मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीतामऊ कार्यक्रम को लेकर तैयारियां

************************************
सीतामऊ -11 मई को क्यामपुर सीतामऊ सिचाई परियोजना का करेंगे शुभारंभ योजना में शामिल 252 गांवो से कलश यात्रा के साथ होगा योजना का शिलान्यास। एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने की उम्मीद के साथ मन्त्री हरदीप सिंह डंग समेत पूरा प्रशाशनिक अमला लगा है कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने मेंए सीतामऊ मंडी में आयोजित होंने वाले कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल में टेंट पंडाल व्यवस्था के साथ ही हेलीपैड भी बनकर हुआ तैयार,युवा मोर्चा व भाजपा कार्यकर्ताओ भारी में उत्साह देखने को मिल रहा है मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर प्रशासन की चोक व्यवस्था करने में जुटा है व्वयस्था को देखते हुए सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति व साता खेड़ी चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने नगर सुरक्षा समिति की मीटिंग बुलवाकर कार्ड वितरण कर सुरक्षा समिति को व्यस्था में सहयोग देने की अपील की इसी बीच थाना सीतामऊ के समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा !
कल 252 गांव से कलश की पूजा करके कलश सीतामऊ मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि कयामपुर सीतामऊ वृहद सिंचाई परियोजना का शुभारंभ 11 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। गांव में इस योजना की शुरुआत को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्साह में 252 गांवों में 252 कलश की पूजा करके सीतामऊ मुख्य कार्यक्रम में लाया जाएगा। जहां पर मुख्यमंत्री इन सभी कलश की पूजा करेंगे।