11 मई को मुख्यमंत्री जी कि सभा में अधिक से कार्यकर्ता मतदाता पधारें – मंत्री श्री डंग
********************
सीतामऊ।भारतीय जनता पार्टी की बूथ संकल्प अभियान के तहत बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा ने कार्यक्रम की शुरुवात में महापुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता की तस्वीर पर कर की। बैठक को मण्डल प्रभारी शिवराज सिंह राणा ने संबोधित करते हुए 4,माई से 14 माई तक चलने वाले बूथ विस्तार अभियान की जानकारी दी। बैठक में कार्यकर्ताओं को राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम से मण्डल के कार्यकर्ता में उत्साह का वातावरण होगा।
केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि आगामी 11 मई को आदरणीय मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री जी के सभा का आयोजन कृषि उपज मंडी में होने जा रहा है।सभा को भव्य रूप से सफल करने के लिये सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव से अधिक से अधिक मतदाता कार्यकर्ता पधारे।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में कार्यकर्ता में जोश भर आया सभी मे उत्साह के साथ कार्यकम को सफल करना है 6 जून से बागेश्वर धाम की कथा के लिये अलग अलग मोर्चो से कमिटी के गठन किया जायेगा,
जिला अध्यक्ष नाना लाल अटोलिया ने मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम को सफल करने के लिये तैयार रहने को कहा बूथ जीत चुनाव जीता का नारा दिया,।
मंच पर वरिष्ठ नेता अनिल पाण्डे, विधानसभा सयोजक जितेंद्र सिंह कोटरमाता ,जिला मंत्री सुनीता पालीवाल, वरिष्ठ नेता डॉ राजमल सेठिया नगर पचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला, जनपत पचायत अध्यक्ष रोड मल वर्मा आदि मंचासीन रहें।
बैठक में पार्टी के सभी प्रधाधिकारी मोचो के अध्यक्ष बूथ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आये 61 बूथ से कार्यकर्ता में उत्साह था,मीडिया के कार्यकर्ताओं आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री जितेंद्र बामनिया ने तथा आभार जितेंद्र सिंह तोमर ने माना।कार्यक्रम की जनकारी मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता ने दी।