विकासमंदसौरमंदसौर जिला

मन्दसौर में दो स्थानों पर सीसी कार्यों का हुआ भूमिपूजन

Bhoomipujan of CC works done at two places in Mandsaur

***************************
विधायक श्री सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर हुए अतिथि के रूप में शामिल
मन्दसौर। रविवार को नपा परिषद के द्वारा वार्ड नं. 1 में नाहर सैय्यद दरगाह के पीछे कॉलोनी में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। विधायक श्री सिसौदिया ने अवैध कॉलोनी होने के कारण इसके सीसी कार्य के लिये 10 लाख रू. की राशि प्रदान की थी। कल इसी स्वीकृत कार्य का भूमिपूजन विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीयय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, शा. महाविद्याालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, भजापा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, अजय आसेरी, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार के द्वारा किया गया। इस मौके पर किटयानी में पुरानी पानी की टंकी के आसपास लगभग 14 लाख रू. की लागत से होने वाले सीसी कार्य का भूमिपूजन भी कियागया। रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला का जन्मदिवस होने पर इस मौके पर क्षेत्र के नागरिकों ने उनसे केक भी कटवाया। श्री चावला के अतिरिक्त श्री कन्हैयालाल सोनगरा व श्री केशरीमल जटिया का जन्मदिवस होने पर इन तीनों का सभी जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नपा सभापतिगण निलेश जैन, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती द्यशांतिदेवी दिनेश फरक्या, पार्षदगण श्रीमती भारती पाटीदार, गोवर्धन कुमावत, खेरून बी शेहजाद पटेल, श्रीमती बब्बन गौरी, सुनीता अशोक भावसार, भावना पमनानी, गरिमा हितेन्द्र भाटी, नरेन्द्र बध्ंावार, संजय गोयल, न्याज एहमद, कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, रेखा सोनी ऐरावाला, नंदलाल गुजरिया, आशीष गौड़, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, अंजुमन कमेटी पूर्व सदर भूरे खां मेव, पूर्व नायब सदर मो. खलील खान, भाजपा नेता जितेश पण्ड्या, दलपत डांगी, अरविन्द नवले, संजय जैन किराना, नाहरू मंसूरी, गुड्डू गढ़वाल, विकास बडगोटी, बी.एस. सिसौदिया, बंशी राठौर, विद्या कड़ोतिया, सोनू शेख, मुकेश आचार्य आदि गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सर्वस्पर्शी पार्टी है तथा सभी वर्गों के लिये काम कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने 18 वर्ष के अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल से बिना भेदभाव के सभा धर्मों व वर्गों के नागरिकों के लिये काम किया है तो दूसरी ओर कांग्रेस है जिसने 50 वर्षों में आपके लिये कुछ नहीं किया। भाजपा की नपा परिषदों व जनप्रतिनिधियों के कार्य का ही परिणाम है कि हम अल्पसंख्यक बाहुल्य 3 वार्डों में चुनाव जीते है। आपने इस अवसर पर इस कॉलोनी के लिये और 10 लाख रू. देने की घोषणा की।
भजापा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर की 6 सड़कों के लिये नपा ने 4 करोड़ 80 लाख रू. की राशि के टेण्डर कर लिये है। शीघ्र ही इन सड़कों का काम शुरू हो जायेगा। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिलना चाहिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि जनता ने हमें जो जनसमर्थन दिया है हमारी परिषद उस जनसमर्थन के अनुरूप काम कर रही है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि वार्ड नं. 1 में 22 वर्षों बाद भाजपा जीती है। इस वार्ड में विकास की जो भी अपेक्षाये है हमारी परिषद उन्हें पूर्ण करने में कोई कसर नहीं रखेगी। कार्यक्रम का संचालन जितेश पण्डया ने किया तथा आभार नाहरू मंसूरी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}