विकासमंदसौरमंदसौर जिला
मन्दसौर में दो स्थानों पर सीसी कार्यों का हुआ भूमिपूजन
Bhoomipujan of CC works done at two places in Mandsaur

***************************
विधायक श्री सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर हुए अतिथि के रूप में शामिल
विधायक श्री सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर हुए अतिथि के रूप में शामिल

इस अवसर पर नपा सभापतिगण निलेश जैन, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती द्यशांतिदेवी दिनेश फरक्या, पार्षदगण श्रीमती भारती पाटीदार, गोवर्धन कुमावत, खेरून बी शेहजाद पटेल, श्रीमती बब्बन गौरी, सुनीता अशोक भावसार, भावना पमनानी, गरिमा हितेन्द्र भाटी, नरेन्द्र बध्ंावार, संजय गोयल, न्याज एहमद, कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, रेखा सोनी ऐरावाला, नंदलाल गुजरिया, आशीष गौड़, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, अंजुमन कमेटी पूर्व सदर भूरे खां मेव, पूर्व नायब सदर मो. खलील खान, भाजपा नेता जितेश पण्ड्या, दलपत डांगी, अरविन्द नवले, संजय जैन किराना, नाहरू मंसूरी, गुड्डू गढ़वाल, विकास बडगोटी, बी.एस. सिसौदिया, बंशी राठौर, विद्या कड़ोतिया, सोनू शेख, मुकेश आचार्य आदि गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सर्वस्पर्शी पार्टी है तथा सभी वर्गों के लिये काम कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने 18 वर्ष के अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल से बिना भेदभाव के सभा धर्मों व वर्गों के नागरिकों के लिये काम किया है तो दूसरी ओर कांग्रेस है जिसने 50 वर्षों में आपके लिये कुछ नहीं किया। भाजपा की नपा परिषदों व जनप्रतिनिधियों के कार्य का ही परिणाम है कि हम अल्पसंख्यक बाहुल्य 3 वार्डों में चुनाव जीते है। आपने इस अवसर पर इस कॉलोनी के लिये और 10 लाख रू. देने की घोषणा की।
भजापा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर की 6 सड़कों के लिये नपा ने 4 करोड़ 80 लाख रू. की राशि के टेण्डर कर लिये है। शीघ्र ही इन सड़कों का काम शुरू हो जायेगा। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिलना चाहिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि जनता ने हमें जो जनसमर्थन दिया है हमारी परिषद उस जनसमर्थन के अनुरूप काम कर रही है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि वार्ड नं. 1 में 22 वर्षों बाद भाजपा जीती है। इस वार्ड में विकास की जो भी अपेक्षाये है हमारी परिषद उन्हें पूर्ण करने में कोई कसर नहीं रखेगी। कार्यक्रम का संचालन जितेश पण्डया ने किया तथा आभार नाहरू मंसूरी ने माना।