*******************
झारडा ।महंत श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद जी भारती के सानिध्य में श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में श्री न्याय के देवता शनिदेव एवं नवग्रह देवता की प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंड आत्मक रूद्र महायज्ञ के मंगल कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार के दिन नूतन प्रतिमाओं का भव्य नगर भ्रमण कराया गया एवं मातृ शक्तियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई ।
चल समारोह में झारड़ा क्षेत्र के धर्म प्रेमी शामिल हुए जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया गया बैंड बाजे, रथ , धर्म ध्वज आदि आदि धर्म यात्रा की शोभा में वृद्धि कर रहे थे दिनांक 6.05.2023 से प्रारंभ हुआ प्रतिष्ठा एवं यज्ञ महोत्सव दिनांक 11.05. 2023 को श्री शनिदेव एवं नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपूर्ण होगा जानकारी समिति सदस्य कमल सिंह सरावत द्वारा दी गई।