मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
बीजेपी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि गण मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे

********************************
सीतामऊ- नगर परिषद,मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सीतामऊ आगामी कार्यक्रम (सिंचाई योजना कयामपुर) से पूर्व तैयारियों में जुटे नगर परिषद सीतामऊ में नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला,उपाध्यक्ष सुमित रावत, सांसद प्रतिनिधि दीपक राठौर,सभापति विवेक सोनगरा,विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी, अजा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार, नगर भाजपा अध्यक्ष विकास दसेड़ा,महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा, मंडल कोषाध्यक्ष सोनू जैन,पार्षद प्रतिनिधि विजय गिरोठिया, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरडिया, वरिष्ठ प्रकाश लक्षकार, गोपाल सोनी, नवीन जैन भाजपा मंडल पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण कार्यक्रम से पूर्व कार्यो के रूप रेखा में सभी जुटे हुए हैं।