
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार वाहिद खॉन पठान 9 अगस्त को दशहरा मैदान से होकर अपने घर जा रहे थे कि एक एण्ड्रायड मोबाईल नीचे जमीन पर पड़ा मिला,आस पास देखा कोई मोबाईल मालिक दिखाई नहीं दिया तो उसे सीधा पुलिस थाने पर मोजुद प्रधान आरक्षक देवराज सिंह चौधरी के सुपुर्द कर दिया ,तभी कुछ देर बाद पुलिस के प्रयास से मोबाईल को पत्रकार पठान व पुलिस की मोजुदगी मे मोबाईल मालिक शांतिलाल शर्मा नि.भैसाना को सौपा गया ,मोबाईल सही सलामत मिलने पर शांति लाल शर्मा ने पुलिस प्रशासन व वाहिद खॉन पठान का धन्यवाद ज्ञापित किया। ज़माने को देखते हुए अभी भी ईमानदारी कायम है जिसका यह जीता जागता उदाहरण है।