
********************–*——-***
रघुनाथगंज, वेस्ट बंगाल में सीकेएनकेएच फाउंडेशन के ओपन समिति के सदस्य शोभिक चटर्जी,गौरव सिंह और हसीबुल एस.के. तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ा वितरण किया है। चलो कुछ न्यारा करतें हैं।
फाउंडेशन के सदस्य शोभिक ने एक बयान में बताया कि हम लगभग एक सप्ताह से अपने गांव के आसपास क्षेत्रों से घर घर जाकर कपड़ा एकत्रित किये थे। एवं आज लगभग 100 जरूरतमंद लोगो मे कपड़ा वितरण किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के ओपन राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष श्री बबलू कुमार जी ने सदस्यों का सराहना किया।