औरंगाबादजन दर्शनज्योतिष दर्शनधर्म संस्कृतिबिहार

जलभरी कलश यात्रा के साथ शिव हनुमत जीणोद्धार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ का हुआ आरंभ

जलभरी कलश यात्रा के साथ शिव हनुमत जीणोद्धार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ का हुआ आरंभ

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

 

औरंगाबाद शहर की सबसे पुरानी मोहल्ला शाहपुर अखाड़ा पर शिव हनुमत जीणोद्धार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर बुधवार को जलभरी कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुआ।
भव्य जल भरी कलश यात्रा निकाली गई । इस जलभरी कलश यात्रा में हजारों हजार की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु रथ ,घोड़ा ,गाजे-बाजे के साथ शाहपुर अखाड़ा से धर्मशाला चौक , नगर थाना ,पोखरा मोहल्ला ठाकुरबाडी रोड होते हुए शाहपुर सूर्य मंदिर स्थित अदरी नदी पहुंची ।
पहुंचकर वहां पहले से ही टैंकर में गंगाजल भरा हुआ था ।
ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा मैया व कलश की पूजा – अर्चना कराई.इसके बाद जलभरी की गई.

अयोध्या से आए विद्वान ब्राह्मण की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जलाहरण कराया गया ।बजरंगबली बाबा, जय श्री राम, भोलेनाथ, माता पार्वती,गणेश भगवान , माता दुर्गा , और अन्य देवी देवताओ के जयकारे से पूरा शोभा यात्रा भक्तिमय से गूंज उठा। पुण:सभी श्रद्धालु भक्तों वापस शाहपुर अखाड़ा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा स्थित स्थान पर पहुंचे और पवित्र कलश को स्थापित किया। विद्वान ब्राम्हण एवं यज्ञ समिति के सदस्य मोहल्ले वासी सुमन सिंह, शत्रुघन मेहता,  उमेश सिंह ,अशोक मेहता, सीपु सिंह , संजय प्रसाद गुप्ता, भोला सिंह, दारा सिंह, द्वारा जानकारी दिया गया की

 

बुधवार को यज्ञ मंडप प्रवेश के साथ महायज्ञ का आयोजन होगा तथा भगवान की मूर्ति का विधिवत विधि विधान से स्थापना की जाएगी और बताया कि  यह महायज्ञ 10 से 15 तारीख तक चलेगी और प्रति दिन  संध्या 7:00 बजे  अयोध्या से आए विद्वान ब्राह्मण के द्वारा प्रवचन  ओर 16 तारीख को महा भंडारा का आयोजन होगा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। इस जल भरी शोभायात्रा में मोहल्ले वासी सुदेश्वर मेहता, रितेश गुप्ता, राकेश गुप्ता , वार्ड प्रतिनिधि अमित गुप्ता , वार्ड प्रतिनिधि सतीश यादव उर्फ डोमन यादव ,धर्मेंद्र मेहता, त्रिलोकी सिंह, मनोज गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, भोला सिंह, ललन सिंह,  समाजसेवी सुनील कुमार, बसंत मेहता, राजू मेहता, धर्मेंद्र यादव उर्फ मुखिया जी, शिव जी गुप्ता, ओम प्रकाश मेहता, ललन गुप्ता, सतीश प्रसाद, पिंटू कुमार, बीरु कुमार, शिव सिंह, मनु सिंह,  अमन कुमार, मनोज कुमार,  सहित हजारों महिला पुरुष भक्तिमय जयघोष के साथ उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}