मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

भोली-भाली जनता के गोपनिय दस्तावेजों का दुरूपयोग नहीं होने की गारंटी दे कमलनाथ

*****************************

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व वरिष्ठ विधायक श्री सिसोदिया ने जनता को किया आगाह, भ्रम में नहीं आऐ

मंदसौर – मप्र की बहनों के साथ कांग्रेस नारी सम्मान के नाम पर सरकार बनने पर 1500 रूपऐ और गेस सिलेण्डर पर 500 रूपऐ की छूट दिऐ जाने को लेकर जिस योजना के नाम पर प्रदेश की भोली -भाली महिलाओं से फार्म भरवा रहे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी इस बात की भी गारंटी लें कि जिन महिलाओं के आधार नंबर, समग्र आईडी नंबर और मोबाईल नंबर यह तीनों गोपनियता की श्रेणी में आते है और इनका यदि दुरूपयोग होगा और महिलाओं के खाते में जमा पड़ी पूंजी या उनकी धनराशि सायबर ठगी के अंतर्गत ठग ली जाऐगी तो कमलनाथजी के पास इसका कोई जवाब है?

यह बात वरिष्ठ विधायक व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने कहते हुए बताया कि कमलनाथजी को यह ज्ञान और भान होना चाहिऐ कि सरकार जो योजनाऐ लागु करती है उसके लिए जो मापदण्ड तय करती है तो जिम्मेदारी भी सरकार की होती हैं । किसी भी राजनीतिक दल ने हिन्दुस्तान में ऐसा नहीं किया जो मप्र में 9 तारिख से शुरू हुआ है। चुनाव के घोषणा पत्र में ऐसी योजना हम लाऐगें तो वह समझ में आता है कि सरकार बनने के बाद सरकारी एजेंसी इसे मुर्त रूप देंगी लेकिन कांग्रेस पार्टी किस अधिकार के साथ नारी सम्मान योजना को प्रस्तुत कर रहीं है? सवाल यह भी उठता है इन दस्तावेजों की दुरूपयोग नहीं हो सकेगा इसकी कौन जिम्मेदारी लेगा?*

*श्री सिसोदिया ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस की जमीन खिसकती नजर आ रहीं है क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरूआत की और सरकारी एजेसी ने इसकी प्रकिृया पर काम किया, हमारे दल ने नहीं किया। लेकिन कांग्रेस में जिस तरह से मंडलम कार्यालय पर फार्म भराऐ जा रहे है, वह वैधानिकता की श्रेणी में नहीं आते है। लाड़ली बहना योजना में जिला पंचायत, जनपद, नगर पालिका के साथ ही जिम्मेदार अधिकारी- कर्मचारियों ने डाटा एकत्र किया और उन्होंने शासन के निर्देशों के तहत, शासन की योजना को लागू करने के लिए शासकीय कार्यालयों में आवेदनों की प्राप्ति की है।*

श्री सिसोदिया ने कहा कि 2018 के चुनाव से ठीक पहले हमने किसानों की कर्ज माफी को लेकर गुलाबी, हरे, पीले फार्म को बटते देखा था, उसका क्या हश्र हुआ? सरकार बनने के बाद वे फार्म किराने की दूकानो पर, पान की दूकान पर, कचोरी समोसे बांधने में दिख रहे थे। आज पूरी कांग्रेस इस बात की भी गारंटी ले कि महिलाओं के इन दस्तावेजों का दुरूपयोग नहीं होगा और होंगा तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं कमलनाथजी अपने उपर लेंगे।

संवेधानिक रूप से शासन की योजनाआंे का नियंत्रण और नेतृत्व शासन करता है, कोई भी संगठन नहीं करता। श्री सिसोदिया ने पूरे प्रदेश की महिलाओं से अपील की है कि वे भ्रम में ना आऐ और अपने जो दस्तावेज है गैर जिम्मेदार लोगों के हाथ में ना जाने दे, क्योंकि बैंक खातों में समग्र आईडी, आधार लिंक और मोबाईल नंबर की आज महत्वपूर्ण साझेदारी हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}