समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 08 मई 2023
============================================
पेसा एक्ट अंतर्गत 336 गांवों में शांति एवं विवाद निवारण समितियां गठित
पुलिस थानों से समितियों को 502 एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई गई
रतलाम 07 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू किए गए पेसा एक्ट के कारण रतलाम जिले की आदिवासी विकासखंडों बाजना तथा सैलाना में ग्राम सभा सशक्त बन गई है। पेसा एक्ट प्रावधान अनुसार बाजना तथा सैलाना के 336 ग्रामों में शांति एवं विवाद निवारण समितियों का गठन किया गया है। पेसा एक्ट के तहत उक्त समितियों को उनके क्षेत्रों में पुलिस थाने में की गई एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराना अनिवार्य है। अब तक पुलिस थानों द्वारा समितियों को 502 एफआईआर कॉपियां उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि पुलिस थाना बाजना से 114 एफआईआर कॉपियां शांति एवं विवाद निवारण समिति को भेजी गई है। इसी प्रकार पुलिस थाना सैलाना द्वारा 80, पुलिस थाना रावटी द्वारा 124, पुलिस थाना सरवन द्वारा 184 एफआईआर कॉपियां संबंधित शांति एवं विवाद निवारण समितियों को प्रेषित की जा चुकी है।
=========================
जिले के एक लाख से अधिक परिवारों को स्वामित्व योजना में
आवासीय अधिकार अभिलेख प्रदान किए गए
रतलाम 07 मई 2023/ शासन की स्वामित्व योजना अंतर्गत रतलाम जिले के 1 लाख 17 हजार 848 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। उक्त परिवारों को योजना अंतर्गत आवासीय अधिकार अभिलेख तैयार कर प्रदान किए गए हैं।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार राज्य के राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से ड्रोन संरक्षण तकनीक का उपयोग करते हुए ग्रामीण आबादी के आवासीय अधिकार अभिलेख तैयार करना है। ग्रामीण भारत के नागरिकों को ऋण एवं अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी संपत्ति को एक व्यक्ति परिसंपत्ति के रूप में प्रयोग करने में सक्षम बनाते हुए उन्हें वित्तीय स्थिरता प्रदान करने में योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है। योजना के तहत ग्रामीण नियोजन हेतु सटीक भूमि अभिलेखों, एमजीआईएस नक्शों का निर्माण किया गया है। संपत्ति कर निर्धारित किया गया है संपत्ति संबंधी विवादों को कम किया गया है।
मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना
इसी प्रकार शासन की एक अन्य महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना अंतर्गत 2101 पात्र परिवारों को जिले में लाभान्वित किया गया है। योजना में भूमिहीन परिवारों को राज्य सरकार की ओर से आवासीय भूखंड दिए जाते हैं।
========================
पीएम तथा सीएम किसान सम्मान निधि से जिले के
1 लाख 70 हजार से अधिक किसान परिवार लाभान्वित
रतलाम 07 मई 2023/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना जिले के किसानों की खेती संबंधी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। योजनाओ के अंतर्गत जिले के 1 लाख 70 हजार 367 पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधियोजना में 6 हजार रूपए प्रति वर्ष के पात्र किसान को तीन किस्तों में प्रदान किए जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पात्र किसान को आर्थिक सहायता के रूप में 4 हजार रूपए दो किस्तों में प्रदान किए जाते हैं। इस प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रत्येक किसान को कुल 10 हज्जार रूपए प्रत्येक वर्ष लाभ मिलता है।
=============================
आगर-जावरा मार्ग पर टोल वसूली 9 मई से प्रारंभ
रतलाम 07 मई 2023/ रतलाम जिले के ताल फंटा के समीप आगर-जावरा मार्ग 70 किलोमीटर के लिए टोल वसूली 9 मई से प्रारंभ होगी। कमर्शियल वाहनों से की जाने वाली टोल वसूली के लिए 9 मई को प्रातः 8:00 बजे से टोल प्लाजा संचालन की अनुमति संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम उज्जैन द्वारा राइमा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को प्रदान की गई है।
एमपीआरडीसी उज्जैन के प्रबंधक श्री अतुल मुले ने बताया कि उक्त मार्ग पर आगामी 31 अगस्त तक की अवधि के लिए प्रति यात्रा निर्धारित दरों के तहत हल्के वाणिज्यिक यान से 85 रूपए, ट्रक से 210 रूपए तथा मल्टी एक्सल ट्रक से 415 रूपए टोल दरें वसूल की जाएगी। उपरोक्त तिथि के पश्चात परिवर्तित दरें वसूल की जाएगी।
==========================
जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 8 मई से
रतलाम 07 मई 2023/ शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में 8 मई से अन्न उत्सव प्रारम्भ होगा। तीन दिवसीय अन्न उत्सव 10 मई तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि वह सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार राशन का प्रदाय सुनिश्चित करें।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 8, 9 तथा 10 मई को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह मई 2023 के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाएगा तथा माह अप्रैल के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। हितग्राहियों से आह्वान किया गया है कि यदि उनके द्वारा ईकेवाईसी एवं मोबाइल सेटिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रूप से करवाने में ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की गई है उसकी सूचना भी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरववाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से श्री चन्द्रमणि मिश्रा महाप्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी को नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन की मानिटरिंग की जाएगी।
========================
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 10 मई से 25 मई तक
रतलाम 07 मई 2023/ राज्य शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन आगामी 10 मई से 25 मई तक किया जाएगा। इस दौरान सभी विभागों जो नागरिक सेवाओं से संबंधित है जैसे राजस्व, नगरीय विकास, आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, ऊर्जा आदि के मैदानी कार्यालय में लंबित आवेदनों का यथासंभव शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज किंतु वर्तमान में लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि अभियान के दौरान किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा, अवकाश स्वीकृति मात्र कलेक्टर द्वारा ही दी जावेगी।
==========================
अपने पक्के मकान में अब सुकून से निवासरत हैं कमलाबाई
रतलाम 07 मई 2023/ हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो जिसमें वह परिवार के साथ खुशी से रह सके। जिले के हजारों ग्रामीणों के पक्के मकान के इस सपने को साकार किया है, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने, इस योजना ने जिले के ग्रामीण अंचल की तस्वीर को बदलकर रख दिया है।
जिले के सैलाना विकासखंड के ग्राम कुम्दारिया की रहने वाली कमलाबाई के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आया है। कभी कच्चे मकान में रहने वाली कमलाबाई अपने परिवार के साथ अब सुकून से पक्के मकान में निवासरत हैं। कमलाबाई कहती हैं कि उसका पूरा जीवन मजदूरी एवं घर की खेती में काम करते हुए बीता है। शादी के बाद जब इस गांव में आई थी तब से अब तक पूरा जीवन ईंट गारे के कच्चे मकान में ही बिताया। परिवार का पूरा जीवन संघर्षमय ही रहा और कभी पक्के मकान के बारे में परिवार नहीं सोच पाया।
कमलाबाई बताती हैं कि पांच वर्ष पूर्व जब प्रधानमंत्री आवास योजना आरम्भ हुई तो पंचायत सचिव और सहायक सचिव ने बताया कि जिनके कच्चे मकान हैं, उन सभी को सरकार पक्का मकान बनाकर देगी। मैंने भी आवेदन कर दिया, कुछ दिनों बाद मेरा नाम सूची में आ गया। घर का कुछ पैसा मिलाकर सरकार की मदद से मैंने अपने सपनों का मकान बनाया। कमलाबाई प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देती हैं।
==========================
पेसा एक्ट के संबंध में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई
रतलाम 06 मई 2023/ जिले के सैलाना तथा बाजना आदिवासी विकासखंडों में पेसा एक्ट के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन द्वारा सैलाना में आयोजित बैठक में की गई। इस दौरान जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल, सहायक आयुक्त श्रीमती पारूल जैन, जनपद सीईओ बाजना सुश्री अल्फिया खान, सीईओ सैलाना श्री गोवर्धन मालवीय उपस्थित थे। बैठक में आगामी कार्य योजना के बारे में भी चर्चा की गई।
=====================
श्री शेखावत ने सर्किट हाउस पर संबल योजना की समीक्षा की
रतलाम 06 मई 2023/ मध्यप्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत ने शनिवार को रतलाम में सर्किट हाउस पर संबल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने योजना के अंतर्गत वितरित की गई अनुग्रह राशि की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री शेखावत का स्वागत अभिनंदन किया गया।