विधायक सकलेचा ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात जावद भोपाल के बीच नई सड़क निर्माण प्रस्ताव पर हुई चर्चा

विधायक सकलेचा ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात जावद भोपाल के बीच नई सड़क निर्माण प्रस्ताव पर हुई चर्चा
जावद से भोपाल तक एक नई सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इस संबंध में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की। नयागांव से शुरू होगा प्रस्तावित मार्ग *नयागांव से शुरू होकर यह जावी, झारड़ा, नाहरगढ़, कल्याणपुरा, तितरोद, आगर, सारंगपुर और श्यामपुर होते हुए भोपाल तक जाएगा। इस मार्ग की कुल लंबाई 313 किलोमीटर होगी। वर्तमान में नीमच-मंदसौर-जावरा-उज्जैन-दे वास-भोपाल मार्ग की दूरी 430 किलोमीटर है। नई सड़क बनने से यात्रा का समय 7 घंटे से घटकर 4 घंटे हो जाएगा।* धार्मिक स्थलों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया कि सरकार बजट को देखते हुए 313 किलोमीटर के इस मार्ग को मंजूरी दे सकती है। इस नई सड़क से क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मां बगलामुखी, पशुपतिनाथ, भादवा माता, सुखानंद धाम, मोहनखेड़ा तीर्थ, नागेश्वर तीर्थ और सांवरिया सेठ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। आगरा-मुंबई सड़क से भी होगा कनेक्ट यह मार्ग पांच अंतरराज्यीय मार्गों से जुड़ेगा और आगरा-मुंबई सड़क से भी कनेक्ट होगा। इससे उज्जैन सिंहस्थ के दौरान राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। साथ ही भारी यातायात से राहत मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विधायक सखलेचा के इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव और गृह मंत्री अमित शाह को भी प्रस्ताव भेजा है।