10 मई से श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन टीलाखेड़ा बालाजी पिपलिया मंडी में
******************
*संस्कार दर्शन*
पिपलिया मंडी।श्री टीलाखेड़ा बालाजी श्री महा शिव पुराण कथा महोत्सव समिति पिपलिया मंडी द्वारा शिव पुराण कथा महोत्सव का आयोजन पंडित श्री बलराजजी शास्त्री के मुखारविंद से 10 मई से 16 मई तक ज्ञानामृत पान कराया जाएगा।
कथा महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री मनोहर काबरा, उपाध्यक्ष पंडित जगदीश व्यास सचिव हरीश गुप्ता कोषाध्यक्ष प्रकाश बंसल सह सचिव जेपी तेलकार कथा राजेश फरकिया शंभू मेंक ने बताया कि पिपलिया पत्रकारिता एवं सामाजिक कल्याण समिति व समस्त धर्म प्रेमी पिपलिया मंडी के तत्वाधान में नगर में श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन प्रथम दिवस 10 मई को प्रातः 10 से स्टेशन बालाजी मंदिर से प्रारंभ होगी। तत्पश्चात कथा का अमृत पान कथा महात्मय व गणगौर कथा, दुसरे दिवस 11 मई को भारत व रूद्राक्ष महिमा तीसरे दिवस12 मई को सती चरित्र चतुर्थ दिवस 13 मई को शिव विवाह पंचम दिवस 14 मई को गणेश जी का जन्मोत्सव छठवें दिवस 15 मई को शिव लीला सातवें दिवस 16 मई को द्वादश ज्योतिर्लिंग कि महिमा का वर्णन श्रवण कराया जाएगा।कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक किया जाएगा। कथा के दौरान अभिमंत्रित रुद्राक्ष का निशुल्क का वितरण भी किया जाएगा। आयोजन में हमारे सम्मानित संरक्षक रामलाल राठौर संयोजक मानसिंह माच्छेपुरिया अध्यक्ष कमल राठौर सहसंयोजक ओम प्रकाश गहलोत सहित सम्मानित सदस्य महानुभाव का सहयोग मार्गदर्शन रहेगा।