अमर नेत्र दानी नपं पूर्व अध्यक्ष स्व.श्रीमति संतोष जी काला पंचतत्व में विलीन

अमर नेत्र दानी नपं पूर्व अध्यक्ष स्व.श्रीमति संतोष जी काला पंचतत्व में विलीन
शामगढ़ ।नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ ग्रेन व्यापारी समाजसेवी रमेशचंद काला की धर्मपत्नी भूपेंद्र काला की पूज्य माताजी रत्नावत परिवार की बहन श्रीमती संतोषजी काला का कल स्वर्गवास हो गया था आज उनकी अंतिम यात्रा में नगर एवं क्षेत्र वासियों जनप्रतिनिधियों समाजसेवी लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की भारत विकास परिषद शामगढ़ शाखा के माध्यम से आपका नेत्रदान भी किया गया।
दिवंगत संतोषजी काला के निवास स्थान पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौधरी जिला मंत्री अर्जुन सोनी मंडल भाजपा अध्यक्ष नीलकमल मेहता राजेश मेहता शिव भगवान फरक्या जगदीश मुजावदिया रामगोपाल मालवीय सहित भाजपा नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का ध्वज ओड़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुक्तिधाम पर मुखाग्नि उनके पुत्र भूपेंद्र काला पोते उत्सव काला एवं काला परिवार ने दी शोक सभा में क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री हरदीपसिंह डंग पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया गरोठ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेश चौधरी वरिष्ठ नेता सतीश खुराना पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष जगदीश सोनी आध्यात्मिक गुरु परितोष जी विश्वास सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया नगर परिषद सीएमओ सुरेश यादव मंडल भाजपा महामंत्री अरुण कासट यादव परिवार से मुकेश यादव भैंसोंदामंडी ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद परक्या मंडी व्यापारी रामलाल सेठिया भलाई की सप्लाई के विशाल डाबी ने श्रद्धांजलि दी एवं उनके द्वारा किए हुए कार्यों को याद किया शोकसभा का संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया।