्यार्थियों से अपील की l
कार्यक्रम में मंच संचालन रा. से.यों.कार्यक्रम अधिकारी श्री अरुण कुमार चौरसिया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ अनिल जैन द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ – डॉ अनिल जैन, जी के कुमावत, स्मिता रावत, पंकज चौहान, पंकज रसानिया सुमित मेडा, सुदेश कलम, आशा पटेल मधु कुशवाहा, प्रियंका जैन, आशीष पटेल एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय विद्यार्थी , स्वयंसेवक उपस्थित रहे l